जी टीवी के सीरियल 'इश्क सुभान अल्लाह' की टीम ने 100 एपिसोड पूरे होने पर मनाया जश्न
क्रिएटिव ऑय लिमिटेड के धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर, सुनील गुप्ता का धारावाहिक ‘इश्क सुभान अल्लाह’ जो ज़ी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित होता है, इस सीरियल ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं । 100 एपिसोड पूरे होने की ख़ुशी में सेट पर एक बड़ा केक काटा गया