Advertisment

Zee TV के कलाकारों ने गुरु नानक जी पर अटूट श्रद्धा के बारे में कहा..

गुरु नानक जयंती, जिसे गुरपुरब भी कहा जाता है, गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस का पावन पर्व है. इसे बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसमें शांति, समानता और निस्वार्थ सेवा का संदेश है...

New Update
Zee TV के कलाकारों  ने गुरु नानक जी पर अटूट श्रद्धा के बारे में कहा..
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुरु नानक जयंती, जिसे गुरपुरब भी कहा जाता है, गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस का पावन पर्व है. इसे बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसमें शांति, समानता और निस्वार्थ सेवा का संदेश है- ये सभी मूल्य गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन में अपनाए और सिखाए. इस अवसर पर दुनियाभर में लोग गुरुद्वारों में जाकर, कीर्तन में हिस्सा लेकर और सेवा भाव से लंगर का आयोजन कर इसे मनाते हैं. इस पावन मौके पर प्रिया ठाकुर (वसुधा), शक्ति आनंद (कुंडली भाग्य), अमन गांधी (भाग्य लक्ष्मी), और आर्य बब्बर (जागृति - एक नई सुबह) जैसे ज़ी टीवी के लोकप्रिय कलाकारों ने अपने बचपन की गुरपुरब से जुड़ीं यादें और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का महत्व साझा किया, जो आज भी उन्हें राह दिखाते हैं. ये सभी कलाकार अपने बचपन में निभाई गई परंपराओं से लेकर एकता और दया की सीख तक, इस महान विरासत का सम्मान कर रहे हैं.

j

प्रिया ठाकुर, जो ज़ी टीवी के 'वसुधा' में वसुधा का किरदार निभा रही हैं, कहती हैं,

"गुरु नानक जयंती का पर्व मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. मैंने बचपन से ही गुरुद्वारों में जाना शुरू किया और वहां के शांति भरे माहौल में अपार सुकून पाया. गुरु नानक देव जी की समानता, प्रेम और निःस्वार्थ सेवा की शिक्षाएं मेरे दिल को गहराई से छूती हैं. यह पर्व महज़ एक उत्सव नहीं है, बल्कि समाज की सेवा, चिंतन और आत्मचिंतन की एक प्यारी याद दिलाता है. मुझे खासकर मोमबत्तियां जलाने और दोस्तों के साथ प्रार्थना करने की परंपरा बहुत पसंद है, जो मेरे परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं. इस साल मैं वसुधा के सेट पर व्यस्त रहूंगी, लेकिन थोड़ी देर का समय निकालकर गुरुद्वारा जाकर लंगर सेवा में शामिल होना चाहती हूं. सभी को गुरपुरब की शुभकामनाएं! गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद आपकी ज़िंदगी में सुख और शांति लाए."

डी

ज़ी टीवी के 'कुंडली भाग्य' में करण लुथरा का किरदार निभा रहे शक्ति आनंद कहते हैं,

"गुरु नानक जयंती हमें गुरु नानक देव जी की अमर शिक्षाओं की याद दिलाती है, जो हमें विनम्रता और दयालुता के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं. बचपन में हमारा परिवार हमेशा गुरुद्वारे जाता था, जहां गुरबाणी के सुकून भरे भजन हमारे मन में श्रद्धा भर देते थे. यही सेवा का भाव मेरे दिल में गहराई से बस गया है - यह हमें परमात्मा से जोड़ता है और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का अवसर देता है. आज भी अपनी शूटिंग के बीच में, मैं गुरु नानक देव जी के उपदेशों पर चिंतन करने और आभार व्यक्त करने का समय निकालता हूं. इस साल, मैं पास के गुरुद्वारा जाकर लंगर सेवा में शामिल होने और आध्यात्मिक वातावरण का आनंद लेने का विचार कर रहा हूं. सभी को गुरपुरब की हार्दिक शुभकामनाएं. गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आपकी राह को रोशन करें और आपको सुकून भरे जीवन की ओर प्रेरित करें."

फ

अमन गांधी, जो ज़ी टीवी के 'भाग्य लक्ष्मी' में आयुष के किरदार में नजर आ रहे हैं, कहते हैं,

 "गुरपुरब की पूर्व संध्या पर 'पंज प्यारे’ सुंदर नगर कीर्तन का नेतृत्व करते हैं, जो बचपन से ही मेरी पसंदीदा परंपरा रही है. मुझे अब भी याद है कि कैसे मैं इस मौके पर मिठाइयां बांटता था और देर रात तक चलने वाली प्रार्थनाओं में हिस्सा लेता था. मुझे सेवा का काम बेहद प्रिय है, इसलिए मैं हर साल गुरुद्वारा जाकर 'प्रसाद’ बांटता हूं और मोमबत्तियां जलाता हूं. इस साल भी मैं इस परंपरा का पालन करते हुए गुरुद्वारा जाकर आशीर्वाद लूंगा. इस खास दिन पर मेरी प्रार्थना है कि गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद सभी को शांति और खुशी प्रदान करे. आप सभी को गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं."

रफ

ज़ी टीवी के 'जागृति - एक नई सुबह' में कालीकांत का किरदार निभा रहे आर्य बब्बर कहते हैं,

"गुरु नानक जयंती का पर्व मेरे दिल को गर्व, श्रद्धा और अपार कृतज्ञता से भर देता है. इस दिन हम गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का उत्सव मनाते हैं, जिन्होंने हमें समानता, विनम्रता और भक्ति का सच्चा मतलब सिखाया. उनका संदेश समय की सीमाओं से परे है, और हमें यह याद दिलाता है कि चाहे हमारा बैकग्राउंड कुछ भी हो, वाहेगुरु की नजर में हम सभी समान हैं. इस दिन हम सेवा (निस्वार्थ सेवा), सिमरन (ईश्वर का स्मरण) और सतनाम (सत्य) के मूल्यों को याद कर जीवन को ईमानदारी, दयालुता और करुणा से जीने का संकल्प लेते हैं. गुरु नानक देव जी की बेहतर दुनिया की दृष्टि कई पीढ़ियों से पंजाबी समुदाय को प्रेरित करती रही हैं, और हमें उनके उपदेशों को अपने दिल और कर्मों में जिंदा रखने की प्रेरणा देती है."

Advertisment
Latest Stories