Trishala Dutt News

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. यह पोस्ट भले ही किसी का नाम लिए बिना लिखा गया हो, लेकिन इसमें झलकती पीड़ा और भावनाओं ने इसे बेहद चर्चित बना दिया है.

इंस्टाग्राम स्टोरी में छलका दर्द

sanjay dutt daughter

त्रिशाला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा: "हर वह इंसान, जिसके साथ आपका खून का रिश्ता है, जरूरी नहीं कि वह आपकी जिंदगी में जगह पाने के लायक हो. कई बार सबसे ज्यादा थकाने वाले, उपेक्षा करने वाले और निराश करने वाले लोग ‘परिवार’ के नाम पर सामने आते हैं. आप अपनी शांति की रक्षा करने के हकदार हैं. आप चाहें तो कम संपर्क रखें या बिल्कुल भी संपर्क न रखें. आपकी मानसिक सेहत परिवार की छवि बनाए रखने से ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योंकि ‘परिवार’ का मतलब यह नहीं कि आपको अपमान, दबाव या अपराधबोध झेलना ही पड़े."

Sanjay Dutt's Daughter, Trishala Dutt

उन्होंने आगे लिखा:"जब एक पैरेंट्स इस बात की ज्यादा परवाह करें कि परिवार दुनिया के सामने कैसा दिख रहा है, बजाय इसके कि परिवार के साथ जीना कैसा महसूस होता है, तब यह एक बड़ी समस्या है."यह पोस्ट साफ तौर पर इस ओर इशारा करता है कि त्रिशाला अपने पारिवारिक रिश्तों से जूझ रही हैं और उन्हें बार-बार ठेस पहुंच रही है.

अटकलों का दौर शुरू

Sanjay Dutt's Daughter Trishala Dutt's

त्रिशाला ने यह नहीं बताया कि उनका यह पोस्ट किसके लिए है, लेकिन समय और संदर्भ को देखते हुए सोशल मीडिया पर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने पिता संजय दत्त के जन्मदिन पर बेहद प्यार भरा मैसेज शेयर किया था: “आपसे हर दिन और ज्यादा प्यार होता है.”

संजय दत्त का बयान और त्रिशाला की प्रतिक्रिया

What Sanjay Dutt Shared

संजय दत्त ने कई साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी बेटी को फिल्मों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करेंगे. उनका कहना था कि दत्त परिवार की परंपरा में बेटियों को फिल्मों में लाने का रिवाज नहीं रहा. उन्होंने कहा था:"मैं अपनी बेटी को फिल्मों में नहीं लाना चाहता. यह हमारे परिवार में कभी नहीं हुआ. वह फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई कर रही है, जो एक बेहतरीन करियर है."इस पर त्रिशाला ने अपनी राय रखते हुए कहा था:"आखिरकार फैसला मेरा होगा. मैं वही करूंगी जो मुझे सही लगेगा और जिसमें मुझे खुशी मिलेगी."

Sanjay Dutt's daughter Trishala Dutt

त्रिशाला दत्त, संजय दत्त की पहली पत्नी और अभिनेत्री ऋचा शर्मा की बेटी हैं. ऋचा का निधन 1996 में ब्रेन कैंसर के कारण हो गया था. तब से त्रिशाला अमेरिका में अपनी नानी के साथ पली-बढ़ी और वहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने फॉरेंसिक साइंस में डिग्री हासिल की है.

FAQ

प्र.1: त्रिशाला दत्त कौन हैं?
 त्रिशाला दत्त मशहूर अभिनेता संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी अभिनेत्री रिचा शर्मा की बेटी हैं. वह एक साइकोथैरेपिस्ट (Psychotherapist) हैं और न्यूयॉर्क, अमेरिका में रहती हैं.

प्र.2: त्रिशाला दत्त की उम्र कितनी है?
 त्रिशाला का जन्म 1988 में हुआ था और उनकी उम्र लगभग 37 साल (2025 तक) है.

प्र.3: त्रिशाला दत्त का पूरा नाम क्या है?
उनका नाम त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) है.

प्र.4: त्रिशाला दत्त के माता-पिता कौन हैं?
पिता – संजय दत्त (अभिनेता)
 माँ – रिचा शर्मा (अभिनेत्री, जिनका 1996 में कैंसर से निधन हो गया).

प्र.5: त्रिशाला दत्त के भाई-बहन कौन हैं?
 उनके सौतेले भाई-बहन हैं:

  • शाहरान दत्त (पिता संजय दत्त और मां मान्यता दत्त के बेटे)

  • इकरा दत्त (पिता संजय दत्त और मां मान्यता दत्त की बेटी)

प्र.6: त्रिशाला दत्त का पेशा क्या है?
 वह साइकोथैरेपिस्ट हैं और अमेरिका में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी काउंसलिंग और थेरेपी सेशन करती हैं.

प्र.7: क्या त्रिशाला दत्त फिल्मों में काम करती हैं?
नहीं, संजय दत्त ने खुद कहा था कि वे नहीं चाहते कि उनकी बेटी फिल्मों में आए. त्रिशाला भी बॉलीवुड से दूर रहकर अपना करियर विदेश में बना रही हैं.

प्र.8: त्रिशाला दत्त की पढ़ाई कहाँ हुई है?
 उन्होंने लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क से क्रिमिनल लॉ और जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस से पढ़ाई की है. बाद में उन्होंने साइकोथैरेपी में डिग्री ली.

प्र.9: त्रिशाला दत्त की शादी हुई है क्या?
नहीं, वह अविवाहित (Unmarried) हैं. लेकिन उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर अपने निजी जीवन और रिश्तों को लेकर पोस्ट साझा किए हैं.

प्र.10: क्या त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं?
 हाँ, वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने विचार, थॉट्स, फैशन वर्क और पर्सनल लाइफ के बारे में पोस्ट करती रहती हैं.

Read More

Anu Malik Talk About Amaal Mallik: परिवारिक विवाद पर अनु मलिक का बयान "अमाल- अरमान हमारी....."

Soha Ali Khan Photo: सोहा अली खान का रॉयल लुक वायरल, ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में दिखीं बेमिसाल खूबसूरती

Farhan Akhtar Uttarakhand flood survivors: बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए फरहान अख्तर बने सहारा, भेजे 50 मोबाइल फोन?

Dhanashree Verma Rise And Fall: Bigg Boss के बाद आ रहा है एक और नया रिएलिटी शो, Yuzvendra की एक्स-वाईफ धनश्री होंगी हिस्सा?

Advertisment