Advertisment

प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति: बिल्कुल अलग अवतार में दिखे शिव-शक्ति

ज़ी टीवी के शो ‘प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति’ ने अपनी दिलचस्प कहानी और शिव (अर्जुन बिजलानी) और शक्ति (निक्की शर्मा) की शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से सबको बांध लिया है। इस हफ्ते के एपिसोड्स में शिव और शक्ति ऐसे लुक्स...

New Update
r
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ज़ी टीवी के शो ‘प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति’ ने अपनी दिलचस्प कहानी और शिव (अर्जुन बिजलानी) और शक्ति (निक्की शर्मा) की शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से सबको बांध लिया है। इस हफ्ते के एपिसोड्स में शिव और शक्ति ऐसे लुक्स में नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको यकीन ही नही होगा कि वे वाकई शिव-शक्ति हैं! जी हां! ये दोनों अपने बिल्कुल नए अवतारों में पहचान ही नहीं आ रहे हैं।

क

ग

शक्ति घाघरा-चोली पहनी नजर आ रही हैं, जहां उनके बालों में चोटी, माथे पर लाल बिंदी, उभरे हुए नकली दांत और चेहरे पर बड़ा-सा चश्मा नजर आ रहा है। दूसरी ओर, शिव भगवा रंग का धोती-कुर्ता पहने पंडित के लुक में हैं, जिसमें उन्होंने लंबी दाढ़ी, और एक पगड़ी भी पहनी है। शिव और शक्ति के अपने किरदारों के ओरिजिनल लुक से अलग, अर्जुन और निक्की जैसे ही इस सीन के लिए अपने इस विचित्र लुक में सामने आए तो उन्हें देखकर सब हैरान रह गए।

Nikki Sharma a.k.a Shakti from Pyaar Ka Pehla Adhyaya ShivShakti

निक्की ने कहा,

‘‘इस सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए मुझे बहुत बढ़िया अनुभव हुआ। ये लुक पूरी तरह अलग है और मैंने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं आजमाया था। इस लुक में शक्ति की पहचान छिपाने के लिए बहुत-से एलिमेंट्स शामिल किए गए। मैंने इसमें उभरे हुए नकली दांत लगाए हैं और मेरी भौंहें भी अलग रखी गई हैं। इसके साथ मैंने ढेर सारी राजस्थानी ज्वेलरी भी पहनी है। यहां तक कि मेरी मां भी मुझे इस लुक में पहचान नहीं पाईं। और जब ऐसा हुआ तब हमें यकीन हो गया कि हम ऐसा ही कुछ हासिल करना चाहते थे। इसका पूरी श्रेय हमारे शो की क्रिएटिव टीम को जाता है।”

Arjun Bijlani a.k.a Shiv from Pyaar Ka Pehla Adhyaya ShivShakti

अर्जुन बताते हैं,

‘‘इस शो ने शुरुआत से ही मुझे व्यस्त रखा है। इसमें मेरा किरदार कई बार अलग-अलग रूप में नजर आया। अपने गुस्से से जूझने से लेकर एक त्रासद घटना के बाद बच्चों की तरह बर्ताव करने तक, इस रोल ने एक आर्टिस्ट के तौर पर मुझे काफी चैलेंज किया। इस बार हमने एक खोजी ट्रैक के लिए अपना वेश बदला ताकि हम मंदिरा को बेनकाब कर सकें। जब मैंने पहली बार अपनी क्रिएटिव टीम के साथ इस लुक के बारे में बात की, तो हमारा मुख्य मकसद इसे ऐसा बनाने का था जिसमें मेरा असली किरदार पहचान में ना आए। हम इसे एक परफेक्ट पंडित लुक देना चाहते थे। एक भगवा धोती-कुर्ता, एक पगड़ी और रुद्राक्ष माला पहनने से लेकर एक नकली दाढ़ी रखने तक, हमने हर तरह से इस लुक को संवारा है। मुझे यकीन है कि दर्शक इस ट्रैक से बंध जाएंगे।”

r

यी

जहां अर्जुन और निक्की इस अनोखे वेश में सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं अब दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शक्ति मंदिरा का असली चेहरा बेनकाब करने में कामयाब होगी? या फिर मंदिरा एक बार शिव और शक्ति के खिलाफ अपनी शातिर चाल चलेगी?

Pyaar Ka Pehla Adhyaya ShivShakti sets

आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए प्यार का पहना अध्याय शिवशक्ति, हर सोमवार से रविवार शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Advertisment
Latest Stories