Bollywood Latest News | Kriti Sanon | Priyanka Chopra | Rhah rukh Khan | Kajol | 1 July 2025 | 5 Pm
1)-अभिनेता हर्षवर्धन राणे को पिछली बार फिल्म 'द मिरांडा ब्रदर्स' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ मीजान जाफरी नजर आए थे. अब हर्षवर्धन की अगली फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ गया है. उनकी अगली फिल्म का नाम 'सिला' रखा गया है. इसमें उनके साथ सादिया खतीब नजर आएंगी. करणवीर मेहरा और इप्सिता भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 1 जुलाई, 2025 से शुरू हो जाएगी. 'सिला' के निर्देशन की कमान ओमंग कुमार ने संभाली है.
2)-जब से फिल्म 'रामायण' का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है. नितेश तिवारी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी. अब ताजा खबर यह है कि 'रामायण' का आधिकारिक ऐलान जल्द होने वाला है. एक रिपोर्ट के अनुसार, 'रामायण' का आधिकारिक ऐलान 3 जुलाई को किया जाएगा. फिल्म का पहला लोगो भी इसी दिन लॉन्च किया जाएगा. 'रामायण' एक नहीं, बल्कि 2 भागों में रिलीज होगी. फिल्म का पहला भाग दिवाली, 2026 में रिलीज किया जाएगा और दूसरा भाग दिवाली, 2027 में दर्शकों के बीच आएगा.
3)-बीते दिन सोमवार को अभिनेता abhishek bachan ने फिल्मों में 25 साल का सफर पूरा कर लिया, अब उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता अभिषेक बच्चन, फैंस का अभिवादन स्वीकार रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो अभिनेता की आगामी फिल्म 'कालीधर लापता' की एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग के दौरान का है. इसमें अभिनेता बेहद ही कूल अंदाज में दिख रहे हैं और सिर पर ब्लू कलर की टोपी पहन रखी है.
4)-एक्टर अमोल पराशर इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अमोल एक्ट्रेस कोंकणा सेन को डेट कर रहे हैं. हालिय इंटरव्यू में उन्होंने इसपर रियेक्ट करते हुए कहा की ये सब फेक है. अभी मुझे डेट नहीं मिली है लेकिन मेरी गर्लफ्रेंड के चर्चा हर जगह हैं. मेरा इंटरव्यू देने का फेज चल रहा है. मैं काफी इंटरव्यू भी दे चुका हूं. मुझे पसंद नहीं है कि लोग लिंकअप को गलत नजरिए से देखें. अगर कोई कनेक्शन है भी तो उसे गलत नहीं बल्कि सही नजर से देखा जाना चाहिए.
5)-प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. उनकी कॉमेडी-एक्शन फिल्म 'हेड ऑफ स्टेट' जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले उनकी फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है. प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर हिमेश रेशमिया का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पैपराजी के साथ 'हेड ऑफ स्टेट' का रिव्यू शेयर करते दिख रहे हैं. जिसमे सिंगर ने फिल्म को कॉमेडी और एक्शन का फुल डोज कहा है और प्रियंका की भी तारीफ की है.
6)-दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कराची में मल्टीप्लेक्स के मालिक और डिस्ट्रिब्यूटर नदीम मांडवीवाला ने फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस को कंफर्म किया. उन्होंने बताया कि सरदार जी 3 ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही लगभग 9 करोड़ पाकिस्तानी रुपये कमाए हैं. बता दें कि ये फिल्म 27 जून को ओवरसीज रिलीज हुई है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और हानिया आमिर जैसे स्टार्स हैं.
7)-परेश रावल की हेरा फेरी ३ में वापसी के बाद KRK ने उनपे निशाना साधा है. उन्होंने आपने x अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए कहा की 'परेश ने रावल ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि अब वो हेराफेरी में वापस आ गए हैं. मैंने पहले ही कहा था कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट है. परेश फिल्म छोड़ नहीं सकते और अक्षय कुमार उनके खिलाफ कोई लीगल एक्शन ले ही नहीं सकते हैं.' आगे लिखते हैं, 'जो आदमी अपना पेशाब पीकर जिंदगी जी रहा है, वो पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकता है. परेश रावल बॉलीवुड का सबसे बड़ा ड्रामा है. आप उसे मेल राखी सावंत भी कह सकते हैं.'
8)-कृति सेनन और धनुष की आगामी फिल्म 'तेरे इश्क में' की नई तस्वीर ने सभी को हैरान कर दिया है. धनुष ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म 'तेरे इश्क में' की एक खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दो हाथ खून से लथपथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ धनुष ने फिल्म की शूटिंग को लेकर अहम जानकारी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'और यह एक लपेट है #tereishkmein.' धनुष की इस पोस्ट के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर अपनी राय पेश कर रहे हैं.
9)- मंडे टेस्ट में फेल हुई काजोल स्टारर ‘मां’ और विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’.माँ ने बीते सोमवार को यानि अपने चौथे दिन सिर्फ 1.97 करोड़ का कलेक्शन हे कर पाई है. विष्णु मांचू ‘कन्नप्पा’ के रूप में एक पैन इंडिया फिल्म लेकर आए है जो एक multi-strarrer फिल्म है आपने सोमवार के कलेक्शन में फिल्म कुछ खास कमाल नही दिखा पाई है. सोमवार को फिल्म सिर्फ 1.82 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन करने में सफल रही है.
10)-शाहरुख खान ने अनुपम खेर की फिल्म "तन्वी द ग्रेट" के ट्रेलर की प्रशंसा की है. उन्होंने फिल्म की कहानी और तन्वी के किरदार को प्रेरणादायक बताया है. यह फिल्म ऑटिज्म से पीड़ित एक लड़की तन्वी की कहानी है, जो भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखती है. शाहरुख खान ने कहा कि यह फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों को प्रेरित करेगी. यहे फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी . इस फिल्म में तन्वी का किरदार शुभांगी दुत्ता निभा रही है.
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/