Bollywood Latest News | Deepika Padukone | Alia Bhatt | Kangana Ranaut | 17th Sep 2024 | 5 Pm

author-image
By Mayapuri Cut
New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood Latest News | Deepika Padukone | Alia Bhatt | Kangana Ranaut | 17th Sep 2024 | 5 Pm

कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हो पाई है। वही एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा कि मैंने फिल्म को पूरी खोजबीन के साथ बनाया है इसमें कुछ गलत नहीं। उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बेबाक अंदाज में फिल्म रिलीज पर चर्चा की और साथ ही भिंडरावाले का बचाव करने वाले लोगों पर सवाल भी उठाया।
फिल्म धूम 4 का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर काफी समय से बातें तेज है। वही पहले ऐसी अफवाहें थी कि किंग खान या रणबीर कपूर इस पार्ट में विलेन का किरदार निभा सकते हैं, लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि साउथ सुपरस्टार सूर्या इस पार्ट में खलनायक बनते नजर आएंगे। रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि यश राज फिल्म्स के साथ सूर्या की लगभग सारी बात पूरी हो चुकी है। वही अब देखना होगा कि फैंस को मेकर्स कब ये गुड न्यूज देते हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने डेब्यू डायरेक्टोरियल को लेकर सुर्खियों में हैं. आर्यन की पहली वेब सीरीज में मोना सिंह भी मुख्य भूमिका में होंगी और अब शो से जुड़ी एक खास जानकारी सामने आई है. जी हाँ, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन ने अपनी सीरीज के एक एपिसोड में सलमान खान को शामिल किया है. और सुपरस्टार ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी भी कर ली है. वही दोनों सुपरस्टार के फैंस के लिए अपने पसंदीदा सितारों को आर्यन के डेब्यू प्रोजेक्ट पर साथ काम करते देखना डेफिनेटली काफी इंटरेस्टिंग होगा'.
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का इंतजार फैंस दिल थाम कर कर रहे हैं। शो से जुड़ने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम सोशल मीडिया पर सामने आ रहे है, लेकिन फैंस को तो शो के पहले प्रोमो का इंतजार है और ये इंतजार भी अब खत्म हो गया है। जी हां, बिग बॉस 18 के मेकर्स ने फैंस के बीच शो की पहली झलक दिखा दी है। सोशल मीडिया पर इस सीजन का पहला प्रोमो आ गया है, जिससे साफ हो गया है कि इस बार का सीजन और भी ज्यादा वायलेंट और इंटरेस्टिंग होने वाला है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर के बारे में पूछे जाने पर चौंकाने वाले जवाब दिए। जब उनसे दीपिका पादुकोण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने उनका कोई काम नहीं देखा है। श्रद्धा कपूर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह उनके बारे में कुछ नहीं जानते। इसके बाद, जब उनसे फिल्म 'स्त्री 2' के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है, लेकिन जरूर देखेंगे। अब नवाजुद्दीन के इन बयानों से लोग काफी हैरान हैं।
इस बार अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार मेन रोल में नजर आएंगे. 'मैंने प्यार किया' फिल्म की एक्ट्रेस भाग्यश्री, वेद सागर, मनीषा और बिंदु दारा सिंह भी रामलीला में नज़र आएँगे। वही रजा मुराद इस बार राजा दशरथ का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा कई फिल्मी सितारे भी कई कैरक्टर के रूप में अयोध्या की रामलीला में हिस्सा लेंगे. बता दें की रामलीला का मंचन 1 से 12 अक्टूबर के बीच किया जाएगा.
सलमान खान और उनकी कंपनी 'बीइंग ह्यूमन' ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर यह क्लियर कर दिया है कि उनका या उनकी किसी भी अलाइड कंपनी का 2024 में अमेरिका में किसी भी कंसर्ट या इवेंट से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि सलमान खान के नाम का इस्तेमाल कर कंसर्ट या इवेंट की जो भी झूठी जानकारी फैलाई जा रही है, वह पूरी तरह गलत है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में लंदन फैशन वीक में अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. मौनी ने ब्रिटिश म्यूजियम में ग्रे आउटफिट पहनकर शानदार पोज दिए. उनके इस लुक को लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ स्टाइल किया गया था, जो उनके लुक में और भी ग्लैमरस टच दे रहा था. मौनी के इस स्टाइलिश अंदाज ने सोशल मीडिया पर फैशन लवर्स का दिल जीत लिया है. वही लंदन फैशन वीक में उनकी प्रजेंस और कॉन्फिडेंस ने उन्हें एक बार फिर फैशन आइकन साबित किया.
बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर ने एक बार फिर अपने डांस से फैंस का दिल जीत लिया है. हाल ही में उन्होंने कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार के फेमस गाने 'जी करदा' पर मस्ती भरा डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शाहिद कपूर ने इस डांस वीडियो में ग्रे हुडी पहनी है और बेहतरीन भांगड़ा मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "When JEE KARDA then ME KARDA #bhangra. वही शाहिद के डांस और मस्तीभरे अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है.
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसकी नॉन-थिएट्रिकल राइट्स डील फाइनल हो गई है। रणबीर, आलिया और विक्की की इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स और सेटेलाइट राइट्स बिक चुके हैं। बताया जा रहा है कि SLB ने नेटफ्लिक्स को बेचने के लिए फिल्म का बेस प्राइस 130 करोड़ रुपये रखा है। और सारेगामा को म्यूजिक राइट्स 35 करोड़ रुपये में बेचे जाएंगे। वहीं दूसरी ओर फिल्म के सॅटॅलाइट राइट्स 50 करोड़ रुपये में बिकेंगे।

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Latest Stories