Advertisment

Latest Update: Raghav बना प्यार और सच्चाई के बीच का शिकार! 'Jaane Anjaane Hum Mile' में दिखेगा नया ट्विस्ट!

ज़ी टीवी के शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ में हर दिन नया मोड़ आ रहा है. दर्शकों को इस शो में ड्रामा, इमोशन और ट्विस्ट से भरपूर कहानी देखने को मिल रही है...

New Update
Jaane Anjaane Hum Mile
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ज़ी टीवी के शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ (Jaane Anjaane Hum Mile) में हर दिन नया मोड़ आ रहा है. दर्शकों को इस शो में ड्रामा, इमोशन और ट्विस्ट से भरपूर कहानी देखने को मिल रही है. शो के आने वाले एपिसोड में जहां एक तरफ रिश्तों की दीवारें दरकती नजर आईं, वहीं दूसरी तरफ बुआ जी की साजिश का पर्दाफाश भी होने के करीब है. दरअसल, शो ने जबरदस्त मोड़ तब लिया जब रीत ने राघव को समझाने की कोशिश की कि वसीयत वाला पूरा ड्रामा वीरू ने नहीं, बल्कि बुआ जी ने रचा है. लेकिन राघव है कि उसकी बात मानना ही नहीं चाहता.

आने वाले एपिसोड में नेहा दावा करती दिखेगी कि बचपन से बुआ जी की मर्जी के बिना वीरू ने कभी कोई कदम नहीं उठाया, तो इतनी बड़ी वसीयत बनाने जैसी चाल वो खुद कैसे कर सकते हैं? ये सब बुआ जी का ही प्लान था. लेकिन राघव रीत की बात मानने से साफ इंकार कर रहा है. उसका कहना है कि बुआ जी ने मुझे हमेशा अपने बच्चों से पहले रखा है. तुम्हारे शक की वजह से मैं बुआ जी से कोई सवाल नहीं करने वाला.

अब सवाल ये है – क्या राघव को कभी हकीकत का एहसास होगा?, क्या वीरू वाकई निर्दोष है या सिर्फ रीत की नजर में मासूम दिख रहा है? और क्या बुआ जी के प्यार के पीछे छुपा है कोई गहरा राज?

इस धमाकेदार पारिवारिक ड्रामे का सच जानने के लिए देखते रहिए ‘जाने अनजाने हम मिले’ के आने वाले एपिसोड्स!

Read More

Salman Khan Upcoming Film: 'operation sindoor' पर चुप, अब बना रहे हैं ' Galwan'? सलमान खान पर भड़के लोग

Film Coolie: Aamir Khan की 'कूली' पर छिड़ा नया विवाद, पोस्टर पर IMAX का इस्तेमाल कर फंसे मेकर्स?

Shefali Jariwala: Kaanta Laga Song के सीक्वल पर विवाद, Sona Mohapatra बोलीं 'क्या यही है 42 साल की महिला की विरासत?'

Sarzameen Trailer: Ibrahim Ali Khan ने किया आलोचकों का मुंह बंद, Kajol और Prithviraj की दमदार मौजूदगी ने बढ़ाया उत्साह

Tags : Jaane Anjaane Hum Mile latest episode | Jaane Anjaane Hum Mile new episode | Jaane Anjaane Hum Mile today episode | Jaane Anjaane Hum Mile upcoming episode | Jaane Anjaane Hum Mile upcoming twist | Jaane Anjane Hum Mile 1st episode | Jaane Anjane Hum Mile Full episode | Jaane Anjane Hum Mile latest episode

Advertisment
Latest Stories