सर्दी का मौसम वो खूबसूरत समय है जब पूरी दुनिया जैसे एक नरम, आरामदायक कंबल में लिपटा हुआ महसूस करती है. ठंडी हवा, छोटे दिन और हर जगह बर्फीले हवाओं का एहसास इस मौसम को और भी खास बना देती है. स्टार भारत के शो 'शैतानी रस्में' में पिन्नी का किरदार निभा रही अभिनेत्री सुमित सिंह भी सर्दियों की फैन हैं! उन्होंने हाल ही में सर्दी के मौसम के लिए अपने प्यार को जाहिर किया और साथ ही यह भी बताया कि ठंड में अपनी त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए वह कौन-सी खास स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं.
सुमित सिंह ने कहा, "मुझे सर्दी का मौसम बेहद पसंद है, यह मेरा फेवरेट है! ठंडी हवाओं और इस मौसम की आरामदायक वाइब्स बहुत अद्भुत है. लोग अक्सर सर्दियों में घूमने-फिरने का मजा लेते हैं और मैं भी इससे अलग नहीं हूं! गर्मागरम चाय का कप हाथ में लेकर, आरामदायक स्वेटर में बैठकर कैम्प फायर का आनंद लेना, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इस बार मुंबई में थोड़ी ज्यादा ठंडक है और मुझे यह बहुत भा रही है! सर्दियां वो मौसम है जो हमें नेचुरल ग्लो तो देता ही है, साथ ही हमें छोटी-छोटी खुशियों को एंजॉय करने की याद भी दिलाता है. मानो कि यह प्रकृति को कहने का तरीका है कि थोड़ा ठहरो और जिंदगी की कई प्यारी बातों को महसूस करो!"
उन्होंने आगे कहा, "सर्दियों में त्वचा को आराम और खास देखभाल की जरूरत होती है! मैं अपनी स्किन केयर रूटीन को सिंपल लेकिन असरदार रखती हूं. शुरुआत करती हूं सौम्य क्लींजर से, ताकि त्वचा के नैचुरल ऑइल बरकरार रहें. फिर, भरपूर मॉइस्चराइजर लगाती हूं और हां, सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती! लेकिन मेरा सबसे फेवरेट हिस्सा है, गर्म तेल की मालिश. ठंडी सर्दियों के दिन ये एकदम शाही एहसास देती है. तो, अपना आरामदायक स्वेटर पहनें, अपना फेवरेट लिप बाम लें और अपनी विंटर स्किन केयर रूटीन को एक कप गर्म चाय की तरह सुकून भरा बनाएं, जिसे आप आग के पास बैठकर एंजॉय कर सकें!"
देखिए 'शैतानी रस्में' शो हर सोमवार से शनिवार, रात 10:00 बजे, सिर्फ स्टार भारत पर!
Read More
Samantha Ruth Prabhu के पिता Joseph Prabhu का हुआ निधन
Jimmy Shergill ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात को किया याद
अपनी पहली फिल्म साइन करते समय रोई थीं प्रियंका, मां मधु ने किया खुलासा
पोर्नोग्राफी केस में ED की रेड के बाद Raj Kundra का रिएक्शन आया सामने