/mayapuri/media/media_files/2025/03/27/JdCterzfvoRYnIjsZxL9.jpg)
Veer Hanuman Episode Update: Sony SAB का भव्य शो 'Veer Hanuman' दर्शकों को युवा हनुमान की कहानियों से मंत्रमुग्ध कर रहा है। मारुति के प्रेरणादायक सफर को दर्शाता यह शो उनके हनुमान बनने की यात्रा को साहस, मासूमियत और दिव्य नियति की कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा है। शो में Aan Tiwari युवा मारुति की भूमिका निभा रहे हैं। Arav Chowdharry केसरी के रूप में, Sayli Salunkhe अंजनी के किरदार में और Mahir Pandhi बालि और सुग्रीव की भूमिकाएं निभा रहे हैं। 'Veer Hanuman' हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे Sony SAB पर प्रसारित हो रहा है.
हाल ही के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि मारुति की मासूम जिज्ञासा उसे महल की दीवारों के बाहर ले जाती है। अपनी सरल भूख और असीम ऊर्जा के चलते मारुति को पके हुए आमों की एक टोकरी मिलती है, जिससे एक नया रोमांच शुरू होता है। लेकिन मारुति की अगली इच्छा साधारण नहीं है — वह सूर्य को एक सुनहरा फल समझकर उसे पाने के लिए निकल पड़ता है। पृथ्वी और आकाश के बीच अपनी साहसिक यात्रा के दौरान मारुति का सामना शक्तिशाली जटायु Bhimraj Malaji) और राहु (Saurabh Kaushik) से होता है, जिससे रोमांचक टकराव देखने को मिलता है। मारुति की सूरज को निगल लेने की अटूट इच्छा देवताओं को भी चिंतित कर देती है.
लेकिन क्या देवता समय रहते मारुति को रोक पाएंगे, या फिर युवा हनुमान की यह मासूम शरारत ब्रह्मांडीय संतुलन को बिगाड़ देगी?
'Veer Hanuman' में अंजनी की भूमिका निभा रही सायली सालुंखे ने कहा, "मारुति की यात्रा उनकी असीम जिज्ञासा, मासूमियत और अपार ऊर्जा को खूबसूरती से दर्शाती है। उनकी चंचल आत्मा उन्हें एक अप्रत्याशित रोमांच पर ले जाती है, जहाँ उनकी मासूम भूख उन्हें सूर्य की ओर ले जाती है, जिसे वह एक सुनहरा फल मानते हैं। यह कहानी मारुति के बालसुलभ आश्चर्य और साहस को दर्शाती है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस रोमांचक और भावनात्मक सफर को बेहद पसंद करेंगे।"
देखिए 'Veer Hanuman', 11 मार्च से हर सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे सिर्फ Sony SAB पर।
by shilpa patil
Read More
Salman Khan ने की Sanjay Dutt संग फिल्म करने की पुष्टि, बोले- 'फिल्म देहाती और अगले लेवल की होगी'
Tags : Aan Tiwari Veer Hanuman | Sony SAB Veer Hanuman Update | Veer Hanuman – Bolo Bajrang Bali Ki Jai | veer hanuman episode | Veer Hanuman First Episode | Veer Hanuman latest episode | veer hanuman news | Veer Hanuman new show | Veer Hanuman On Location | veer hanuman today episode | Veer Hanuman Update