Advertisment

Apra Mehta Makes a Powerful Entry: प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी में निभाएंगी राजश्री बुआ का किरदार

सन नियो के लोकप्रिय शो प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी में वरिष्ठ अभिनेत्री अपरा मेहता की दमदार एंट्री राजश्री बुआ के रूप में हुई है, जहां परंपरा, संस्कार और ठाकुर परिवार की मर्यादा को दर्शाता उनका सशक्त किरदार प्रोमो में खास आकर्षण बनकर उभरता है।......

author-image
By Shilpa Nalamwar
New Update
Apra Mehta makes a powerful entry (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ठाकुर परिवार में एक बार फिर परंपराओं की गूंज सुनाई देने वाली है। सन नियो के लोकप्रिय शो प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी में अब एक सशक्त और प्रभावशाली किरदार की एंट्री हो चुकी है। जानी-मानी और वरिष्ठ अभिनेत्री अपरा मेहता शो में राजश्री बुआ की भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में जारी प्रोमो में बुआ सा (अपरा मेहता द्वारा निभाया गया किरदार) को पूजा-पाठ में लीन देखा गया, जहां उनके सिर पर सलीके से ओढ़ी गई चुनरी सिर्फ एक परिधान नहीं, बल्कि घर की इज़्ज़त और बड़ों के मान-सम्मान का प्रतीक बनकर उभरती है। वहीं उनके लिए परंपराएं और संस्कार किसी भी आधुनिक सोच और शिक्षा से कहीं ऊपर हैं और यही विश्वास ठाकुर परिवार की पहचान और मर्यादा को परिभाषित करता है।

Advertisment

Prathaon Ki Odhe Chunri Beendani

शो से जुड़ने के अपने फैसले पर बात करते हुए अभिनेत्री अपरा मेहता बताती हैं, “मैंने अब तक लगभग पैंतीस डेली शोज़ में काम किया है और शायद ही कोई टीवी चैनल बचा हो, जहां मैंने काम न किया हो, इसमें कुछ ऐसे चैनल भी हैं जो अब अस्तित्व में नहीं हैं। लेकिन सन नियो एकमात्र ऐसा चैनल था, जिसके साथ मैंने पहले कभी काम नहीं किया था। उस वक्त मुझे कई डेली शोज़ के ऑफर्स मिल रहे थे, लेकिन 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' की कहानी और अपने किरदार के बारे में सुनते ही मुझे एहसास हुआ कि यही वो शो है, जिसे मैं करना चाहती हूं। छह महीने के ब्रेक के बाद मैंने फिर से डेली शो में वापसी की और सबसे खास बात यह है कि मैं पहली बार राजस्थानी परिधान पहन रही हूं, जिसे पहनकर मुझे बेहद खुशी मिल रही है।” (Prathaon Ki Odhe Chunri Beendani new entry)

Prathaon Ki Odhe Chunri Beendani

अपने किरदार के बारे में बताते हुए वह आगे कहती हैं, “मैं शो में बुआ का किरदार निभा रही हूं, जो परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य और मुखिया हैं। उनका व्यक्तित्व ऐसा है कि लोग अपने आप ही उनका सम्मान करते हैं। वह परंपराओं, रीति-रिवाजों और संस्कारों को मानती हैं और आधुनिक सोच के खिलाफ हैं। उनका मानना है कि परिवार को जोड़े रखने का एकमात्र रास्ता सदियों पुरानी परंपराओं का पालन करना है। उनकी सोच पूरी तरह पारंपरिक है। हालांकि, वह किसी भी तरह से नेगेटिव नहीं हैं। बस उनका विश्वास है कि जो हमेशा से चलता आया है, वही सही है। बदलाव और आज की सोच को स्वीकार करना उनके लिए आसान नहीं है।” (Apara Mehta Rajshri Bua character)

Apara Mehta - News - IMDb

वहीं, अपनी निजी सोच साझा करते हुए अपरा मेहता कहती हैं, “अगर मेरी व्यक्तिगत राय पूछें, तो मेरी सोच पूरी तरह आधुनिक है। हम 21वीं सदी के 25 साल पूरे कर चुके हैं और अब समय आ गया है कि पुरानी और बेकार हो चुकी व्यवस्थाओं को पीछे छोड़ दिया जाए। महिलाओं को स्वतंत्रता, शिक्षा, हुनर और आत्मनिर्भरता मिलनी चाहिए। उन्हें अपने पैरों पर मजबूती से खड़े होने का हर अवसर मिलना चाहिए।” (Sun Neo TV show Beendani update)

प्रोमो के अंत में जब राजश्री बुआ अपने परिवार की ओर देख मुस्कुराती हैं और यह कहती हैं कि ठाकुर परिवार की पहचान और सम्मान परंपराओं से ही जुड़ी है, तो साफ हो जाता है कि अब वह यह सुनिश्चित करेंगी कि हर रस्म और रीति निभाई जाए। उनकी एंट्री के साथ ही 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' शो में परंपरा और आधुनिक सोच के बीच एक दिलचस्प टकराव देखने को मिलेगा। (Apara Mehta traditional role television)

देखना न भूलें 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी', हर रोज़ रात 9:00 बजे, सिर्फ सन नियो पर। (*Beendani Sun Neo show promo details)

Also Read: Pranav and Juhi's की ग्रैंड शादी: सोनू सूद, अरबाज़ और सिलेब्रिटीज़ के साथ उदयपुर में धूम

FAQ

Q1. ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ किस चैनल पर प्रसारित होता है?

यह लोकप्रिय शो सन नियो (Sun Neo) चैनल पर प्रसारित होता है।

Q2. शो में अपरा मेहता किस भूमिका में नजर आएंगी?

अपरा मेहता शो में राजश्री बुआ के सशक्त और प्रभावशाली किरदार में दिखाई देंगी।

Q3. राजश्री बुआ का किरदार किस बात का प्रतीक है?

उनका किरदार परंपरा, संस्कार, घर की इज़्ज़त और बड़ों के मान-सम्मान का प्रतीक है।

Q4. शो के प्रोमो में क्या खास दिखाया गया है?

प्रोमो में राजश्री बुआ को पूजा-पाठ में लीन दिखाया गया है, जहां उनकी ओढ़ी चुनरी पारिवारिक मर्यादा और परंपराओं का प्रतीक बनकर उभरती है।

Q5. ठाकुर परिवार की पहचान किस आधार पर दिखाई गई है?

ठाकुर परिवार की पहचान मजबूत परंपराओं, संस्कारों और सामाजिक मर्यादाओं पर आधारित दिखाई गई है।

Also Read: फ़िल्म हैप्पी न्यू ईयर (2014): हर new year की फेवरेट फ़िल्म

mrunal thakur family | Indian Television 2025 not present in content

#apara mehta #mrunal thakur family #Indian Television 2025 #Prathaon Ki Odhe Chunri Beendani #Rajshri Bua #Sun Neo TV Show
Advertisment
Latest Stories