/mayapuri/media/media_files/2025/01/22/cEpabvjvdQdxPUiEqLZL.jpg)
टीवी शो की शूटिंग दिन-रात चलती रहती है, लेकिन हमारी जागृति यानी अस्मि देव हर चीज़ को बड़े आराम और समझदारी से संभाल रही है. पढ़ाई हो या शूटिंग, दोनों में उसका संतुलन काबिल-ए-तारीफ है. उसे अपने ऑन-स्क्रीन मम्मी-पापा तितिक्षा श्रीवास्तव (गीता) और यश गेरा (हरीश) का पूरा साथ मिलता है. वे हर तरह से यह कोशिश करते हैं कि अस्मि की पढ़ाई और काम दोनों बेहतरीन ढंग से चलते रहें.
/mayapuri/media/media_files/2025/01/22/ITKO5lRuEGx6N1ZOeozV.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/2025/01/22/3Teo4KywyDWgzvZl7qmI.jpeg)
शूटिंग शुरू होने के बाद से ही अस्मि को तितिक्षा और यश से सिर्फ रील लाइफ का नहीं, बल्कि असली ज़िंदगी का भी प्यार और रहनुमाई मिली है. ब्रेक के दौरान ये दोनों न सिर्फ उसके होमवर्क में मदद करते हैं, बल्कि ये भी ध्यान रखते हैं कि वो आराम करे और अपनी एनर्जी बनाए रखे. इनका यह रिश्ता ऑफ-स्क्रीन भी उतना ही खूबसूरत है, जितना पर्दे पर नजर आता है.
/mayapuri/media/media_files/2025/01/22/yKBXNVjkVruqcoBdkYhS.jpg)
तितिक्षा श्रीवास्तव ने कहा, "अस्मि हमारे 'जागृति-एक नई सुबह' परिवार की जान है. सेट पर हर कोई उसे बहुत दुलार करता है. इतनी छोटी-सी उम्र में उसकी एक्टिंग और सीखने की लगन हमें हैरान कर देती है. वो पढ़ाई में भी उतनी ही होशियार है, जितनी अपनी एक्टिंग में. ब्रेक के वक्त, यश और मैं उसके साथ बैठते हैं और उसकी पढ़ाई में मदद करते हैं. वो इतनी मेहनती और लगनशील है कि उसके साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है. सच में, इतनी छोटी सी उम्र में उसने जो बैलेंस बनाया है, वो काबिल-ए-फख्र है."
/mayapuri/media/media_files/2025/01/22/mGnv21iW6OMxASIEK2HC.jpg)
यश गेरा ने कहा, "अस्मि सच में खुशियों और टैलेंट का बंडल है. उसके साथ वक्त बिताकर यह महसूस होता है कि बच्चों के ख्वाबों को सहेजना कितना जरूरी है. पर्दे पर हम उसके मम्मी-पापा का रोल निभाते हैं, लेकिन ऑफ-स्क्रीन भी उसकी देखभाल हमारी जिम्मेदारी बन गई है. चाहे होमवर्क का कोई सवाल हो या ब्रेक में मस्ती भरी बातें, हम ये तय करते हैं कि वो हमेशा खुश और सुकून में रहे. उसे पढ़ाई और शूटिंग दोनों के साथ इतनी खूबसूरती से तालमेल बिठाते देखना वाकई इंस्पायरिंग है. हम सिर्फ को-एक्टर्स नहीं, बल्कि एक फैमिली की तरह हैं."
यश, तितिक्षा और अस्मि का ये रिश्ता वाकई बहुत खास है. अब देखना यह है कि क्या गीता, हरीश और जागृति को कालीकांत ठाकुर (आर्य बब्बर) की चालों से बचा पाएगी?
जानने के लिए देखिए 'जागृति-एक नई सुबह', हर रात 8ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
by SHILPA PATIL
Read More
Ronit Roy की सिक्योरिटी एजेंसी संभालेगी Saif Ali Khan की सुरक्षा
ब्लैक ब्रा और जीन्स में Alaya F का बोल्ड अंदाज वायरल
अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने 3 दिनों तक हीं देखी 'कॉल मी बे'? जानिए इसके बाद क्या हुआ
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)