Advertisment

Bas Itna Sa Khwaab: हर परिवार का ‘खामोश‘ आधार, अब उड़ान भरने को तैयार!

भारत के ज्यादातर घरों में गृहिणियों का योगदान अक्सर अनदेखा रह जाता है. उनका परिवार के लिए लगातार काम करना, पैसे बचाना और हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है...

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारत के ज्यादातर घरों में गृहिणियों का योगदान अक्सर अनदेखा रह जाता है. उनका परिवार के लिए लगातार काम करना, पैसे बचाना और हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है. लेकिन उनकी इन कोशिशों को शायद ही कभी सराहना मिलती है. ज़ी टीवी का नया शो ‘बस इतना सा ख्वाब’ ऐसी ही एक गृहिणी की कहानी है. कानपुर की अवनी त्रिवेदी अपने परिवार के ख्वाब पूरे करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हैं. वो एक-एक रुपए बचाकर अपने परिवार को एक बड़े और खूबसूरत घर में बसाने का सपना देखती हैं. लेकिन उनकी यह मेहनत, यह समर्पण, अक्सर अनदेखे रह जाते है. अवनी को एहसास होता है कि उनके इस खामोश त्याग और बचत से यह सपना पूरा नहीं होगा. वो अपने अंदर छिपी हुई काबिलियत को दोबारा अपनाने का फैसला करती हैं. यह वही हुनर है जो कभी उनकी पहचान हुआ करता था, लेकिन घर की जिम्मेदारियों के बोझ तले दब गया था. अब, नई उमंग के साथ, अवनी अपने परिवार के अरमान पूरे करने के लिए इस हुनर को फिर से अपनाती हैं और बाहर की दुनिया में कदम रखती हैं. वो साबित करती हैं कि अपनी किस्मत को गढ़ने का हक सभी को है.

ह

‘बस इतना सा ख्वाब’ एक ऐसी कहानी है, जो दिल छू लेती है! यह शो अवनी की जिंदगी का एक खूबसूरत और प्रेरक सफर दिखाता है. इसका संदेश साफ है - जो महिलाएं अपने घर को इतने प्यार और सलीके से संभाल सकती हैं, वे बाहर की दुनिया में भी शानदार तरीके से कामयाबी हासिल कर सकती हैं. ‘जो घर संभाल सकती है, वो घर चला भी सकती है और घर बना भी सकती है!‘ ज़ी स्टूडियोज़ के निर्माण में बना यह शो 3 दिसंबर से रोज शाम 7 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा. राजश्री ठाकुर और योगेंद्र विक्रम सिंह, जो शो में अवनी और शिखर का किरदार निभा रहे हैं, शो का प्रमोशन करने कानपुर पहुंचे. उन्होंने उन महिलाओं के अनदेखे संघर्ष और बलिदानों को सलाम किया, जो घर और कामकाजी जीवन की जिम्मेदारियां एक साथ निभाती हैं. 15 साल बाद ज़ी टीवी पर वापसी कर रहीं राजश्री ठाकुर को प्रोमो के ऑनएयर होने के बाद से ही जबर्दस्त तारीफें मिल रही हैं. कानपुर में उन्होंने कुछ असल ज़िंदगी की ‘अवनियों’ को पहचान कर उनका सम्मान किया. मीडिया से जुड़ीं इन महिलाओं की अनदेखी ताकत और उनकी कुर्बानियों को उन्होंने खुले दिल से सराहा और सम्मान किया.  

ह

अवनी की प्रेरक कहानी को सबके सामने लाने के लिए ‘बस इतना सा ख्वाब’ में कानपुर के जोश और उमंग को बखूबी दर्शाया गया है. शो में बिठूर घाट की शांति, मोती झील का सौंदर्य, फूल बाग का रंगीन माहौल और वहां की मशहूर पानी टंकी जैसे शहर के ऐतिहासिक स्थलों को बखूबी दिखाया गया है.  इसके अलावा, शो में कानपुर के फेमस फूड हॉटस्पॉट्स भी शामिल हैं जैसे ठग्गू के लड्डू, बदनाम कुल्फी और पहलवान मठे वाला. इन जगहों ने कहानी में बीती यादों और स्वाद का तड़का लगाया है. यहां तक कि मैगी पॉइंट जैसे बिजी ठिकाने भी अवनी के सफर का हिस्सा बन गए, जो शो में शहर की गर्मजोशी का एहसास कराते हैं.  

Rajshree Thakur

राजश्री ठाकुर ने कहा, "हमारे शो ‘बस इतना सा ख्वाब’ के लॉन्च के लिए कानपुर में आकर मैं बेहद खुश हूं. हमने इस शहर में कुछ एपिसोड्स शूट किए हैं, और पहले दिन से ही यहां के लोगों से मुझे ढेर सारा प्यार और सपोर्ट मिला है. एक महिला होने के नाते, मैं उन गृहिणियों के संघर्ष, सपनों और उनकी खामोश ताकत से गहराई से जुड़ाव महसूस करती हूं, जो हर दिन अपने परिवार के लिए जीती हैं. मुझे उम्मीद है कि अवनी के किरदार में देश की हर महिला अपने सपनों, बलिदानों और इच्छाओं का आईना देख पाएगी. यहां मुझे कुछ बेहतरीन महिलाओं को सम्मानित करने का सौभाग्य मिला, जिन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत से हमें प्रेरित किया. साथ ही, उनकी दिल छू लेने वाली कहानियां भी सुनने को मिलीं. मुझे पूरी उम्मीद है कि ये कहानियां और हमारा यह सफर लोगों को हौसला देगा और उन्हें प्रेरित करेगा. यह शो विश्वास दिलाएगा कि कोई भी सपना छोटा नहीं होता, और कोई भी सपना देखने वाला इतना साधारण नहीं होता कि उसे सच न कर सके."

