/mayapuri/media/media_files/2025/02/10/lzvnh8FZHj7KjBd3Z0NK.jpg)
ज़ी टीवी के पॉपुलर शो 'Bhagya Lakshmi' ने अपनी दमदार कहानी और प्यारे किरदारों से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस शो में ऋषि (रोहित सुचंती), लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) और मलिष्का (मायरा मिश्रा) की दुनिया में नए ट्विस्ट्स हर दिन दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाते हैं. लेकिन अब शो में एक बड़ा बदलाव आने वाला है! मायरा मिश्रा, जो अब तक मलिष्का के किरदार को अपनी दमदार एक्टिंग से खास बना चुकी हैं, अब शो को अलविदा कह रही हैं. इसकी वजह भी बेहद खास है - वो जल्द ही राजुल यादव के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं! लंबे समय से चल रही अटकलों के बाद, मायरा ने खुद अपने एग्ज़िट की खबर कन्फर्म की और मेकर्स, अपने को-स्टार्स और सबसे बढ़कर फैंस का दिल से शुक्रिया अदा किया.
अब सवाल ये है कि मलिष्का के रोल में कौन नजर आएगी? तो तैयार हो जाइए, क्योंकि इस किरदार को निभाने के लिए मेघा प्रसाद आ रही हैं! टैलेंटेड और पैशनेट एक्टर मेघा अब इस रोल में जान डालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम जानते हैं कि पहले से ही मशहूर किरदार को निभाना आसान नहीं होता, लेकिन मेघा का कहना है कि वो मलिष्का की पहचान को बरकरार रखते हुए इसमें अपनी खासियत भी जोड़ेंगी.
अपना उत्साह शेयर करते हुए मेघा ने कहा,
''ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है! मैं बचपन में कोलकाता में बैठकर बालाजी के शोज़ देखा करती थी और सोचती थी कि क्या कभी इनमें काम करने का मौका मिलेगा. आज वो सपना हकीकत बन गया है! इस रोल को निभाना बड़ी ज़िम्मेदारी है, लेकिन मैं इस चौलेंज को उत्साह के साथ अपना रही हूं. मायरा ने मलिष्का को बेहतरीन तरीके से निभाया है, और अब ये रोल मेरे लिए नया है, लेकिन मैं इसे अपनी पहचान के साथ निभाने की पूरी कोशिश करूंगी. पूरी टीम ने मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट दिया है, जिससे मेरा यह सफर और भी खूबसूरत बन गया है. वैसे तो कोई भी बदलाव आसान नहीं होता, लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक मुझे उसी प्यार से अपनाएंगे, जिस तरह उन्होंने इस शो और इसके किरदारों को अब तक सपोर्ट किया है.''
अब देखने वाली बात ये होगी कि मेघा के आने से ऋषि और लक्ष्मी की ज़िंदगी में क्या नया ड्रामा जुड़ने वाला है! जवाब जानने के लिए देखते रहिए 'Bhagya Lakshmi', रोज रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
by shilpa patil
Read More
प्रीतम चक्रवर्ती के मुंबई ऑफिस से 40 लाख की चोरी, म्यूजिक कंपोजर की पुलिस कंप्लेंट
विक्रांत मैसी, शीतल ठाकुर ने अपने बेटे वरदान के पहले जन्मदिन पर फेस किया रिवील
फिल्म 'जाट' में सनी देओल के साथ 8 एक्ट्रेस विलेंस से लड़ने को तैयार, जानिए कौन हैं लिस्ट में
विक्की कौशल ने 'छावा' को क्यों बताया अब तक का सबसे मुश्किल किरदार, जाने यहां