/mayapuri/media/media_files/BsRUtWrqvFXV9rjpkR9z.jpg)
हिन्दू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्त्व है. इस दिन भगवान् श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन कृष्ण के बाल रूप अवतार लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में टीवी इंडस्ट्री के कलाकार कैसे पीछे रहें भला. कलाकार न सिर्फ इस दिन को पूरे हर्षोलास से मनाते हैं बल्कि वे अपने जीवन में कृष्ण द्वारा दी गई सीख से भी प्रेरित हैं. आइए जानते हैं कि स्टार भारत के कलाकार किस प्रकार मनाएंगे अपना यह ख़ास दिन और इस दिन से जुड़ीं उनकी ख़ास यादें क्या हैं.
'10:29 की आख़िरी दस्तक' शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री आयुषी भावे ने कहा,
"जन्माष्टमी का त्यौहार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की याद दिलाता है. इस साल मैं घर पर पूजा करने के आलावा अपने स्थानीय मंदिर जाकर इस पूरे उत्सव में शामिल होने की प्लानिंग कर रही हूं. इस दौरान मैं पारंपरिक व्यंजन, माखन और मिश्री और अन्य भोग प्रशाद बनाने के लिए उत्सुक हूं, जो इस पावन दिन के साथ जुड़े रीति-रिवाजों और संस्कृति से मुझे जोड़ता है."
वह आगे कहती हैं,
"मुझे आज भी याद है जब मैं छोटी थी तो मैंने स्कूल के एक नाटक में राधा का किरदार निभाया था, यह वास्तव में एक मजेदार और समृद्ध अनुभव था. भगवान श्रीकृष्ण की एक सीख जिसने मेरे जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है, वह है निष्काम कर्म का महत्व. उनकी यह शिक्षा हमें परिणामों से जुड़े बिना अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करती है और इस दृष्टिकोण ने मुझे अपने व्यक्तिगत प्रयासों को लेकर केंद्रित और प्रेरित रहने में मदद करती है."
'शैतानी रस्में' शो में मालिक का महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले अभिनेता सिद्धांत इस्सर ने जन्माष्टमी के उत्सव की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा,
"मुंबई में पले-बढ़े होने के कारण, जन्माष्टमी का उत्सव हमारे यहाँ बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. बच्चों में मेरे सबसे रोमांचक अनुभवों में से एक है मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना. मुझे कई बार घुटनों और कोहनी पर चोटें लगीं हैं, लेकिन मटकी फोड़ने का सबसे मजेदार हिस्सा यही था! अब भी, 'शैतानी रस्में' शो की शूटिंग के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, मैं इस दिन को अच्छे से सेलिब्रेट करूँगा. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लेना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है!"
सिद्धांत ने आगे कहा,
"मैंने तीन बार कृष्ण की भूमिका निभाई है. सबसे पहले, मैंने एक वेब सीरीज में विष्णु के सभी अवतारों की भूमिका निभाई, फिर मैंने दूरदर्शन के एक शो में कृष्ण का किरदार निभाया. तीसरी बार, मैंने अपने ब्रॉडवे थिएटर प्ले 'महाभारत: एन एपिक टेल' के लिए लगभग 200 बार मंच पर यह भूमिका निभाई. इस दौरान, जब मैंने गीता का सार पढ़ा, जिसमें लिखा है, 'यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत, अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्,' तो लोग इतने भावुक हो गए कि उन्होंने मेरे पैर छू लिए. उनसे मैंने जो सीखा, वह हमेशा मुझे प्रेरित करता है. पहला है, 'अपने कर्तव्यों का पालन करें, लेकिन परिणामों से जुड़े बिना.' दूसरा, 'शठे शाठ्यं समाचरेत्,' यानी हमें दुष्टों के प्रति दुष्टता से ही पेश आना चाहिए. मैं अपने जीवन में इन दोनों सिद्धांतों का पालन करता हूं."
अपने चहेते कलाकारों के बारे में अधिक जानने के लिए बने रहें हर सोमवार से शनिवार सिर्फ सिर्फ स्टार भारत पर.
ReadMore
क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक
क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस
रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म