/mayapuri/media/media_files/63aQxT0A4K5t1bJWzjtu.jpg)
स्टार भारत के फैंटेसी थ्रिलर शो ‘शैतानी रस्में’ अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई पर आधारित है। यह शो चैनल के सबसे लोकप्रिय शोज़ में से एक है, जिसने अपने हर एपिसोड के साथ दर्शकों को जोड़े रखा है और उनकी उत्सुकता को बरकरार रखा है। हाल ही में, इस शो ने अपने 200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस जश्न में शामिल शो के मुख्य कलाकार विभव रॉय, नाकिया हाजी, सिद्धांत इस्सर और मौजूद अन्य लोगों ने इस दिन का जश्न एक खास डिनर डेट सेलिब्रेशन के साथ मनाया।
अभिनेत्री नाकिया हाजी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,
"ऐसा लगता है जैसे कल ही हमने 100 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया था, और अब हम 200 तक पहुँच गए हैं! सच कहूँ तो, समय बहुत जल्दी बीत गया और पूरा सेट मेरे लिए एक परिवार की तरह है क्योंकि मैं आधा समय सेट पर ही बिताती हूँ। मेरे सह-कलाकारों ने पहले दिन से ही मुझे सपोर्ट किया है। मैं प्रोडक्शन टीम, डायरेक्शन टीम और सेट पर मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त करना चाहती हूँ, जिन्होंने हमें इस उपलब्धि में हासिल करने में मदद की है। मैं आगे भी इस तरह की उपलब्धियों को लेकर उत्साहित हूँ। हमने 200वें एपिसोड पूरे होने का जश्न ढेर सारी मस्ती और डिनर के साथ मनाया। मैं दर्शकों का भी धन्यवाद करना चाहती हूँ, क्योंकि यह पल उन्हीं के समर्थन के कारण संभव हो पाया है।"
विभव रॉय ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,
"मुझे अपने शो के 200 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है! मैं केवल इतना कह सकता हूँ कि यह मेरे लिए सबसे अद्भुत यात्रा रही है। इस शो ने सच में मेरा दिल जीत लिया है और अद्भुत कास्ट और टीम के बिना यह संभव नहीं हो पाता। मुझे आज भी अपना शूटिंग का पहला दिन याद है और मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इस उपलब्धि तक इतनी जल्दी पहुंच जाएंगे। इस बार हमने इस जश्न को भव्य तरीके से मनाया,साथ में डिनर करके अपने जीवन के बेहतरीन समय का आनंद लिया। यह सब हमारे दर्शकों की वजह से संभव हुआ है इसलिए वे इस जश्न का उतना ही हिस्सा हैं जितना हम हैं। मैं सभी को वर्चुअल हग और बड़े धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त करता हूँ कि जिन्होंने हमें इस पूरे सफर में सपोर्ट किया।"
अधिक जानकारी के लिए देखें 'शैतानी रस्में' शो हर सोमवार से शनिवार, रात 10 बजे सिर्फ स्टार भारत पर!
ReadMore
क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक
क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस
रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म