क्या Varun Tej-Lavanya Tripathi की शादी ओटीटी पर होगी स्ट्रीम? कपल की ओर से आया ये बयान
इटली के टस्कनी में वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) की खूबसूरत शादी कई दिनों से शहर में सुर्खियां ने बनी हुई है. हाल ही में यह अनुमान लगाया गया था कि जोड़े की शादी की फिल्म के अधिकार नेटफ्लिक्स को 8 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं.