Advertisment

अमिताभ बच्चन के शो KBC से जुड़े डार्क सीक्रेट्स के बारे में जाने यहां

टेलीविज़न:दोस्तों कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी हम सबका पसंदीदा टेलीविजन शो है. ऐसा शायद ही कोई घर होगा जिन्होंने केबीसी ना देखा हो. पिछले तेईस सालों से

New Update
KBC 15: केबीसी प्रतियोगी ने Amitabh Bachchan को दी चेतावनी
Listen to this article
00:00/ 00:00

टेलीविज़न:दोस्तों कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी हम सबका पसंदीदा टेलीविजन शो है. ऐसा शायद ही कोई घर होगा जिन्होंने केबीसी ना देखा हो. पिछले तेईस सालों से इस शो ने अपना जलवा कायम रखा है. आलम ये है कि अगर हमें कोई इंटेलिजेंट इंसान मिल जाए जिसकी नॉलेज काफी अच्छी हो तो हम उसे केबीसी में चले जाने की सलाह दे देते हैं. यानी कौन बनेगा करोड़पति एंटरटेनमेंट के साथ आपको नॉलेज इन दोनों का ही एक जबरदस्त तड़का आपको मिलता है. पर आज हम आपको शो की असल हकीकत बताने जा रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे शो असल में वैसा नहीं है जैसा दिखता है, शो कौन बनेगा करोड़पति के ऐसे कई सीक्रेट्स है जो शो के शुरू होने के इतने सालों बाद भी दर्शकों को पता नहीं है आइये जानते हैं शो के सीक्रेट्स के बारे में, आज  हम आपको कौन बनेगा करोड़पति के कुछ चौंकाने वाले डार्क सीक्रेट्स डिटेल में बताएंगे 

प्राईज़ राशि

Kaun Banega Crorepati | Who Wants To Be A Millionaire Wiki | Fandom

सबसे पहले बात करते हैं प्राईज़ राशि के बारे में, अगर आप सोच रहे हों कि कंटेस्टेंट्स केबीसी में जीती हुई पूरी की पूरी रकम घर ले जाते है तो आपका अंदाजा बिल्कुल गलत है दरअसल, हर कंटेस्टेंट को जीती हुई प्राईज़ राशि का तीस प्रतिशत टैक्स के रूप में देना पड़ता है. यानी अगर किसी ने केबीसी पर सात करोड़ रुपए जीते हैं तो उन्हें घर ले जाने को चार करोड़ नब्बे लाख रुपए ही मिलेंगे. मतलब साफ है कि आप केबीसी में कितनी भी रकम ले, आपके हाथ उन पैसों का सत्तर प्रतिशत ही आएगा.

शूटिंग का समय 

Big B starts shooting for 'Kaun Banega Crorepati 11' | MorungExpress |  morungexpress.com

अगला सीक्रेट है शूटिंग को लेकर केबीसी का एपिसोड पहले डेढ़ घंटे का हुआ करता था. इसके बाद एपिसोड की लेंथ को घटाकर एक घंटे किया गया. अगर आप सोच रहे हो कि इस एक घंटे के एपिसोड को शूट करने में एक-दो  घंटे ही लगते हैं तो दोस्तों आप गलत सोच रहे हैं. एक एपिसोड को शूट करने में कम से कम छः घंटों का समय लग जाता है. कई बार तो एक ही सीन को बार बार शूट किया जाता है यानि स्क्रीन पर दिखने वाला परफेक्शन एक शॉट में ही नहीं आता  है. हर परफेक्ट सीन के पीछे कई रिटेक्स छुपे होते हैं 

दुख भरी कहानी

KBC 12: Pradeep Kumar Sood: Mother: Story Get Amitabh Bachchan Emotional:  KBC 12: प्रदीप कुमार सूद की मां का पूरा हुआ 20 साल पुराना सपना, कहानी सुनकर  अमिताभ बच्चन भी हुए भावुक ...

केबीसी का अगला डार्क सीक्रेट है हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स की दुख भरी कहानी देखने को लेकर. दरअसल केबीसी  में गए कुछ कंटेस्टेंट ने अपना अनुभव साझा करते हुए ये बताया है हॉट सीट पर बैठने के बाद जो उनकी क्लिप दिखाई गई उनमें उनका घर पड़ोसी जैसे थे. अच्छी जगह  से आने वाले कंटेस्टेंट्स को भी ऐसा दिखाया जाता है जैसे की वो बेहद गरीब परिवार से हों. माना जाता है कि ऐसा करके चैनल टीआरपी बटोरने और दर्शकों को शो से इमोशनली जोड़े रखने की कोशिश करता है. 

नो ऑटोग्राफ पॉलिसी

'KBC 15' Ep 84: Big B gets emotional recalling his childhood, says 'we  didn't...' - India Today

अगला सीक्रेट आपको हैरान कर सकता है अगर केबीसी में जाकर आप अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ लेने का सोच रहे हैं तो संभल जाइए. केबीसी  के सेट  पर अमिताभ जी का ऑटोग्राफ लेना सख्त मना है. सेट पर जाने के बाद अगर आप पेपर और पेन लेकर जाते हो तो वहां मौजूद शो के मेंबर जो फैंस ये सोचते हैं कि कंटेस्टेंट  बड़ी आसानी से अमित जी का ऑटोग्राफ ले सकते हैं वो तो गलत सोचते हैं क्योंकि केबीसी के सेट पर नो ऑटोग्राफ पॉलिसी अपनाई जाती है. 

डायलॉग हो या एंकरिंग

Best moments of Amitabh Bachchan from KBC show as he bids adieu | Today News
अगला सीक्रेट शायद ही आप में से किसी को पता हो शो में डायलॉग हो या एंकरिंग हम सभी अमिताभ बच्चन के स्टाइल से काफी इम्पेस् हैं. हमें ऐसा लगता है कि वो कितनी आसानी से बड़ी- बड़ी बातें, कविताएंँ या शायरी बोल देते है. पर हकीकत कुछ और ही है. दरअसल केबीसी में अमिताभ बच्चन जो भी बोलते है वो उनके द्वारा फैसला  नहीं किया जाता. जो भी शायरी या अच्छी बातें आप उनके मुंह से सुनते हैं. यह सब कुछ अपने मन से नहीं बोले जाते बल्कि सेट पर अमिताभ जी के लिए एक स्क्रिप्ट टीवी मौजूद रहती है जिस पर उनकी लाईन्स चलती रहती हैं. वो उन्हीं लाईन्स को शो के दौरान पढ़ते हैं

ReadMore

जया के साथ शादी से पहले अमिताभ बच्चन ने रखी थी शर्त?

पति पत्नी और वो 2 हुई कन्फर्म,कॉमेडी फिल्म से कार्तिक करेंगे वापसी

विक्की कौशल की एक्स कहे जाने पर हरलीन सेठी ने दिया रिएक्शन

हेमा मालिनी की बेटी ईशा वैजयंतीमाला के रूप में करेंगी पर्दे पर वापसी?