Yo Yo Honey Singh finds Love Again? | Yo Yo Honey Singh Has Found Love Again In A Punjabi Actress

author-image
By Mayapuri Cut
New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Yo Yo Honey Singh finds Love Again? | Yo Yo Honey Singh Has Found Love Again In A Punjabi Actress

इंडियन रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह जितने अपने गानों को लेकर चर्चा में रहे हैं उतनी ही चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ की भी रही है। यो यो हनी सिंह तलाक के बाद अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।
तलाक के बाद सिंगर का नाम टीना थडानी के साथ जु़ड़ा और फिर साल 2023 में ही उनके ब्रेकअप को लेकर भी खबरें आईं। अब कहा जा रहा है कि उनकी लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो गई है।
बताया जा रहा है कि हनी सिंह इन दिनों एक्ट्रेस हीरा सोहल को डेट कर रहे हैं, जिन्हें मुंबई में होली के दौरान उनके कॉन्सर्ट में देखा गया था। पंजाबी एक्ट्रेस हीरा 'थैंक गॉड' में नजर आई हैं। कई तस्वीरों में लोगों ने इन्हें मलाइका की कॉपी कहा है।
यहां बता दें कि हनी का साल 2022 में शालिनी तलवार से तलाक हो चुका है। एक सूत्र ने उनके इस नए रिश्ते की पुष्टि की है। वहीं हनी ने एक नए एल्बम पर बातचीत के दौरान अपने ब्रेकअप का भी हिंट दिया।
ऐसा लग रहा है कि टीना थडानी से ब्रेकअप के बाद गायक-रैपर यो यो हनी सिंह का दिल फिर एक हसीना पर आ गया है। जानकारी के मुताबिक सिंगर इन दिनों हीरा सोहल को डेट कर रहे हैं और ये कपल पब्लिकली साथ दिख रहे हैं।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में जब हनी सिंह ने होली के लिए मुंबई में अपना परफॉर्मेंस दिया था (जो कि लंबे समय बाद उनका पहला परफॉर्मेंस था), तो उस कॉन्सर्ट में हीरा भी मौजूद थीं।
करीबी सूत्र ने बताया है, 'वे करीब एक साल से डेटिंग कर रहे हैं। दोनों पिछले महीने रोमांटिक ट्रिप के लिए बाहर भी गए थे।' बताया जा रहा है कि हनी अपने इस रिश्ते को लेकर काफी ओपन हैं और वह अपने साथी के साथ नजर आया करते हैं। जहां कुछ लोग इनकी तुलना मलाइका से करते हैं वहीं काफी लोग तृप्ति डिमरी की बहन भी कहा करते हैं इन्हें।
वैसे दुनिया के लिए अभी वे अपने इस रिश्ते को छिपाकर रखना चाहते हैं। हीरा पंजाब की एक एक्ट्रेस हैं, जो पंजाब में कई संगीत वीडियो, हिंदी वेब-सीरीज़ का हिस्सा रही हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा-स्टारर 'थैंक गॉड' में भी नजर आई थीं।
साल 2022 के सितंबर में हनी का उनकी एक्स वाइफ शालिनी तलवार से तलाक हो गया। हालांकि, इस मामले को लेकर हनी सिंह या हीरा ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है।

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Latest Stories