विक्की कौशल भी बन गए किसी के फैन
अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुले तौर पर स्वीकार किया कि वह शिद्दत के टाइटल ट्रैक 'तुझको बना दूं अपना खुदा' गाने के दीवाने हैं। ऐसे में अब अगर इस गीत के गायक मनन भारद्वाज से पूछें, 'कैसा है जोश?' उसका उत्तर निस्संदेह होगा, 'हाई सर!'