/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/jane-anjane-hum-mile-2025-12-08-10-58-14.jpg)
ज़ी टीवी का ‘जाने अनजाने हम मिले’ अपनी तेज़ रफ्तार कहानी और दिल छू लेने वाले मोड़ की वजह से लगातार दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। भरत अहलावत और आयुषी खुराना द्वारा निभाए जा रहे राघव और रीत के किरदारों ने शुरुआत से ही देखने वालों को जोड़े रखा है। अब शो एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच रहा है जहां पुराने समय के छुपे हुए सच, जो रीत, राघव और बुआ जी से जुड़े हैं, पहली बार सामने आएंगे। ये खुलासे कहानी में ऐसा मोड़ लाएंगे कि अगले कुछ एपिसोड्स में हाई-वोल्टेज और बेहद दिलचस्प ड्रामा होगा। (Jaanen Anjaane Hum Mile Zee TV)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNTY4YTJhYzgtM2Q5OC00ZTMyLTljY2YtYTNhYjAxOGM5NzRlXkEyXkFqcGdeQXRyYW5zY29kZS13b3JrZmxvdw@@._V1_-961571.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/jaanen-anjaane-hum-mile-zee-tv-2025-12-08-10-53-16.jpeg)
इसी उथल-पुथल के बीच, आयुषी खुराना की ज़िंदगी में एक ऐसा खूबसूरत इत्तेफाक दोबारा हो रहा है जिसे सुनकर हर कोई मुस्कुरा देगा। पिछले साल 6 दिसंबर 2024 को उनकी असल ज़िंदगी में शादी हुई थी। मज़ेदार बात ये कि लगभग एक हफ्ते बाद ही उनकी ऑन-स्क्रीन शादी भी शूट की गई - जिससे रील और रियल की लाइनें जैसे आपस में मिल गईं। और अब, जब 6 दिसंबर 2025 को वो अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रही हैं, उसी वक्त शो में फिर से उनकी शादी का सीक्वेंस शूट हो रहा है। मतलब रियल–रील की ये अनोखी जुगलबंदी फिर लौट आई है, जैसे कहानी खुद उनसे दोबारा ताल मिलाने आ गई हो। (Raghav and Reet story twists)
/mayapuri/media/post_attachments/ph-big/2024/12/ayushi-khurana-marries-actor-suraj-kakkar-in-a-beautiful-ceremony1733985704_3-943044.jpg)
आयुषी ने बताया, "जाने अनजाने हम मिले में मेरी रील शादी और रियल शादी का यूं दो बार एक ही समय पर आ जाना बड़ा खूबसूरत इत्तेफाक है। पिछले साल 6 दिसंबर 2024 को मेरी असल शादी हुई थी और कुछ ही दिनों बाद रीत की शादी शूट की गई। अब जब मैं अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मना रही हूं, उसी समय फिर से शादी वाला ट्रैक शूट हो रहा है। यह पूरा अनुभव उन कीमती पलों को दोबारा जीने जैसा लगता है।" (Zee TV high-voltage drama episodes)
![]()
Also Read: Birthday Dharmendra: शोले के वीरू को उनके 89 वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं
आने वाले ट्विस्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "दर्शकों के लिए यह ट्रैक बेहद खास होने वाला है। जिन रहस्यों का इंतजार लंबे समय से था, वे अब सामने आएंगे। रीत और राघव की शादी के साथ जो जबर्दस्त ड्रामा उभरेगा, वो सबको चौंका देगा। इन सीन्स को शूट करना चुनौती और एहसास, दोनों का मिला-जुला अनुभव था। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे इस कहानी के इन मजबूत पलों को दर्शकों तक पहुंचाने का मौका मिल रहा है।" (Emotional moments in Jaanen Anjaane Hum Mile)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/1068660460_ayushi-khurana-suraj-kakkar-2_202412-2025-12-08-10-57-00.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ph-big/2024/12/ayushi-khurana-marries-actor-suraj-kakkar-in-a-beautiful-ceremony1733985702_0-676625.jpg)
अब सच सामने आएंगे, झूठ से पर्दा हटेगा और कहानी सबसे ज्यादा चौंका देने वाले मोड़ पर होगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)