/mayapuri/media/media_files/2025/06/19/zee-tv-new-logo-and-thinking-won-the-hearts-of-its-artists-2025-06-19-16-37-51.webp)
भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन चैनलों में से एक, ज़ी टीवी हमेशा से सिर्फ कहानियों का जरिया नहीं रहा, बल्कि वो हर दर्शक के लिए एक साथी जैसा रहा है, जो ज़िंदगी के हर मोड़ पर साथ चलता आया है. इसी मजबूत रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए चैनल ने अब अपनी नई पहचान के साथ एक नया अध्याय शुरू किया है - ‘आपका अपना ज़ी’. ‘साथ आने से बात बनती है’ की सोच पर आधारित यह नई पहचान ज़ी टीवी के उन मूल्यों को फिर से याद दिलाती है, जो हमेशा से इसके सफर का हिस्सा रहे हैं. इसमें अपनेपन का एहसास, सच्ची कहानियां और दिल की गहराइयों में उतर जाने वाले जज़्बात शामिल हैं!
/bollyy/media/post_attachments/f23f1d2c-b86.jpg)
इस खूबसूरत मौके को खास बनाने के लिए ज़ी टीवी ने ज़ी परिवार यानी उन कलाकारों को एक प्यारा-सा तोहफा भेजा, जो इन कहानियों को पर्दे पर जीते हैं और उन्हें ज़िंदा कर देते हैं. जैसे हम अपने घर में परिवार के साथ बैठकर गर्म चाय की चुस्कियों के बीच कोई पसंदीदा शो देखते हैं, बिल्कुल वैसे ही यह उपहार भी उसी अपनेपन और अपनों के साथ का एहसास कराता है. यही विश्वास ज़ी टीवी हमेशा अपने दर्शकों और अपने कलाकारों से निभाता आया है.
ये उपहार महज़ गिफ्ट नहीं थे, बल्कि कलाकारों के लिए वो पल थे जब उन्होंने ज़ी टीवी की इस नई शुरुआत को महसूस किया, सराहा और दिल से अपनाया.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/19/ayushi-khurana-reet-from-jaane-anjaane-hum-mile-2025-06-19-16-39-04.webp)
‘जाने अनजाने हम मिले’ की रीत यानी आयुषी खुराना ने कहा,
"ज़ी टीवी का नया लोगो एक खूबसूरत बदलाव है. यह नया है, ताज़गी भरा है, लेकिन फिर भी इसमें वही अपनापन और गर्मजोशी है, जिसे देखते हुए हम बड़े हुए हैं. यह पूरी तरह चैनल की उस भावना को दिखाता है, जिसमें वक्त के साथ आगे बढ़ते हुए भी दर्शकों से जुड़ाव बनाए रखना है. एक कलाकार के तौर पर इस नए दौर का हिस्सा बनना बहुत खास है, जहां जज़्बात, एक दूसरे का साथ और असली कहानियों को सेलिब्रेट किया जा रहा है. ‘आपका अपना ज़ी’ सच में बहुत अपना-सा लगता है - जैसे नए रंगों में सजा अपना घर!”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/19/namik-paul-shivansh-from-kumkum-bhagya-2025-06-19-16-39-55.webp)
‘कुमकुम भाग्य’ के शिवांश यानी नमिक पॉल ने कहा,
"ज़ी टीवी हमेशा मेरे लिए घर जैसा रहा है. इस नई पहचान में जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई, वो यह है कि अब कहानियां असल ज़िंदगी से और भी ज्यादा जुड़ रही हैं. कहानियों का यह नया अंदाज़ अब ज्यादा गहराई से हमारे दिलों से जुड़ता है, जहां किरदार और घटनाएं सीधे हमसे बात करते हैं. एक कलाकार के लिए यह बड़ा खुशनुमा एहसास है कि हम एक ऐसे मंच का हिस्सा हैं जहां मनोरंजन सिर्फ समय बिताने का जरिया नहीं है, बल्कि उसमें मायने और सच्चाई भी है. ज़ी टीवी की यह नई सोच कहानियों में एक नई जान डाल रही है - यही तो है ‘आपका अपना ज़ी’.”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/02/18/LAwAiQKN7l03HGutn5nv.jpg)
‘वसुधा’ की वसुधा यानी प्रिया ठाकुर ने कहा,
"ज़ी टीवी के इस नए सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास है. नया लोगो चैनल के नए जोश को बखूबी बयां करता है. वहीं, कहानियां अब और भी गहराई से ज़िंदगी से जुड़ रही है और हमारे दिलों तक पहुंच रही हैं. यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि चैनल अपने दर्शकों के साथ मिलकर आगे बढ़ रहा है, और वो कहानियां दिखा रहा है जिनमें असली ज़िंदगी की झलक है और दर्शकों से गहरा रिश्ता है. और इस नए सफर में हमें जो प्यारा-सा तोहफा मिला, वो वाकई एक खूबसूरत पहल थी. इससे हमें सच में ज़ी टीवी परिवार का हिस्सा होने का एहसास हुआ.”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2024/12/16/IV4i3B1LHBxrwfdy3gp3.webp)
‘जमाई नं.1’ के नील यानी अभिषेक मलिक ने कहा,
"नए लोगो और नई सोच के साथ ज़ी टीवी का यह बदलाव बड़ी खूबसूरती से यह दिखाता है कि चैनल अपने दर्शकों के साथ-साथ लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. यह नई पहचान बिल्कुल वैसी ही है जैसी कहानियां हम आज दर्शकों तक ला रहे हैं - आधुनिक भी, लेकिन दिल से जुड़ी हुई भी. अब कहानियों में सच्चाई और असल ज़िंदगी को जिस तरह सामने लाया जा रहा है, वो इन्हें और भी असरदार और दिल छू लेने वाला बना देता है. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे मंच का हिस्सा हूं, जो सिर्फ मनोरंजन नहीं कर रहा, बल्कि मकसद और सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. यही तो है असल मायनों में ‘आपका अपना ज़ी’."
/bollyy/media/post_attachments/16b7ded9-175.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/d5b8e349-f78.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/2fc5fa62-9da.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/a6a2fa60-b49.jpg)
by Shilpa Nalamwar
Read More
Anushka Sen Photo:अनुष्का सेन की नई तस्वीरों में दिखा गॉर्जियस अंदाज़,लाल गाउन में बिखेरा जलवा
Tags : zee tv | a new look in Zee TV | Zee TV
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)