GY

योगेंद्र विक्रम सिंह ने कहा, "कानपुर में अपने नए शो ‘बस इतना सा ख्वाब’ के लॉन्च के लिए आकर मैं बेहद उत्साहित हूं! यह शहर जोश और रंगों से भरा हुआ है, और मैं यहां के लोगों का प्यार और स्नेह अनुभव करने के लिए बेताब हूं. पिछले कुछ हफ्तों से इस शो को लेकर बहुत उत्सुकता थी, और अब इसे साकार होते देखना एक सपने जैसा लग रहा है. यह शो मेरे लिए बेहद खास है, और मैं इसे कानपुर के दर्शकों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं. यहां के लोग बड़ी गर्मजोशी से आपका स्वागत करते हैं. दर्शकों से जुड़ने और उनकी खुशी को महसूस करने का यह मौका वाकई बेमिसाल है. अब मैं उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं जब आप सभी इस खूबसूरत सफर में हमारे साथ जुड़ेंगे."

k

ज़ी टीवी के चीफ चैनल ऑफिसर मंगेश कुलकर्णी ने कहा, "बस इतना सा ख्वाब’’ हमारे घरों की गुमनाम नायिकाओं यानी गृहिणियों को समर्पित है, जिनकी दिन-रात की मेहनत हर परिवार की नींव होती है. हमारी हर महिला दर्शक अवनी त्रिवेदी के किरदार में अपने संघर्षों, सपनों और छिपी कामयाबियों की झलक देख पाएंगी. अवनी अपने सफर में निस्वार्थ देखभाल से आगे बढ़कर अपने कम्फर्ट ज़ोन को पार करती है, और यह दिखाती है कि रोज के छोटे-छोटे त्यागों में कितनी बेमिसाल संभावनाएं छिपी होती हैं. ये कहानी ज़ी टीवी के उस नजरिए से गहराई से जुड़ी है, जिसमें हम ऐसी कहानियां पेश करते हैं, जो प्रेरित करती हैं, हौसला देती हैं और सभी को जोड़ती हैं. इन अनकहे योगदानों को उजागर करके हम यह बदलाव लाने की उम्मीद करते हैं कि समाज गृहिणियों की अनमोल भूमिका को और गहराई से समझे."
  
प्रोड्यूसर सचिन रुमड़े (ज़ी स्टूडियो) ने कहा, "बस इतना सा ख्वाब’’ एक ऐसी कहानी है, जो देशभर की महिलाओं के दिलों को छुएगी. यह गृहिणियों के उस अनुभव को दर्शाती है, जिसमें वे अपने घर की दहलीज़ के अंदर और बाहर की दुनिया के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश करती हैं. इस शो का संदेश साफ है - घर संभालने वालीं औरतों का काम कभी छोटा नहीं होता. हालांकि उन्हें अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है, लेकिन उनमें परिवार को आर्थिक रूप से सपोर्ट करने के लिए बाहर जाकर करियर बनाने की काबिलियत भी होती है. कानपुर की मशहूर जगहों पर शूटिंग करके हमने अवनी के सफर में असली रंग भरें हैं. हम राजश्री ठाकुर की ब्रेक के बाद वापसी को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं. अवनी के किरदार में उनकी अदाकारी दमदार और असरदार है जो हर महिला से जुड़ेंगी. साथ ही, हमारे पास योगेंद्र विक्रम सिंह और भूमिका गुरुंग जैसे टैलेंटेड कलाकार भी हैं, जो अपने किरदारों के लिए एकदम सही हैं. ज़ी टीवी के साथ यह सहयोग शानदार रहा है, और हमें यकीन है कि यह शो उन दर्शकों के दिलों को छूएगा, जो अवनी के सफर में अपनी कहानी देखेंगे."

H

राजश्री ठाकुर जहां अवनी के अपने किरदार से सभी का दिल जीतने के लिए तैयार हैं, वहीं ’बस इतना सा ख्वाब’ ज़ी टीवी पर प्रीमियर होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमें योगेंद्र विक्रम सिंह, भूमिका गुरुंग और कई अन्य टैलेंटेड कलाकार शामिल हैं, और यह शो पहले ही देशभर में उत्साह और प्रेरणा की लहर पैदा कर चुका है!

तो आप भी अवनी के इस प्रेरणादायक सफर में शामिल हो जाइए. देखिए ’बस इतना सा ख्वाब’ में, जो 3 दिसंबर से हर रोज़ रात 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा.

by SHILPA PATIL

Read More

Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट

सोनाली सहगल ने पति Ashesh Sajnani के साथ किया पहले बच्चे का स्वागत

Shilpa Shetty और Raj Kundra के घर और दफ्तरों में ED ने मारा छापा

दिलजीत से फैन ने मांगी कॉन्सर्ट की टिकट, सिंगर ने पूरी की ख्वाहिश

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe