/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/satya-sachi-2025-11-12-15-30-50.jpg)
कभी-कभी कोई कहानी सिर्फ पर्दे पर नहीं चलती, बल्कि आपके दिल को अंदर तक छू जाती है। ऐसा ही हुआ मशहूर इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी के साथ, जब उन्होंने सन नियो के नए शो ‘सत्या साची' की एक झलक देखी। दो बहनों के प्यार, हँसी और अटूट रिश्ते पर आधारित इस दिल छू लेने वाली कहानी ने उन्हें अपनी खुद की बहन के साथ बिताए अनमोल लम्हों की याद दिला दी। (Shivani Kumari influencer interview)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/11/satya-sachi-zee-tv-show-2025-09-11-17-51-30.jpeg)
शिवानी ने अपनी बहन के साथ अपने खूबसूरत रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा,“मेरी बहन और मेरा रिश्ता बहुत खास है। भले ही वह मुझसे छोटी है, लेकिन हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है। जब-जब मैं खुद पर शक करती थी, उसने मुझ पर भरोसा किया और मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत दी। आज मैं जो भी हूँ, उसमें उसका बहुत बड़ा योगदान है। जब मैंने ‘सत्या साची’ देखा, तो दो बहनों की कहानी ने मुझे हमारी यादों में दोबारा खोने के लिए मजबूर कर दिया। सत्या और साची का रिश्ता बिल्कुल रियल है, दोनों में प्यार, साथ और एक-दूसरे पर अटूट भरोसा शामिल है।” (Satya Sachi web series review)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-2024720818104865448000-120283.webp)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/11/satya-sachi-zee-tv-show-2025-09-11-17-54-50.jpeg)
Two Much Chat Show: विकी, कृति, काजोल, ट्विंक्ल की टू मच मस्ती
उन्होंने आगे कहा, “टीवी पर हमने कई सास-बहू की कहानियाँ देखी हैं, लेकिन यह शो कुछ अलग लगा। जब मुझे इस शो के लिए वीडियो बनाने का मौका मिला, तो मैंने तुरंत हाँ कह दी! मेरी बहन भी उतनी ही उत्साहित थी। हम दोनों इस कहानी से गहराई से जुड़ गए। मुझे यकीन है कि हर बहन जो ‘सत्या साची’ देखेगी, उसे अपने रिश्ते की झलक इसमें जरूर मिलेगी। मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे इतनी दिल से जुड़ी कहानी का हिस्सा बनने का मौका मिला और इसके लिए मैं सन नियो की आभारी हूँ।” (Shivani Kumari emotional reaction Satya Sachi)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/satyaa-sachee-2025-11-12-15-21-52.jpeg)
‘सत्या साची’ दो बहनों सत्या और साची की कहानी है, जो एक छोटे से गाँव से हैं। निडर और मजबूत सत्या और शांत, निस्वार्थ साची दोनों का रिश्ता किसी फ़र्ज़ से नहीं, बल्कि प्यार की एक खूबसूरत कसम से बंधा है। चाहे जिंदगी कितनी भी चुनौतियां लाए, ये दोनों हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाती हैं। (Satya Sachi show heartfelt moments)
Jitendra : जरीन खान की प्रेयर मीट में गिरे अभिनेता जितेंद्र, बेटे तुषार कपूर ने दी हेल्थ अपडेट
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)