/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/mahi-rishita-2025-12-01-14-42-45.jpg)
कलर्स टीवी का आने वाला शो ‘सहर होने को है’ (Seher Hone Ko Hai) अपनी संवेदनशील कहानी, उर्दू भाषा की खूबसूरती और दिल छू लेने वाले मां–बेटी के रिश्ते के कारण सुर्खियों में है. शो में टीवी की एक्ट्रेस माही विज (Mahi Vij) कौसर का किरदार निभा रही हैं, जबकि नई कलाकार ऋषिता कोठारी (Rishita Kothari) सहर की भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में दोनों कलाकारों ने मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार से बात करते हुए अपने किरदारों, शो की भावनात्मक यात्रा और ऑन-स्क्रीन एवं ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग के बारे में दिलचस्प बातें साझा कीं. पेश है उनसे बातचीत के मुख्य अंश....
/bmi/media/media_files/2025/11/28/sahar-2025-11-28-09-29-58.png)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/mahhi-vij-and-parth-samthaan-to-play-leads-in-new-show-seher-hone-ko-hai-342409.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/Rishita-Kothari-124107.webp)
‘सहर होने को है’ में मां–बेटी के रिश्ते को कैसे दिखाया गया है?
ऋषिता: सहर एक सपनों से भरी लड़की है, जो डॉक्टर बनना चाहती है और अपनी माँ की जिंदगी बेहतर बनाने का सपना भी देखती है. मां–बेटी का रिश्ता इतना खूबसूरत है कि दर्शक आसानी से इससे जुड़ जाएंगे.
माही विज: यह कहानी बेहद भावुक और गहराई से छूने वाली है. इसमें एक मां–बेटी की मजबूत यात्रा दिखाई गई है. बहुत-सी माएँ इस किरदार से खुद को जोड़ पाएंगी. कई बार लगता है, जैसे ये हमारी ही कहानी है. हमने कुछ भी बनावटी नहीं किया. सब कुछ बेहद प्राकृतिक तरीके से इस शो में आया है और यह स्क्रीन पर भी साफ दिखता है. हमारी बॉन्डिंग इतनी मजबूत है कि दर्शक खुद ही इस रिश्ते से जुड़ जाएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/images/202510/image_750x_68f3cb3703e83-872533.jpg)
कलर्स टीवी पर आपकी वापसी का अनुभव कैसा रहा?
माही विज: कलर्स टीवी मेरा पहला चैनल रहा है, इसलिए इससे मेरा जुड़ाव हमेशा खास रहा है. करीब आठ साल बाद जब मैं फिर से इस चैनल पर लौटी, तो ऐसा लगा जैसे अपनी ही जगह वापस आ गई हूँ. इस वापसी को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूँ.
Udit Narayan Birthday: रोमांटिक गीतों के राजा उदित नारायण, जिनकी आवाज़ आज भी दिलों की धड़कन है
/mayapuri/media/post_attachments/vi/LSAo1x_yFrs/maxresdefault-764333.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2025/01/mahhi-vij-824139.jpg)
कौसर जैसे मजबूत किरदार को निभाने में आपको कितनी चुनौती आई?
माही: मैंने हमेशा सरल और शांत भूमिकाएँ की हैं, लेकिन कौसर एक बहुत सशक्त महिला है. असल जिंदगी में भी मैं मजबूत हूँ, इसलिए इस किरदार से खुद को काफी जोड़ पाती हूँ. ऐसा लगता है जैसे नाम बदला है, लेकिन व्यक्तित्व वही है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251030123283684516000-558847.webp)
शो में शिक्षा और महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिखता है. इस पर आपकी क्या राय है?
माही: लड़का–लड़की में फर्क मत कीजिए. बेटी होना आज के समय की सबसे बड़ी शुभकामना है. बेटियों के सपनों को मत तोड़िए, उन्हें आगे बढ़ने दीजिए. पढ़ाई उन्हें मजबूत बनाती है, बिगाड़ती नहीं.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/znnpwLj6DLw/hq720-564268.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLAcxuxqSPw7wbVd2ECh1XXK47kN3A)
/mayapuri/media/post_attachments/c3dc0d9c-c50.png)
एक माँ के रूप में काम और निजी जीवन को संतुलित करना कितना चुनौतीपूर्ण होता है?
