/mayapuri/media/media_files/2025/01/21/MHwijdQKp5fAqG0gRMwE.jpg)
ज़ी टीवी का शो 'वसुधा' अपनी अलग कहानी और एक खास किरदार गुल्की की वजह से लोगों के बीच चर्चा में है. गुल्की एक प्यारा सा कुत्ता है, जो अपनी सोच और मजेदार बातों के वॉइसओवर से दर्शकों का दिल जीत रहा है. सेट पर उसकी मौजूदगी ने सभी कलाकारों के लिए माहौल और भी खास बना दिया है. नौशीन अली सरदार, जो शो में चंद्रिका का किरदार निभा रही हैं, गुल्की के साथ स्क्रीन पर नजर आती है. गुल्की की मासूमियत और चुलबुला अंदाज़ कहानी में एक अलग ही मजा लाता है.
नौशीन अली सरदार ने कहा, "गुल्की, जिसका असली नाम रूबी है, के साथ काम करना बहुत प्यारा एहसास है. वह बहुत दोस्ताना और मस्ती भरी डॉग है. सेट पर जब भी वह आती है, सबका मूड अच्छा हो जाता है. मैं उसके साथ खेलती हूं, उसे ट्रीट्स देती हूं और उसके दौड़ने-भागने का मज़ा लेती हूं. गुल्की सिर्फ एक पेट नहीं है, बल्कि हमारी टीम का हिस्सा है. उसकी एनर्जी और चुलबुला अंदाज़ शूट को मजेदार बना देता है. मैं हमेशा से कुत्तों को पसंद करती हूं, और गुल्की ने इस प्यार को और बढ़ा दिया है. मुझे यकीन है कि दर्शक भी उसे देखकर खुश होंगे.”
'वसुधा' में जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ रही है, नौशीन और गुल्की की जोड़ी इसे और खूबसूरत बना रही है. देखिए 'वसुधा' हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर, और इस कहानी में गुल्की का जादू जरूर देखिए!
by shilpa patil
Read More
अनन्या पांडे और वेदांग रैना ने इम्तियाज अली की अगली फिल्म के लिए दिया ऑडिशन
उर्वशी रौतेला का बाथरूम वीडियो जानबूझकर हुआ था लीक, एक्ट्रेस ने बताया 'निर्माता कर्ज में थे'
घटना के बाद सैफ अली खान को लेकर आई अच्छी खबर, मिलेगी आज हॉस्पिटल से छुट्टी