9 साल बाद टूटी शादी, वैवाहिक बंधनों से आजाद हुई जूही परमार
हाल ही में एक और टीवी स्टार्स कपल का तलाक हो गया। ये कपल है शो कुमकुम फेम जूही परमार और सचिन श्रॉफ। जूही और सचिन ने 2009 में शादी की थी। लेकिन 2017 में दोनों ने बांद्रा कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी। इसके बाद दोनों पिछले एक साल से अलग रहे थे। दोनों की एक