माही: हाँ, कभी-कभी मुझे गिल्ट होता है कि काम की वजह से बच्चों के साथ उतना वक़्त नहीं बिता पाती. लेकिन फिर खुद को समझाती हूँ कि मैं जो भी कर रही हूँ, उनके अच्छे भविष्य के लिए ही कर रही हूँ. मैं चाहती हूँ कि मेरे बच्चों को एक सुरक्षित और बेहतर ज़िंदगी मिले, जहाँ उन्हें अच्छे मौके और सुविधाएँ मिलें. काम और घर—दोनों को संभालना आसान नहीं है. कई बार भावनात्मक रूप से मुश्किल होता है, दबाव भी रहता है, और लगातार एक जिजिग चलती रहती है. लेकिन इसके बावजूद मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत और धन्य मानती हूँ कि मुझे वही काम मिल रहा है जिसकी मैंने हमेशा इच्छा की थी. चुनौतियाँ अपनी जगह हैं, लेकिन मेरा काम मुझे मजबूत बनाता है और मेरे बच्चे मुझे हर दिन आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b8ce5906-58b.png)
/mayapuri/media/post_attachments/4eacc539-eba.png)
यह आपका डेब्यू शो है. माही के साथ काम कर कैसा अनुभव रहा?
ऋषिता: मेरे लिए यह अनुभव बेहद ख़ास है. माही सेट पर मेरी रक्षक की तरह रहती हैं. उन्होंने मुझे एकदम सुखद और सहज माहौल दिया. वह मेरे लिए बड़ी बहन जैसी हैं—मार्गदर्शन करने वाली, संभालने वाली, हौसला बढ़ाने वाली.मैं सच में खुद को धन्य और सौभाग्यशाली मानती हूँ कि मेरा डेब्यू उनके साथ हो रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/09e7d476-f64.png)
/mayapuri/media/post_attachments/392074bd-364.png)
दर्शकों से शो को लेकर आपकी क्या उम्मीदें हैं?
माही: दर्शक इस भावुक कहानी, मां–बेटी के रिश्ते और हमारे नैचुरल परफॉर्मेंस से जरूर जुड़ेंगे.
ऋषिता: हम दोनों ने ईमानदारी से मेहनत की है. उम्मीद है कि दर्शक ‘सहर’ को भरपूर प्यार देंगे.
Dharmendra: धर्मेंद्र को क्यों नहीं दिखाया गया आखिरी बार? हेमा मलिनी ने तोड़ी चुप्पी
/mayapuri/media/post_attachments/f216be48-aed.png)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘सहर होने को है’ का प्रसारण 2 दिसंबर से हर रात 10 बजे कलर्स टीवी पर शुरू होगा.
FAQ
Q1. ‘सहर होने को है’ इन दिनों सुर्खियों में क्यों है?
A: शो अपनी दिल छू लेने वाली कहानी और मां–बेटी के भावनात्मक रिश्ते के कारण सुर्खियों में है।
Q2. माही विज और ऋषिता कोठारी किस किरदार में नजर आती हैं?
A: माही विज मां का किरदार निभा रही हैं, जबकि ऋषिता कोठारी उनकी बेटी की भूमिका में हैं।
Q3. अभिनेत्रियों ने मायापुरी से बातचीत में क्या साझा किया?
A: दोनों ने अपने किरदारों, कहानी की संवेदनशीलता और आपसी बॉन्डिंग पर खुलकर बात की।
Q4. शो की कहानी किस पर केंद्रित है?
A: शो मां–बेटी के रिश्ते, उनकी भावनाओं और जीवन के संघर्षों पर केंद्रित है।
Q5. ‘सहर होने को है’ को दर्शक क्यों पसंद कर रहे हैं?
A: इसकी भावुक कहानी, मजबूत परफॉर्मेंस और रिलेटेबल रिश्ते दर्शकों को जोड़ते हैं।
Sehar Hone Ko Hai | Sehar Hone Ko Hai Show | Sehar Hone Ko Hai Serial | Sehar Hone Ko Hai Cast | Sehar Hone Ko Hai Latest Episode | Sehar Hone Ko Hai Story | PARTH SAMTHAAN | Parth samthaan not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)