Bollywood Latest News | Alia Bhatt | Rashmika Mandanna | Disha | Ranveer Singh | 19 Aug 2025 | 5 Pm
1)- बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिटनेस क्वीन दिशा पटानी आए दिन अपनी बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में सामने आई उनकी glamour से भरपूर विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दिशा मैरून कलर की स्टाइलिश ड्रेस में बेहद गॉर्जियस और कॉन्फिडेंट नज़र आ रही हैं. उनकी अदाओं ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है और इंटरनेट पर उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ हो रही है.
2)- रणवीर सिंह के सेट धुरंदर से एक बुरी खबर सामने आ रही है. क्रू मेम्बेर्स की टीम के लगभग 120 लोगो को हॉस्पिटल में फ़ूड पोइसोनिंग की वजह से एडमिट कराया गया है. यह हादसा रविवार शाम को डिनर के बाद हुआ और कई क्रू मेंबर्स को पेट दर्द, उल्टी, जी मिचलाना और सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई दिए. अचानक आई इस स्वास्थ्य समस्या ने शूटिंग को बाधित कर दिया है और प्रोडक्शन की सारी गतिविधियां रोक दी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेह शेड्यूल के लिए मौजूद 600 क्रू मेंबर्स में से लगभग 120 बीमार पड़ गए हैं.
3)- फिल्म 'थामा' से आयुष्मान समेत तमाम सितारों की पहली झलक सामने आ गई है। 'थामा' में आयुष्मान की जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। खलनायक की भूमिका में नवाजुद्दीन खूब जंच रहे हैं, वहीं रश्मिका, परेश और आयुष्मान का भी धांसू अवतार दिख रहा है। बता दें कि 'थामा' को इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
4)- निर्माताओं ने 'थामा' का दमदार टीजर जारी कर दिया है। आयुष्मान फिल्म 'थामा' में आलोक की भूमिका निभा रहे हैं, जो इंसानियत की आखिरी उम्मीद है। रश्मिका फिल्म में ताड़का का किरदार निभा रही हैं, जो रोशनी की एक ही पहली किरण हैं। नवाज इसमें खलनायक बनकर धमाल मचाने वाले हैं। उनके किरदार का नाम यक्षसन है, जो अंधेरे का बादशाह है। परेश फिल्म में मिस्टर राम बजाज गोयल का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी खासियत है कि वो हमेशा कॉमेडी में भी ट्रेजेडी ढूंढ लेते हैं।
5)- अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'परिणीता' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। अब लगभग 20 साल बाद 'परिणीता' 29 अगस्त को दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बीती रात मुंबई में फिल्म की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी पहुंचीं। परिणीता' के स्क्रीनिंग में विद्या ने रेखा को खूब सम्मान दिया। अभिनेत्री ने जैसे ही रेखा को देखा, उनके पैर छुए। इसके बाद रेखा ने भी विद्या पर प्यार लुटारा। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक अन्य वीडियो में विद्या को धुनुची डांस करते हुए देखा जा सकता है।
6)- मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन हो गया है। उन्होंने 91 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह पिछले कुछ समय से उम्र
संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अच्युत की तबीयत 18 अगस्त को अचानक खराब हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अच्युत के अचानक निधन से हर कोई गमगीन है।
7)- इस बार bigg boss 19 शो में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे एंट्री लेने वाले हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम है जीशान कादरी का. जीशान ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में ‘डेफिनिट’ का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता था. वह न केवल अभिनेता हैं बल्कि एक सफल डायरेक्टर और स्टोरीटेलर भी हैं. "बिच्छू का खेल" और कई अन्य प्रोजेक्ट्स में उन्होंने शानदार काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीशान कादरी को शो का कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट बताया जा रहा है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.
8)- संजय लीला भंसाली हमेशा अपनी फिल्मों में भव्य सेट्स और शानदार सिनेमैटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं. अब 26 साल बाद लव एंड वॉर के लिए भंसाली ने एक बार फिर विदेश का रुख किया है. हाल ही में वह इटली के रोम शहर में लोकेशन देखने पहुंचे. फिल्म की शूटिंग रोम और यूरोप के कुछ और शहरों में की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक फिल्म के लगभग 100 दिन की शूटिंग पूरी हो चुकी है, और करीब 90 दिन और शूटिंग बाकी है. इतने लंबे शेड्यूल से ही यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी बड़ी स्केल पर बनाई जा रही है.
9)- मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर अक्सर अपने ब्लॉग पर अपनी daily activities और lifestyle के बारे में लिखते रहते हैं. वहीं अपने new ब्लॉग में बिग बी ने बढ़ती उम्र के साथ आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने daily activities के महत्व पर बात की. एक्टर ने बताया कि जो साधारण काम पहले आसान लगते थे, अब उन्हें करने के लिए काफी म्हणत की जरुरत होती है.
10)- टीवी की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक हाल ही में एक मुश्किल हालात से गुज़रीं. हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण रुबीना और उनकी बेटियां जीवा और एधा फंस गई थीं. इस दौरान उन्हें और उनके परिवार को काफी परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन अब रुबीना ने राहत की सांस ली है. उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस को जानकारी दी कि वे और उनकी बेटियां सुरक्षित हैं
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Tags : Aamir Khan | Shruti Haasan | Kriti Sanon | kiara advani | kareena kapoor | Pooja Hegde | Shanaya Kapoor | Manushi Chillar | Rashmika Mandana | Priyanka Chopra | Janhvi Kapoor | Katrina Kaif | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | Mayapuri Cut | bollywood gossips