/mayapuri/media/post_banners/4ea2a96697a387f35cc2e22b2314eab6533f991c46c7ee13dbaa62cff901ac41.jpg)
बॉलीवुड के दिगाज़ अभिनेता जैकी श्रॉफ की खूबसूरत बेटी और मोस्ट टैलेंटेड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रोफ कभी अपनी हॉट फोटोस तो कभी अपने अफेयर्स को लेकर आए दिन चर्चाओ में रहती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/40f1e87b5ee9df0505e327ee981b06831c5ac7a4283584eb5dfd3ccee58bfbf3.jpg)
वह काफ़ी खुबसुरत और टोंड बॉडी वाली आकर्षक महिलाओं में से एक हैं. इन दिनों टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं जिसके चलते वह आए दिन अपने बॉयफ्रेंड एबन हायम्स के साथ नजर आ जाती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/43fc7784dcea6af1a9e2d4e4293574b25dc2098d87d9cd405c3b7736ed7fc16f.jpg)
एबन ऑस्ट्रेलियन बास्केटबॉल प्लेयर हैं और पिछले कुछ समय से दोनों अक्सर साथ देखे जा रहे हैं। पिछले दिनों दोनों बांद्रा की सड़कों पर साथ दिखे।
/mayapuri/media/post_attachments/065a5f706453dc5eea5a5f50253d2fa7d289f4dc292d797f52df4b3eb1ec083a.jpg)
संभवत: दोनों किसी रेस्ट्रॉन्ट से बाहर निकल रहे थे। दोनों अक्सर अपने सोशल अकाउंट पर अपनी साथ वाली तस्वीरें पोस्ट किया करते हैं, जो इन दोनों की क्लोज़नेस को बयां करती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/2f769fa7c2399f4c941cf73f8fc5a46d24711554edc440b4b13977f5d1415e69.jpg)
दोनों इससे पहले कुछ रोमांटिक हॉलिडे पर भी जा चुके हैं। इन हॉलिडे की तस्वीरों में जहां दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए हैं वहीं... बीते दिनों एबन ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने कृष्णा को वाइफ लिखते हुए टैग किया था।
/mayapuri/media/post_attachments/2205fcf1486f67fd5172b696706c6a056d86a9848cc75522a314412507cbde27.jpg)
हालांकि, कुछ खबरें ऐसी भी आईं कि दोनों ने चुपचाप शादी कर ली है। वैसे, कृष्णा ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है। कृष्णा ने बताया कि उनकी मां एबन से मिली हैं और भाई टाइगर उन्हें 5 वर्षों से जानते हैं।
➡
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)