Bollywood Latest News | Deepika Padukone | Malaika Arora | Aditi Rao Hydari | 6th June 2025 | 5 Pm
मलाइका अरोड़ा 51 साल की उम्र में भी अपने बेस्ट फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा एक इवेंट में रेड कार्पेट पर शामिल हुई थी. इस दौरान बैकलेस गाउन पहनकर एक्ट्रेस काफी बोल्ड लग रही थी. एक्ट्रेस का ये फैशन लुक किसी को भा रहा था, तो कोई उन्हें ट्रोल भी कर रहा था. इस लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने लंबे ब्लैक ग्लव्स भी पहने थे. इस दौरान मलाइका अरोड़ा स्लीक हेयर बन बनाकर काफी सुंदर लग रहा था.
'मिशन: इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' में टॉम के शानदार प्रदर्शन ने टॉम क्रूज की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दिलाई है. 4 बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित हो चुके टॉम ने 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की शूटिंग के दौरान 16 बार जलते हुए पैराशूट के साथ कूदे और फिर पैराशूट के जले हुए हिस्से को काटकर सुरक्षित किया. इसी के साथ उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सफलतापूर्वक अपना नाम दर्ज करा लिया है.
राखी सावंत को स्टार बनाने वाला गाना 'परदेसिया ये सच है पिया...' ये तो आपको याद ही होगा. इस गाने में उनके हीरो मुज्जमिल इब्राहिम ही थे. अब उनका कहना है कि वह दीपिका को 2 साल डेट कर चुके हैं. उन्होंने यह तक कहा कि वह रणवीर सिंह से शादी होने से पहले तक वह दीपिका से बात किया करते थे. यही नहीं, दीपिका ने उन्हें खुद ही प्रपोज किया था लेकिन मैंने ही उनसे ब्रेकअप किया था क्योंकि तब मैं स्टार था, मेरे गाने चलते थे, इडंस्ट्री में मेरा नाम था. उस वक्त दीपिका स्टार नहीं थीं.
पंकज त्रिपाठी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया हैं. इस फिल्म में वह अदिति राव हैदरी के साथ रोमांस फरमाते नज़र आ सकते हैं. पंकज ने फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने एक्स पर अदिति के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर लिखा, 'परिवार, हंगामा और लखनऊ का स्वाद. बेहद प्रतिभाशली अदित राव हैदरी के साथ 'पारिवारिक मनुरंजन' की शूटिंग शुरू कर दी है.' वरुण वी शर्मा इस फिल्म के निर्देशक हैं.
इंडिया टुडे को फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सारा अली खान पिछले कुछ दिनों से मुंबई में आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग कर रही हैं. अब शूट खत्म होने की कगार पर हैं. अगले साल यह फिल्म दर्शकों के बीच आएगी. सारा की भूमिका को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ये खबर पक्की है कि इस फिल्म के जरिए आनंद अभिनेत्री का ऐसा अवतार पर्दे पर लाने वाले हैं, जो अब तक किसी ने नहीं देखा.
'हाउसफुल 2' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शाजान पदमसी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष कनकिया के साथ शादी रचा ली है. शादी की तस्वीरों और वीडियो को शाजान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. फैंस शाजान पदमसी को जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने के लिए बधाई दे रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आशुतोष राणा ने राजनीति में शामिल होने की अटकलों पर रिएक्शन दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह जल्द ही राजनीति में शामिल हो सकते हैं? इस पर एक्टर ने कहा कि वह फिलहाल इस बारे में नहीं सोच रहे हैं. इस दिशा में उनकी कोई प्लानिंग नहीं है. उन्हें पॉलिटिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं है. बातचीत के दौरान आशुतोष राणा ने यह भी माना कि देश का हर नागरिक राजनीति का पहले से हिस्सा है.
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने 6 जून को अपनी मंगेतर जैनब रावजी के साथ शादी कर ली हैं. अखिल-जैनब 3 साल से रिलेशनशिप में थे. उन्होंने 26 नवंबर, 2024 को सगाई की थी, जिसमें केवल उनके परिवार के लोग और दोस्त मौजूद थे. अब दोनों ने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली है. बता दें जहां नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी हुई थी, उसी अन्नपूर्णा स्टूडियो में अखिल और जैनब ने सात फेरे लिए हैं.
17 साल के RCB ने IPL का खिताब जीता है. 3 जून को जैसे ही कोहली ने ये ट्ऱॉफी उठाई फैंस उछल पड़े और उनके आंखों में आंसू थे. लेकिन अब एक्स पर अरेस्ट विराट कोहली ट्रेंड कर रहा है. लोग चाहते हैं कि विराट कोहली को गिरफ्तार किया जाए. दरअसल फाइनल में जीत के दौरान जब जश्न मनाया जा रहा था इस बीच स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई जिसमे 11 फैंस की जान चली गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. #अरेस्टकोहली ट्रेंड करा हैं.
साउथ इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. मशहूर मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है. एक्टर परिवार समेत सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. एक्टर और उनका परिवार बुरी तरह से घायल हैं, जबकि एक्टर शाइन टॉम चाको के पिता का मौके पर ही निधन हो गया. बताया जा रहा है कि आज सुबह ही तमिलनाडु के पास एक्टर की कार का एक्सीडेंट हुआ है. हादसे के दौरान एक्टर के साथ कार में उनके माता-पिता, भाई और ड्राइवर भी मौजूद था.
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Tags : bollywood news in hindi | bollywood news | ranveer singh | bollywood gossips | bollywood latest news today | alia bhatt | akshay kumar | Salman Khan | Priyanka Chopra | Ranbir Kapoor | Shahrukh Khan
Read More