The Attacks of 26/11
ताजा खबर: हर साल 21 मई को भारत में ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ लोगों को जागरूक करना और शांति, एकता व भाईचारे का संदेश फैलाना होता है. भारतीय सिनेमा, विशेषकर बॉलीवुड, ने भी आतंकवाद जैसे संवेदनशील विषय पर कई गंभीर, प्रभावशाली और जागरूकता फैलाने वाली फिल्में बनाई हैं. इन फिल्मों ने आतंकवाद के पीछे की सोच, उसके प्रभाव और उससे लड़ने वाले नायकों की कहानियों को बड़ी सजीवता से दर्शकों तक पहुँचाया है.
1. Mission Kashmir (2000)
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन, संजय दत्त, प्रीति जिंटा और जैकी श्रॉफ ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं. यह फिल्म एक अनाथ कश्मीरी लड़के की कहानी है जो अपने परिवार की मौत का बदला लेने के लिए आतंकवाद की राह पर चल पड़ता है. फिल्म आतंकवाद की जड़ों, उसके मनोविज्ञान और इसके सामाजिक प्रभाव को बारीकी से दर्शाती है.
2.The Attacks of 26/11 (2013)
राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2008 के मुंबई आतंकी हमलों पर आधारित है. इसमें आतंकियों द्वारा किए गए निर्मम हमलों को बड़े ही यथार्थवादी तरीके से दर्शाया गया है. अजमल कसाब के किरदार और मुंबई पुलिस की प्रतिक्रिया इस फिल्म की खासियत रही. फिल्म ने देश को हिला देने वाली उस रात की भयावहता को पर्दे पर उतारा.
3. Article 370 (2024)
हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म में यामी गौतम ने एक खुफिया एजेंट की भूमिका निभाई है. फिल्म में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद और राजनीतिक तनाव की स्थिति को दिखाया गया है. यह फिल्म दर्शकों को न सिर्फ सस्पेंस में रखती है, बल्कि एक संवेदनशील राजनीतिक मुद्दे को भी जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत करती है.
4. Dil Se (1998)
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक रोमांटिक पृष्ठभूमि में आतंकवाद की कहानी को जोड़ती है. शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की अदाकारी और ए.आर. रहमान का संगीत इस फिल्म की जान है. फिल्म एक पत्रकार और एक रहस्यमयी महिला के प्रेम के माध्यम से आतंकवाद की मानसिकता को समझने की कोशिश करती है.
5. Uri: The Surgical Strike (2019)
विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम करती है. फिल्म में साल 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक को दर्शाया गया है. “How’s the Josh?” जैसे डायलॉग ने इसे घर-घर तक लोकप्रिय बना दिया. फिल्म ने न केवल लोगों को देशभक्ति से भर दिया बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति को भी दिखाया.
Read More
pratibha ranta का ग्लैमरस फोटोशूट वायरल, स्ट्रैपलेस ड्रेस में मचाया कहर
Randeep Hooda बनाएंगे ‘operation khukri ’ पर फिल्म, निभाएंगे मेजर जनरल पुनिया का दमदार किरदार