सुपरस्टार पवन सिंह ने किया सोनू निगम की लेखनी की प्रसंशा,बोले आप है तो फ़िल्म का संदेश लोगो तक पहुँचाना तभी है संभव
किसी भी फ़िल्म को सुपरहिट बनाने में हीरो हीरोइन, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर की अहम भूमिका मानी जाती है,लेकिन सच माने तो हर फिल्म की प्रचार प्रसार लेखनी के दमदार प्रस्तुति पर ही फ़िल्म हिट निर्भर रहता है, क्योकि प्रचार प्रसार के बदौलत ही देश दुनिया मे छा जाती है।