Tarun Mansukhani

ताजा खबर: बॉलीवुड में निर्देशक के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले तरुण मनसुखानी ने साल 2008 में फिल्म 'दोस्ताना' से धमाकेदार शुरुआत की थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और दर्शकों को इसका यूनिक कॉन्सेप्ट भी काफी पसंद आया. लेकिन इस सफलता के बाद उम्मीद थी कि तरुण जल्द ही अगली फिल्म लेकर आएंगे, पर ऐसा नहीं हुआ.

जीवन में आया बड़ा ब्रेक

Housefull 5 director Tarun Mansukhani

हाल ही में तरुण मनसुखानी ने एक इंटरव्यू में अपनी ज़िंदगी के उस कठिन दौर का ज़िक्र किया जिसने उनके करियर को लंबे समय तक प्रभावित किया. उन्होंने बताया कि 'दोस्ताना' के बाद उन्होंने अगली फिल्म 'ड्राइव' साल 2019 में बनाई, यानी लगभग 11 साल बाद. इस लंबे गैप की वजह उनके जीवन में आई व्यक्तिगत समस्याएं रहीं.तरुण ने बताया, “इस दौरान मेरी शादी टूट गई. तलाक के बाद मानसिक और आर्थिक रूप से मैं काफी परेशान रहा. ये वक्त मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था. मैं ऐसी हालत में नहीं था कि कोई फिल्म बना सकूं. जब आपका दिमाग और दिल परेशान हो, तो रचनात्मकता कहीं खो जाती है.”

आर्थिक संकट और खुद से संघर्ष

तरुण ने कहा कि तलाक के बाद उन्हें कर्ज भी चुकाना पड़ा. “मैं नहीं चाहता था कि सिर्फ पैसे कमाने के लिए फिल्म बनाऊं. अगर मैं ऐसा करता, तो सेट पर दिल से काम नहीं कर पाता. ऐसा लगता मानो डर से फिल्म बना रहा हूं. मैंने ठान लिया था कि जब तक खुद को संभाल न लूं, तब तक निर्देशन नहीं करूंगा.”तरुण ने 2014 में अपनी पत्नी तरुणा से तलाक लिया था. शादी के नौ साल बाद यह रिश्ता टूट गया, जिसने उन्हें भावनात्मक रूप से बुरी तरह झकझोर दिया.

'हाउसफुल 5' के साथ दमदार वापसी

Housefull 5 director Tarun Mansukhani

लंबे संघर्ष और खुद को मजबूत बनाने के बाद तरुण ने 'हाउसफुल 5' के निर्देशन के साथ बॉलीवुड में जोरदार वापसी की है. यह फिल्म बड़े बजट में बनी है और इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी सहित कई सितारे हैं. फिल्म ने शुरुआती 10 दिनों में 154.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, हालांकि इसका बजट 225 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, इसलिए फिल्म को हिट होने के लिए थोड़ा और वक्त लग सकता है

Read More

Aamir Khan breaks silence on ‘love jihad’ : लव जिहाद के आरोपों पर आमिर खान की चुप्पी टूटी: बोले- मेरी बहनें और बेटी हिंदू से..'

Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के मौत से पहले की आखिरी तस्वीर आई सामने

Imtiaz Ali Birthday:रियल लाइफ में अधूरी प्रेम कहानी, रील लाइफ में अमर मोहब्बत – इम्तियाज़ अली की कहानी

Mithun Chakraborty Birthday: एक नाम, कई कहानियां... जानिए उनके जीवन के दिलचस्प पल

Advertisment