Advertisment

Star Parivar Awards: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शानदार वापसी, स्टार परिवार अवॉर्ड्स में मचाया धमाल!

शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स में अपनी शानदार वापसी कर धमाल मचाया, दर्शकों और फैंस के बीच पुराने प्यार, यादें और रोमांच को फिर से जीवंत कर दिया।

New Update
Star Parivar Awards
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बालाजी टेलीफिल्म्स का मशहूर धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर टीवी पर लौट आया है और एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है!

Advertisment

भारतीय टेलीविजन के इतिहास में नई परिभाषा गढ़ने वाला यह शो अपने रिवाइवल के साथ फिर सुर्खियों में है। हाल ही में आयोजित स्टार परिवार अवॉर्ड्स में इस शो ने पाँच बड़े अवॉर्ड्स जीतकर साबित कर दिया कि विरानी परिवार का जादू अब भी बरकरार है। (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi TV show revival)

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Review: Smriti Irani's Tulsi Returns With  Full Nostalgia Punch | Television News - News18

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: तुलसी और मिहिर के रिश्ते की दरार में क्या पार्वती और ओम की एंट्री कर पाएगी सुधार?

रिवाइवल में वृंदा (तनिशा मेहता) को मिला बेस्ट बेटी, परी (शगुन शर्मा) बनी बेस्ट पंगेबाज, जबकि मिहिर (अमर उपाध्याय) ने जीते बेस्ट पति और बेस्ट पिता के अवॉर्ड्स। वहीं तुलसी (स्मृति ईरानी) को मिला बेस्ट पत्नी का ख़िताब। मिहिर के दो बड़े अवॉर्ड्स जीतने के साथ ये साफ़ हो गया कि उनका करिश्मा आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। (Balaji Telefilms popular serial return)

Kyunkii Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' Comeback Shines Bright, Sweeps Big at Star  Parivaar Awards!

सोशल मीडिया पर दर्शक पुराने पलों को याद करते हुए भावनात्मक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। शो के पुराने फैंस और नई पीढ़ी दोनों को इसका नया अंदाज खूब पसंद आ रहा है। पुराने पारिवारिक ड्रामा और नई सोच का यह मिश्रण दर्शकों के बीच एक खास जुड़ाव पैदा कर रहा है। (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Star Parivar Awards)

Star Plus: Star Parivaar Awards 2025 का शानदार जश्न, देखें विनर्स लिस्ट

अमर उपाध्याय ने इस मौके पर कहा, “स्टार परिवार अवॉर्ड्स में फेवरेट पिता और फेवरेट पति का सम्मान मिलना मेरे लिए बेहद भावुक और यादगार पल है। इतने सालों बाद शो की वापसी और दर्शकों से इतना प्यार मिलना एक खूबसूरत एहसास है। जब कहानी और किरदार लोगों के दिलों से जुड़ जाते हैं, तो समय का कोई असर नहीं होता। वह रिश्ता हमेशा जिंदा रहता है। मैं अपने सभी दर्शकों का दिल से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने हमारे परिवार को दोबारा इतने स्नेह से अपनाया।” (Amar Upadhyay Mihir best husband and father award)

Star Parivaar Awards 2025: 'Kyunkii Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' Comeback  Shines Bright, Sweeps Big - Filmibeat

Ekta Kapoor – Smriti  हैं बेंचमार्क एक्ट्रेस, 25 साल बाद साथ लौटना था रोमांचक

एक बात तो तय है सालों बाद भी विरानी परिवार वही पुराना जादू बिखेर रहा है और दर्शक आज भी उनसे नज़र नहीं हटा पा रहे! (Indian TV family drama revival show)

Sai Durga Tej: इंतज़ार हुआ खत्म, तूफान की हुई शुरुआत; 'संभराला येति गट्टू' के धमाकेदार ग्लिम्प्स में साई दुर्गा तेज का उग्र अवतार हुआ उजागर

FAQ

Q1. शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का रिवाइवल कब हुआ?

बालाजी टेलीफिल्म्स का यह लोकप्रिय धारावाहिक हाल ही में टीवी पर अपनी वापसी कर दर्शकों के दिलों पर फिर से राज कर रहा है।

Q2. स्टार परिवार अवॉर्ड्स में शो ने कितने अवॉर्ड्स जीते?

रिवाइवल में शो ने पाँच बड़े अवॉर्ड्स जीते हैं।

Q3. अवॉर्ड्स किस-किस ने जीते?

  • वृंदा (तनिशा मेहता) – बेस्ट बेटी

  • परी (शगुन शर्मा) – बेस्ट पंगेबाज

  • मिहिर (अमर उपाध्याय) – बेस्ट पति और बेस्ट पिता

  • तुलसी (स्मृति ईरानी) – बेस्ट पत्नी

Q4. शो के रिवाइवल में नया क्या है?

रिवाइवल में पुराने पारिवारिक ड्रामा और नई सोच का मिश्रण है, जिससे नए और पुराने फैंस दोनों को पसंद आ रहा है।

Q5. दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी रही?

सोशल मीडिया पर दर्शक पुराने पलों को याद करते हुए भावनात्मक पोस्ट शेयर कर रहे हैं, और शो के नए अंदाज को खूब सराहा जा रहा है।

AMAR UPADHYAY AARTI GANPATI VISARJAN 2025 | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 | Mihir Virani | Highest-Paid TV Actress Anupama Fame Rupali Ganguly is not but kyunki saas bhi kabhi bahu thi | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | 51st Episode Review | Pari Ne Apne Sasural Walo Ko Karai Jail | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | 50th Episode Review | Pari Ko Lekar Mihir Or Tulsi Me Macha Bawal | aankh micholi latest tv show | Achyut Potdar films and TV shows | aankh micholi tv show not present in content

Advertisment
Latest Stories