/mayapuri/media/media_files/2024/10/28/8MlzLDzcAVujuNw1bCg8.jpg)
महिलाओं में एक खास तरह की शक्ति और गरिमा होती है, लेकिन जब उनकी इज़्ज़त पर आंच आती है, तो उनमें बदलाव की असीम ताकत जाग जाती है. ऐसा ही किरदार है इबादत का, जिसे ज़ी टीवी के शो 'रब से है दुआ' में टैलेंटेड एक्ट्रेस येशा रुघानी निभा रही हैं. शो के आगामी कोर्टरूम ड्रामा में इबादत को अपनी ज़िंदगी के सबसे बड़े धोखे का सामना करना पड़ता है- न सिर्फ अपनी बहन मन्नत (सीरत कपूर) से, बल्कि अपने पति सुभान (धीरज धूपर) से भी, जो मन्नत के झूठे आरोपों के बावजूद चुप रहता है, जो इबादत पर बेवफा होने का झूठा आरोप लगाती है.
यह धोखा इबादत के सफर में एक निर्णायक मोड़ बनता है, जहां वो अपने पति के लिए अपने प्यार और समर्पण की जगह अपने स्वाभिमान को चुनती है. ये कहानी सिर्फ एक मनोरंजन नहीं है, बल्कि समाज में बदलते दौर की झलक है, जहां महिलाएं अब अपनी गरिमा पर आंच आने पर खुद के लिए आवाज़ उठाती हैं. यह शो एक सशक्त सामाजिक संदेश देने का प्रयास करता है, जिसमें इबादत का सफर उस बदलाव को दर्शाता है, जिसमें महिलाएं अपने अधिकारों को पहचान रही हैं, बेहद खराब हो चुके रिश्तों से बाहर निकल रही हैं, और अपना आत्मसम्मान दोबारा हासिल कर रही हैं.
इबादत का रोल निभा रहीं येशा रुघानी ने इस ट्रैक के बारे में अपने जज़्बात ज़ाहिर करते हुए कहा, "इबादत के सफर के ज़रिए हम एक मजबूत संदेश देना चाहते हैं - महिलाओं को हर रिश्ते में अपने आत्म-सम्मान को प्राथमिकता देनी चाहिए. इबादत का यह फैसला मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण है, जहां वो एक ऐसी शादी से बाहर जाएगी, जिसमें उसका अपना सम्मान चूर-चूर हो गया है. यह भूमिका मेरे लिए बेहद खास रही है, और मैं चाहती हूं कि यह महिलाओं को प्रेरित करे कि जब भी उन्हें अपनी गरिमा पर सवाल उठता दिखे, वे अपने लिए आवाज़ उठाएं."
उन्होंने आगे कहा, ''आगामी कोर्टरूम ड्रामा मेरे लिए एक बेहद मुश्किल लेकिन संतोषजनक अनुभव रहा है. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मुझे पता था कि इस सीन का असर लंबे समय तक रहेगा, इसलिए मैंने इन महत्वपूर्ण डायलॉग्स को गहराई से पेश करने के लिए काफी तैयारी की. सेट पर माहौल बहुत भावुक था, और सीन के बाद क्रू की तालियों ने मुझे इमोशनल कर दिया. मैं इबादत के इस सफर से गहराई से जुड़ी हुई महसूस करती हूं और उम्मीद करती हूं कि यह देशभर की महिलाओं के दिलों में जगह बनाएगा और उन्हें अपनी ताकत का एहसास कराएगा.''
रब से है दुआ में येशा रुघानी उन तमाम महिलाओं की आवाज़ बनकर सामने आ रही हैं, जो समाज की उम्मीदों और उन रिश्तों के बावजूद, जो उनकी गरिमा का आदर नहीं करते, खुद के लिए खड़ी हो रही हैं. इबादत की कहानी उन महिलाओं की ताकत का प्रतीक है, जो घुटन भरे रिश्तों से बाहर निकलकर खुद को साबित कर रही हैं.
इबादत के इस असरदार सफर में शामिल होने के लिए देखिए 'रब से है दुआ', रोज शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
ReadMore
Raveena Tandon: 'टिप टिप' से 'मस्त मस्त गर्ल' तक, सदाबहार ट्रेंडसेटर
इस लीडर ने दी सलमान को मंदिर जाकर माफी मांगने की सलाह
राजघराने की शान से लेकर बॉलीवुड तक: अदिति राव हैदरी की अनसुनी दास्तान
ऋचा और अली फजल की 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को MAMI 2024 में बड़ी सफलता