/mayapuri/media/post_attachments/a41ee799503b1fc5da012ecd886ff4ba019e5fa54c197511cfccbf313d663513.jpg)
टेलीविज़न:दोस्तों कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी हम सबका पसंदीदा टेलीविजन शो है. ऐसा शायद ही कोई घर होगा जिन्होंने केबीसी ना देखा हो. पिछले तेईस सालों से इस शो ने अपना जलवा कायम रखा है. आलम ये है कि अगर हमें कोई इंटेलिजेंट इंसान मिल जाए जिसकी नॉलेज काफी अच्छी हो तो हम उसे केबीसी में चले जाने की सलाह दे देते हैं. यानी कौन बनेगा करोड़पति एंटरटेनमेंट के साथ आपको नॉलेज इन दोनों का ही एक जबरदस्त तड़का आपको मिलता है. पर आज हम आपको शो की असल हकीकत बताने जा रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे शो असल में वैसा नहीं है जैसा दिखता है, शो कौन बनेगा करोड़पति के ऐसे कई सीक्रेट्स है जो शो के शुरू होने के इतने सालों बाद भी दर्शकों को पता नहीं है आइये जानते हैं शो के सीक्रेट्स के बारे में, आज हम आपको कौन बनेगा करोड़पति के कुछ चौंकाने वाले डार्क सीक्रेट्स डिटेल में बताएंगे
प्राईज़ राशि
सबसे पहले बात करते हैं प्राईज़ राशि के बारे में, अगर आप सोच रहे हों कि कंटेस्टेंट्स केबीसी में जीती हुई पूरी की पूरी रकम घर ले जाते है तो आपका अंदाजा बिल्कुल गलत है दरअसल, हर कंटेस्टेंट को जीती हुई प्राईज़ राशि का तीस प्रतिशत टैक्स के रूप में देना पड़ता है. यानी अगर किसी ने केबीसी पर सात करोड़ रुपए जीते हैं तो उन्हें घर ले जाने को चार करोड़ नब्बे लाख रुपए ही मिलेंगे. मतलब साफ है कि आप केबीसी में कितनी भी रकम ले, आपके हाथ उन पैसों का सत्तर प्रतिशत ही आएगा.
शूटिंग का समय
अगला सीक्रेट है शूटिंग को लेकर केबीसी का एपिसोड पहले डेढ़ घंटे का हुआ करता था. इसके बाद एपिसोड की लेंथ को घटाकर एक घंटे किया गया. अगर आप सोच रहे हो कि इस एक घंटे के एपिसोड को शूट करने में एक-दो घंटे ही लगते हैं तो दोस्तों आप गलत सोच रहे हैं. एक एपिसोड को शूट करने में कम से कम छः घंटों का समय लग जाता है. कई बार तो एक ही सीन को बार बार शूट किया जाता है यानि स्क्रीन पर दिखने वाला परफेक्शन एक शॉट में ही नहीं आता है. हर परफेक्ट सीन के पीछे कई रिटेक्स छुपे होते हैं
दुख भरी कहानी
केबीसी का अगला डार्क सीक्रेट है हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स की दुख भरी कहानी देखने को लेकर. दरअसल केबीसी में गए कुछ कंटेस्टेंट ने अपना अनुभव साझा करते हुए ये बताया है हॉट सीट पर बैठने के बाद जो उनकी क्लिप दिखाई गई उनमें उनका घर पड़ोसी जैसे थे. अच्छी जगह से आने वाले कंटेस्टेंट्स को भी ऐसा दिखाया जाता है जैसे की वो बेहद गरीब परिवार से हों. माना जाता है कि ऐसा करके चैनल टीआरपी बटोरने और दर्शकों को शो से इमोशनली जोड़े रखने की कोशिश करता है.
नो ऑटोग्राफ पॉलिसी
अगला सीक्रेट आपको हैरान कर सकता है अगर केबीसी में जाकर आप अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ लेने का सोच रहे हैं तो संभल जाइए. केबीसी के सेट पर अमिताभ जी का ऑटोग्राफ लेना सख्त मना है. सेट पर जाने के बाद अगर आप पेपर और पेन लेकर जाते हो तो वहां मौजूद शो के मेंबर जो फैंस ये सोचते हैं कि कंटेस्टेंट बड़ी आसानी से अमित जी का ऑटोग्राफ ले सकते हैं वो तो गलत सोचते हैं क्योंकि केबीसी के सेट पर नो ऑटोग्राफ पॉलिसी अपनाई जाती है.
डायलॉग हो या एंकरिंग
अगला सीक्रेट शायद ही आप में से किसी को पता हो शो में डायलॉग हो या एंकरिंग हम सभी अमिताभ बच्चन के स्टाइल से काफी इम्पेस् हैं. हमें ऐसा लगता है कि वो कितनी आसानी से बड़ी- बड़ी बातें, कविताएंँ या शायरी बोल देते है. पर हकीकत कुछ और ही है. दरअसल केबीसी में अमिताभ बच्चन जो भी बोलते है वो उनके द्वारा फैसला नहीं किया जाता. जो भी शायरी या अच्छी बातें आप उनके मुंह से सुनते हैं. यह सब कुछ अपने मन से नहीं बोले जाते बल्कि सेट पर अमिताभ जी के लिए एक स्क्रिप्ट टीवी मौजूद रहती है जिस पर उनकी लाईन्स चलती रहती हैं. वो उन्हीं लाईन्स को शो के दौरान पढ़ते हैं
ReadMore
जया के साथ शादी से पहले अमिताभ बच्चन ने रखी थी शर्त?
पति पत्नी और वो 2 हुई कन्फर्म,कॉमेडी फिल्म से कार्तिक करेंगे वापसी
विक्की कौशल की एक्स कहे जाने पर हरलीन सेठी ने दिया रिएक्शन
हेमा मालिनी की बेटी ईशा वैजयंतीमाला के रूप में करेंगी पर्दे पर वापसी?