Advertisment

Jaane Anjaane Hum Mile में Ayushi Khurana और Bharat Ahlawwat ने दोहराया ‘Aashiqui’ का क्लासिक जादू

ज़ी टीवी का शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ अपनी नई और दिल छू लेने वाली लव स्टोरी से दर्शकों का दिल जीत रहा है. यह शो प्यार, जज़्बातों और रिश्तों का खूबसूरत सफर दिखाता है...

New Update
Jaane Anjaane Hum Mile में Ayushi Khurana और Bharat Ahlawwat ने दोहराया ‘Aashiqui’ का क्लासिक जादू
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ज़ी टीवी का शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ अपनी नई और दिल छू लेने वाली लव स्टोरी से दर्शकों का दिल जीत रहा है. यह शो प्यार, जज़्बातों और रिश्तों का खूबसूरत सफर दिखाता है, जो रोमांस पसंद करने वालों के लिए एकदम परफेक्ट है. आने वाले एपिसोड्स में रोमांस का एहसास गहरा होने वाला है, जब रीत (आयुषी खुराना) और राघव (भरत अहलावत) बॉलीवुड की एक प्यारी याद को फिर से ताज़ा करेंगे. दोनों मिलकर उस आइकॉनिक ‘आशिकी’ मोमेंट को रीक्रिएट करेंगे, जिसमें हीरोइन बारिश में भीगने से बचने के लिए हीरो की जैकेट के नीचे आ जाती है. यह सीन बरसों से रोमांस का सिंबल रहा है, और ‘जाने अनजाने हम मिले’ में इसे दोबारा देखना दर्शकों के लिए एक खूबसूरत याद बन जाएगा.

Aayushi Khurana and Bharat Ahlawat recreate the classic magic of Aashiqui in Jaane Anjaane Hum Mile

Aayushi Khurana and Bharat Ahlawat recreate the classic magic of Aashiqui in Jaane Anjaane Hum Mile

Aayushi Khurana and Bharat Ahlawat recreate the classic magic of Aashiqui in Jaane Anjaane Hum Mile

Aayushi Khurana and Bharat Ahlawat recreate the classic magic of Aashiqui in Jaane Anjaane Hum Mile

Aayushi Khurana and Bharat Ahlawat recreate the classic magic of Aashiqui in Jaane Anjaane Hum Mile

Aayushi Khurana and Bharat Ahlawat recreate the classic magic of Aashiqui in Jaane Anjaane Hum Mile

ख्वाबों जैसे इस सीन को शूट करना आसान नहीं था! लगातार चलती नकली बारिश, फिसलन भरी ज़मीन और कई बार रीटेक करने की वजह से शूटिंग काफी मुश्किल हो गई थी. बर्फ जैसे ठंडे पानी और घंटों की शूटिंग के बावजूद आयुषी और भारत ने पूरे दिल से इस सीन को निभाया. उन्होंने अपने किरदारों के गहराते रिश्ते को इतनी शिद्दत से पर्दे पर उतारा कि यह शो के सबसे यादगार पलों में से एक बन गया. 

Ayushi Khurana believes that Star Bharat show ‘Ajooni’ will reach its pinnacle after an amazing outdoor shoot

आयुषी ने कहा, “इस सीन को शूट करना एक अलग ही एहसास था! ‘आशिकी मोमेंट’ तो अपने आप में आइकॉनिक है, और इसे अपने इमोशन्स और केमिस्ट्री के साथ निभाना बेहद खास था. रीत और राघव की कहानी अब एक नया मोड़ ले रही है, और यह सीन उनके अनकहे जज़्बातों को बखूबी दिखाता है. हां, बारिश में शूटिंग करना आसान नहीं था! पानी बहुत ठंडा था और बार-बार रीटेक करने पड़े, लेकिन बीच-बीच में ठंड से कांपते हुए हंसना भी बड़ा मज़ेदार था!”

ग

भरत ने कहा, “इस सीन में सिर्फ रोमांस ही नहीं, बल्कि अनकहे जज़्बात भी हैं. मुझे याद है, बचपन में जब मैंने पहली बार ‘आशिकी’ देखी थी, तो इस सीन ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया था. तब से ही मैंने सोचा था कि काश कभी मुझे भी ऐसा कुछ करने का मौका मिले! और आज यह सपना सच हो गया. बारिश, म्यूज़िक और इमोशन्स ने इस सीन में जादू भर दिया. हम इस पल में पूरी तरह डूब गए थे, और मुझे यकीन है कि स्क्रीन पर भी यह एहसास साफ नज़र आएगा. कभी-कभी कुछ कहने के लिए हमें शब्दों की जरूरत नहीं होती - बस बारिश और खामोशी ही कहानी कह जाती है. उम्मीद है, दर्शकों को भी वही जादू महसूस होगा, जो हमने शूटिंग के दौरान किया!”

जैसे-जैसे रीत और राघव की प्रेम कहानी आगे बढ़ेगी, यह सीन ‘जाने अनजाने हम मिले’ के सबसे यादगार पलों में से एक बन जाएगा. रीत और राघव की लव स्टोरी में आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए ‘जाने अनजाने हम मिले’ हर रात 9:30 बजे, सिर्फ़ ज़ी टीवी पर!

Read More

Ground Zero Teaser: कश्मीर में शांति लाने के मिशन को पूरा कर पाएंगे Emraan Hashmi, एक्टर ने पूछा- 'सिर्फ जमीन हमारी है या लोग भी'

Raid 2 Teaser Out: आईआरएस अमय पटनायक की रेड से बचने में कामयाब हो पाएंगे Riteish Deshmukh

Kesari Chapter 2: Akshay Kumarकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 से Ananya Panday का फर्स्ट लुक आउट, वकील की भूमिका में नजर आएंगी एक्ट्रेस

'Pati Patni Aur Woh 2' में साथ में नजर आएंगे Kartik Aaryan और Rasha Thadani, इस एक्ट्रेस को किया रिप्लेस

Tags : Jaane Anjaane Hum Mile | Jaane Anjaane Hum Mile latest episode | Jaane Anjaane Hum Mile new episode | Jaane Anjaane Hum Mile today episode | Jaane Anjaane Hum Mile upcoming episode | Jaane Anjaane Hum Mile upcoming twist | Jaane Anjane Hum Mile 1st episode | Jaane Anjane Hum Mile Full episode | Jaane Anjane Hum Mile latest episode | Ayushi Khurana | Bharat Ahlawwat

Advertisment
Latest Stories