/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/Its a Wrap for Zee TV Bhagya Lakshmi But the Magic of RishMi Will Stay Forever (1)-c24374f3.jpeg)
ज़ी टीवी पर सभी का बेहद चहेता शो 'भाग्य लक्ष्मी', जिसने करीब चार सालों तक अपनी दिल छू लेने वाली कहानी और यादगार किरदारों के ज़रिए दर्शकों का दिल जीता, अब बहुत जल्द ऑफ-एयर होने जा रहा है. 1350 से ज़्यादा एपिसोड्स के साथ, इस शो ने देशभर के लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है. किस्मत, जज़्बा और प्यार के इर्द-गिर्द बुनी गई इसकी कहानी ने दर्शकों को हमेशा बांधे रखा, और अब यह शो लक्ष्मी और ऋषि के लंबे, उथल-पुथल भरे सफर को एक खूबसूरत और जज्बाती मोड़ पर खत्म करने जा रहा है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/Its a Wrap for Zee TV Bhagya Lakshmi But the Magic of RishMi Will Stay Forever (2)-b13fe6ad.jpeg)
जैसे-जैसे शो अपने आखिरी एपिसोड की ओर बढ़ रहा है, फैंस इस उम्मीद में हैं कि आखिरकार लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) और ऋषि (रोहित सुचंती) की जिंदगी में खुशियों भरा अंत देखने को मिलेगा.
हाल ही में शो की शूटिंग पूरी हुई, और सेट पर भावनाओं का तूफान देखने लायक था. पूरी टीम ने एक साथ इस खूबसूरत सफर का जश्न मनाया. इस मौके पर एक खास केक कटिंग सेरेमनी रखी गई, जिसमें हंसी, आंसू, गले मिलना और यादें - हर वो एहसास था, जो इस शो की पूरी टीम को एक परिवार की तरह जोड़ता है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/Its a Wrap for Zee TV Bhagya Lakshmi But the Magic of RishMi Will Stay Forever (4)-982a1056.jpeg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/Its a Wrap for Zee TV Bhagya Lakshmi But the Magic of RishMi Will Stay Forever (3)-a58afd59.jpeg)
अपने सफर को याद करते हुए ऐश्वर्या खरे ने कहा, “पिछले चार सालों से मैंने हर दिन लक्ष्मी की ज़िंदगी जी है... उसकी खुशियां, उसका टूटना, और सही काम करने का उसका अटूट विश्वास, मैंने उसके हर पल को जिया है. वो मेरे लिए सिर्फ एक किरदार नहीं थी, वो मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बन गई थी. उससे दूर जाना ऐसा है जैसे अपने ही किसी हिस्से को छोड़ देना. पहले ही दिन से दर्शकों ने हमें प्यार दिया और लक्ष्मी के सफर को अपनाया. इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. इस शो ने मुझे सिर्फ मंच नहीं दिया, बल्कि दोस्ती, परिवार और ढेर सारी यादें दीं. हमारे डायरेक्टर से लेकर स्पॉट दादा तक, हर एक ने दिल से 'भाग्य लक्ष्मी' को बनाया. रोहित मेरे लिए शानदार को-स्टार रहे, और स्मिता मैम, अमन, मुनीरा, पारुल मैम, मेघा, सभी ने इस शो में अपनी खूबसूरती जोड़ी. ये सफर मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा बदलाव रहा है, और मैं यहां से बस आभार के साथ आगे बढ़ रही हूं.”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/Its a Wrap for Zee TV Bhagya Lakshmi But the Magic of RishMi Will Stay Forever (6)-f7b4c76a.jpeg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/Its a Wrap for Zee TV Bhagya Lakshmi But the Magic of RishMi Will Stay Forever (5)-91cc0399.jpeg)
रोहित सुचंती ने कहा, “ऋषि ओबेरॉय हमेशा मेरे करियर का सबसे खास किरदार रहेगा. इस शो ने मुझे पहचान दी, और हमारे दर्शकों से एक ऐसा रिश्ता बनाया जो मैं हमेशा संभालकर रखूंगा. ये सिर्फ एक शो नहीं था - ये एक ऐसी कहानी में भावनात्मक रूप से डूब जाने का अनुभव था, जिससे लोग खुद को जोड़ पाए. किसी शो का अंत आसान नहीं होता, खासकर जब वो शो घर जैसा लगने लगे. लेकिन मुझे गर्व है उस खूबसूरती पर जो हमने एक टीम के तौर पर बनाई. यहां जो रिश्ते बने, वो ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी ज़िंदगी भर के लिए हैं. 'भाग्य लक्ष्मी' ने मुझे यादें दीं, मेंटर्स दिए, हंसी दी और बतौर इंसान मुझे आगे बढ़ाया - और मैं ये सब अपने अगले काम में साथ लेकर जा रहा हूं.”
जहां 'भाग्य लक्ष्मी' अपने दर्शकों से विदा ले रहा है, वो अपने पीछे प्यार, कुर्बानी और उस यकीन की अमिट छाप छोड़ जाता है कि ज़िंदगी के सबसे मुश्किल वक्त में भी किस्मत के पास आपके लिए एक रास्ता ज़रूर होता है. ये सिर्फ एक शो नहीं है, ये हर किसी के लिए दिल से जुड़ा एक एहसास है.
ज़ी टीवी से जुड़े रहिए ऐसी ही दिल छूने वाली कहानियों के लिए जो देश के हर घर से जुड़ती हैं!
Read More
Tags : bhagya lakshmi | bhagya lakshmi aaj ka episode | bhagya lakshmi actors | Aishwarya Khare in Tv Show Bhagya Lakshmi | bhagya lakshmi behind the scenes | bhagya lakshmi full episode | bhagya lakshmi episode written update | bhagya lakshmi latest episode | bhagya lakshmi latest news | bhagya lakshmi latest serial | bhagya lakshmi latest updates | Bhagya Lakshmi Malishka | bhagya lakshmi new episode | bhagya lakshmi new promo | bhagya lakshmi news | bhagya lakshmi on location
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)