/mayapuri/media/media_files/2024/11/20/rQJYXwFWYIM3HPj2h8dX.jpg)
सोनी सब के शो पुष्पा इम्पॉसिबल ने दर्शकों को पुष्पा की प्रेरक कहानी से आकर्षित किया है, जो एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाली महिला है. वह जीवन की चुनौतियों का साहस और आशावाद के साथ सामना करती है. पुष्पा का किरदार निभाने वाली करुणा पांडे ने हाल ही में शो में दोहरी भूमिका निभाई है. इसमें वह पुष्पा और उसकी हमशक्ल बसंती दोनों की भूमिका में हैं. कहानी में एक चौंकाने वाला मोड़ आता है, जिसमें कानपुर में रहने वाली बसंती मुंबई में पुष्पा के परिवार में पहुंच जाती है, जबकि असली पुष्पा खुद को बसंती की जगह कानपुर में पाती है.
एक सहज बातचीत में करुणा पांडे ने बताया कि कैसे उन्होंने बसंती की भूमिका निभाने के लिए कानपुर की बोलने की शैली को अपनाया और कैसे एक कलाकार होना और हर दिन कुछ नया सीखना मजेदार है.
करुणा कहती हैं, “बसंती की भूमिका निभाने से मेरे जीवन में नई चुनौतियां और अनोखे अनुभव आए हैं. बसंती को भरोसेमंद तरीके से चित्रित करने के लिए मुझे ग्रामीण जीवन की बारीकियों में उतरना पड़ा क्योंकि वह कानपुर के चुन्नीगंज नामक स्थान से आती है. इससे मुझे परफॉर्मंस को और अधिक यथार्थवादी बनाने में मदद मिली.”
करुणा ने आगे बताया, "मैंने कानपुर का लहजा सीखने का काम अपने हाथ में लिया, जो मुझे शुरू में मुश्किल लगा. यह ऐसी चीज नहीं थी जिसकी मुझे आदत थी. प्रोडक्शन टीम ने एक लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर मुहैया कराया जो सेट पर मेरे साथ रहता है और जब भी मैं कोई गलती करती हूँ तो मेरा मार्गदर्शन करता है. यह सहयोग अमूल्य रहा है, जिससे मुझे बोली को बेहतर बनाने और बसंती के किरदार में प्रामाणिकता लाने में मदद मिली."
सोनी सब के शो पुष्पा इम्पॉसिबल को हर सोमवार से शनिवार रात 9.35 बजे देखें
ReadMore
Aryan Khan की डेब्यू सीरीज पर Kangana Ranaut ने दिया रिएक्शन
AR Rehman और Saira Banu के तलाक पर बच्चों का रिएक्शन आया सामने
AR Rahman ने पत्नी सायरा से अलग होने की घोषणा के बाद लिखा इमोशनल नोट