Vijay Varma news
ताजा खबर: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा इन दिनों एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को चौंका दिया था. दोनों ने 2023 में साथ में वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 में काम किया था और यहीं से उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं. कई महीनों तक दोनों के अफेयर की चर्चाएं रही थीं. हालांकि, मार्च 2025 में दोनों के रास्ते अलग हो गए.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
अब विजय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों को एक कैफे के बाहर हंसते-मुस्कुराते और गले मिलते देखा जा सकता है. इसके बाद दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए. इस वीडियो के सामने आते ही फैंस के बीच हलचल मच गई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के बीच कुछ खास चल रहा है.वीडियो पर फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ की है तो कुछ यूजर्स ने कहा है कि हो सकता है ये दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हों. हालांकि अब तक विजय और फातिमा में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.
इस फिल्म में कर रहे हैं काम
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Vijay-Verma-406625.jpg)
खास बात यह है कि विजय और फातिमा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुस्ताख इश्क की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन विभु पुरी कर रहे हैं और फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. माना जा रहा है कि शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई है.विजय वर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंने गली बॉय, डार्लिंग्स और मोनिका ओ माय डार्लिंग जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वहीं, फातिमा सना शेख ने दंगल और लूडो जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है. दोनों अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं और इस वजह से उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर भी दर्शकों में उत्सुकता बनी रहती है.
/mayapuri/media/post_attachments/styles/webp/s3/article_images/2025/06/24/vijay-varma-fatima-sana-dating.jpg-614869.webp?itok=9wktP0OI)
तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा की पर्सनल लाइफ पर फैंस की नजर बनी हुई है. तमन्ना और विजय ने कभी अपने ब्रेकअप की वजहों पर खुलकर बात नहीं की. लेकिन अब विजय का फातिमा के साथ दिखना और वायरल वीडियो से बढ़ी चर्चाओं ने एक बार फिर उनकी लव लाइफ को चर्चा में ला दिया है.अब देखना होगा कि क्या विजय वर्मा और फातिमा सना शेख अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान देते हैं या ये केवल एक गहरी दोस्ती तक ही सीमित है. फिलहाल दोनों के फैंस उनके नए प्रोजेक्ट और इस नए रिश्ते की अटकलों को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं
Read More
Karishma Kapoor Birthday:ब्लॉकबस्टर क्वीन से तलाकशुदा जिंदगी तक का सफर
Avneet Kaur Photo:समुद्र किनारे अवनीत कौर ने बिखेरा जलवा, फैंस बोले- स्टाइल क्वीन
/mayapuri/media/media_files/2025/06/25/vijay-varma-dating-fatima-sana-shaikh-is-vijay-dating-this-actress-speculations-increased-after-the-breakup-of-his-relationship-with-tamannaah-bhatia-2025-06-25-12-30-55.jpg)