Bollywood Latest News | Janhvi Kapoor | Wamiqa Gabbi | Vaani Kapoor | King | 12th May 2025 | 5 Pm
'किंग' की शूटिंग 18 मई, 2025 से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 'किंग' की शूटिंग को टाल दिया गया है. सूत्र ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. हर कोई इस बात पर बहस कर रहा है कि अपनी परियोजना की शूटिंग शुरू करनी चाहिए या नहीं. 'किंग' की शूटिंग को भी स्थगित कर दिया गया है."
काफी समय से अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 'तन्वी द ग्रेट' में 'बाहुबली' के अभिनेता नासिर की एंट्री हो चुकी है. 'तन्वी दे ग्रेट' से नासिर की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है. फिल्म में वह ब्रिगेडियर केएन राव की भूमिका में नजर आएंगे. नासिर का टीम में स्वागत करते हुए अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उनके लिए एक नोट भी लिखा.
'रेड 2' को मिला वीकेंड का जबरदस्त फायदा. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को 11.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कलेक्शन 120.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. 48 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'रेड 2' ने दुनियाभर में 130 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है. बता दें कि 'रेड 2' का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है.
अपने यूट्यूब चैनल पर अपने लेटेस्ट व्लॉग में भारती को थाईलैंड में होने के कारण हो रही ट्रोलिंग की वजह से इमोशनल होते हुए देखा गया. वहीं उनका परिवार बढ़ते तनाव के बीच अमृतसर में अनिश्चितता का सामना कर रहा है. भारती ने वीडियो में उन्हें मिल रहे कुछ दिल दुखा देने वाले कमेंट्स्ट को शेयर किया है जैसे कि 'आपको थाईलैंड में होने के लिए शर्म आनी चाहिए जबकि आपका परिवार अमृतसर में है' और 'देश में तनाव है और आप थाईलैंड में घूम रहे हैं.'
रिपोर्ट के मुताबिक, 'दोस्ताना 2' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT पर रिलीज होगी और इसकी स्क्रिप्ट भी इसी हिसाब से लिखी जा रही है. करण के करियर का यह दूसरा सीक्वल है, जो सीधे OTT पर आएगा. दरअसल, उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को वेब सीरीज के तौर पर तैयार किया जा रहा है, जो जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी और 'दोस्ताना' का सीक्वल 'दोस्ताना 2' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की राह पकड़ेगा.
रणवीर ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें वह पड़ोसी मुल्क के नागरिकों से माफी मांगते दिखे. उन्होंने बताया कि उनके इस पोस्ट से भारत के लोग नाराज हो सकते हैं और यही हुआ सोशल मीडिया यूजर्स ने पॉडकास्टर को ऐसे समय में कूटनीतिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए बेरहमी से ट्रोल किया. वो भी तब, जब सीमा पर तनाव है और पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया है.
सलमान खान फिर एक बार लोगों के निशाने पर आ गए हैं. इस बार लोगों ने सोशल मीडिया पर सलमान की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए ट्रोल किया. सलमान ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, और लिखा था, 'युद्ध विराम के लिए भगवान का शुक्रिया.' लेकिन बाद में उन्होंने अपना वो पोस्ट डिलीट कर दिया, जबकि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उन्होंने अब तक चुप्पी साधी हुई है. उनकी इस हरकत पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.
सिनेमाघरों में 'भूल चूक माफ' की रिलीज को रद्द कर निर्माताओं ने OTT का रास्ता चुना था. जिसपर सिनेमाघर के मालिक PVR ने अचानक लिए उनके इस फैसले के कारण 60 करोड़ रुपये के नुकसान का हवाला देते हुए निर्माताओं को कोर्ट में घसीटा हैं. फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी हैं. अब इस फिल्म पर तब तक रोक जारी रहेगी, जब तक मामले पर अगली सुनवाई नहीं होती. अगली सुनवाई 16 जून, 2025 को होगी.
भारतीय क्रिकेट को एक हफ्ते के अंदर दो बड़े झटके लगे हैं. रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह बात चल रही थी कि कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था. हालांकि, इसके बाद भी कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का ही फैसला किया.
'लव इंश्योरेंस कंपनी' (LIK) के निर्देशन की कमान नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने संभाली है. नयनताराइस फिल्म की निर्माता हैं. फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. यह फिल्म 18 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. 'लव इंश्योरेंस कंपनी' एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसमें प्रदीप रंगनाथन, एसजे सूर्या और कृति शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. योगी बाबू, गौरी जी किशन, मिस्किन, सीमन, आनंदराज, सुनील रेड्डी और शाह रा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
Tags : akshay kumar | Salman Khan | Shahrukh Khan | Karthik Aryan | Priyanka Chopra | Sreeleela | malaika arora | sharvari wagh | Deepika Padukone | Tripti Dimri | ananya pandey | alia bhatt | kareena kapoor | Rashmika Mandana | today breaking news | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | bollywood gossips
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Read More:
Hina Khan ने पाकिस्तानी फैंस पर लगाया गाली देने का आरोप, बोली- मुझे अनफॉलो कर दो, मुझे परवाह नहीं'