अली गोनी और जैस्मिन भसीन का सांग Tu bhi Sataya Jayega 27 अप्रैल को होगा रिलीज
बिग बॉस 14 फेम अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक बार फिर से एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। इस सांग का नाम है- “Tu bhi Sataya Jayega“ जिसका पोस्टर आउट हो चुका है। टाइटल सुनकर तो ऐसा लग रहा है कि ये एक सेड सांग होगा जिसके सिंगर और कम्पोजर विशाल मिश्रा है