Bollywood Celebs React on India's win vs Pakistan in Asia Cup 2025 | India vs Pakistan in Asia Cup
एशिया कप 2025 टी-20 का फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ. ये मैच दुबई में खेला गया जहां पर भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इस ट्रॉफी को 9वीं बार अपने नाम किया है. रिंकू सिंह ने आखिरी पारी एक गेंद की खेली और एक चौक्का लगाकर उन्होंने भारत को ये मैच जिता दिया. वहीं तिलक वर्मा ने शुरू से ही अपने विकेट को बचाकर रखा और अर्ध शतक लगाकर धुआंधार पारी खेली. ऐसे में भारत की जीत के बाद लोगों की ही नहीं सेलेब्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से लेकर साउथ तक सभी सितारे भारतीय टीम को जीत की बधाई दे रहे हैं. चलिए बताते हैं, किसने क्या कहा.
भारत की ये जीत पहलगाम हमले के पीड़ितों को राहत देने वाली और ऑपरेशन सिंदूर के काम को आगे ले जाने वाली है। टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।
नरेंद्र मोदी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर जारी है। परिणाम भी सेम है- भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को बधाई।"
अनुपम खेर का रिएक्शन
गौर करने वाली बात है कि यह जीत हर भारतीय के लिए एक गर्व का पल है। ऐसे में भारत के लोगों का उत्साह चरम पर रहा और इस उत्साह को जाहिर करने में अनुपम खेर पीछे नहीं रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए जीत की बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक्टर काफी खुश दिखे। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'भारत माता की जय।' उनके वीडियो में लाइव कमेंट्री चल रही थी। उन्होंने वीडियो में कहा, 'भारत माता की जय...क्या बात है...क्या बात है, वॉट अ गेम, जीतेंगे भाई जीतेंगे, भारत माता की जय, वंदे मातरम, मुझे गर्व है इस देश पर अपनी क्रिकेट टीम पर...गॉड ब्लेस देम, भारत माता की जय।'
अमिताभ बच्चन का रिएक्शन
वहीं अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं रहे। भारत की जीत के बाद उन्होंने भी एक्स पोस्ट में खुशी जाहिर की। इस बार वो पाकिस्तान की चुटकी लेने से भी पीचे नहीं हटे। उन्होंने मजेदार अंदाज में न सिर्फ भारत को बधाई दी, बल्कि पाकिस्तान की खूब खिल्ली भी उड़ाई। उन्होंने लिखा, 'T 5516(i) जीत गये ... वेल प्लेड 'अभिषेक बच्चन' .. उधर जबान लड़खड़ाई और इधर, बिना बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को! बोलती बंद ! जय हिन्द ! जय भारत ! जय मां दुर्गा !!!!'
अर्जुन रामपाल का रिएक्शन
एक्टर अर्जुन रामपाल भी भारत की जीत की खुशी जाहिर करने में पीछे नहीं थे। उन्होंने लिखा, 'अपराजित, हमारी युवा टीम कितनी शानदार है। अविश्वसनीय जुनून और दृढ़ विश्वास के साथ खेला। इस युवा रक्त ने खेल को और भी खूबसूरत बना दिया है। नीले रंग की टीम को बधाई। भारत को बधाई। उन्होंने कितना शानदार टूर्नामेंट खेला।'
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया खुशी का इजहार
एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले को देखकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शॉकिंग रिएक्शन दिया. उन्होंने भारत की जीत के बाद एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘आज की रात क्या मैच था? इंडिया ने अपनी दिलेरी और फायर खूब दिखाया. हार ना मानने वाले चैंपियंस, आपने हम सभी को गौरान्वित महसूस कराया.’
अनिल कपूर ने कहा- भारत जिंदाबाद
भारत के एशिया कप 2025 जीतने के बाद अनिल कपूर ने टीम इंडिया को बधाई दी और पोस्ट शेयर कर कहा, ‘भारत जिंदाबाद.’ इसमें उन्होंने टीम इंडिया की जश्न मनाते हुए फोटो भी शेयर की है.
अजय देवगन ने दी बधाई
अभिनेता अजय देवगन ने भारत की जीत पर बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘तनकर खड़े हैं। हर बार जोरदार प्रहार किया। टीम इंडिया को हर कदम पर सलाम।’
प्रीति जिंटा का पोस्ट
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'वाह!!! क्या खेल था! एशिया कप जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई! इस रोमांचक जीत के लिए तिलक, शिवम और कुलदीप को धन्यवाद टिंग!
विवेक ओबेरॉय की पोस्ट
इस कड़ी में भारत की जीत के बाद विवेक ओबेरॉय ने जोश से भरा और गौरान्वित महसूस होने वाली पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘सामने कोई भी हो, भारत तिलक लगाकर ही घर भेजेगा. इस मैच ने बता दिया कि हम क्यों भारत हैं?’ विवेक ने आगे कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए लिखा, ‘कुलदीप ने 4 विकेट लिए, जिसने गेम ही बदल दिया. तिलक ने क्या 50 रन बनाए. शानदार दोस्तों. गर्व है.’
करण कुंद्रा का नाम भी शामिल है. करण ने लिखा, ‘यस चैंपियन.’
रितेश देशमुख ने लिखा, ‘माथे पर तिलक, जय हिंद.’
मामूटी का पोस्ट
साउथ सुपरस्टार मामूटी ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया जिसमें लिखा था, 'टीम इंडिया ने एशिया कप सिर्फ जीता ही नहीं, बल्कि उस पर कब्जा भी कर लिया। बिना एक भी हार के चैंपियन। वाकई शानदार!'
Read More
yash chopra birthday: जब फिल्म 'चांदनी' से लौटा यश चोपड़ा का रोमांटिक जादू
House of Guinness Review: ऐतिहासिक फैमिली स्कैंडल की नाटकीय झलक
Bigg Boss 19 New Promo:Amaal Mallik से भिड़ी Nehal, टूटा सब्र का बांध
R. Madhavan yacht : जानिए क्यों आर. माधवन ने यॉट को बताया अपना सबसे महंगा शौक
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Tags : India vs Pakistan: Thrilling Asia Cup 2025 Final Victory | Bollywood celebrities reactions to India win Asia Cup 2025 | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | bollywood latest news | Mayapuri Cut | bollywood gossips
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)