Bollywood Latest News | Aditi Rao Hydari | Sushmita Sen | Kriti Kharbanda | 21st May 2025 | 5 Pm
मायापुरी के पूर्व पत्रकार श्री बी.के.ताम्बे जी का निधन हो गया हैं. वह भारतीय फिल्म फोटोग्राफी में एक महान हस्ती. लेंस के पीछे एक विश्वसनीय नाम, तांबे-जी ने दशकों तक बॉलीवुड की आत्मा पर कब्जा किया, 2014 में उनके अपार योगदान के लिए उन्हें दादा साहब फाल्के अकादमी पुरस्कार से समनित किया गया. वे न केवल एक फोटोग्राफर थे, बल्कि सिनेमाई इतिहास के साक्षी भी थे.
मनोरंजन जगत से बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है, जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया है. अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसाने वाले कॉमेडी एक्टर जॉर्ज वेंडट का निधन हो गया है. जॉर्ज वेंडट के निधन की जानकारी उनकी प्रचारक मेलिसा नाथन ने एक बयान के जरिए दी है. मेलिसा नाथन ने अपने बयान में बताया कि एक्टर के परिवार की ओर से पुष्टि की गई है कि जॉर्ज वेंडट का मंगलवार को लॉस एंजिल्स में निधन हो गया है. उन्होंने अपने घर में सुबह-सुबह नींद में शांतिपूर्वक तरीके से दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह 76 साल के थे.
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में अपनी गज गामिनी चाल से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी अब 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरने पहुंची हैं. अदिति फिल्म फोरी की स्क्रीनिंग के लिए कान की रेड कार्पेट पर पहुंचीं. इस दौरान अदिति राहुल मिश्रा और चोपर्ड ज्वेल्स के डिजाइन किए हुए शिमरी ऑम्ब्रे बॉडीकॉन गाउन में पहुंचीं. जिसे प्रियंका कपाड़िया बदानी ने स्टाइल किया था. अदिति ने गले में एक नेकलेस पहनकर अपने लुक को कम्प्लीट किया. इस सिम्पल और सोबर लुक में अदिति काफी खूबसूरत लगीं.
27वें शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज अगले महीने से होने जा रहा है. इस बार इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में निर्माता-निर्देशक किरण राव भी शिरकत करने वाली हैं. वे बतौर जूरी सदस्य फेस्टिवल से जुड़ेंगी. यह फेस्टिवल चीन के शंघाई में 13 जून से 22 जून 2025 तक आयोजित होने वाले हैं. फेस्टिवल में बतौर जूरी सदस्य नियुक्त किए जाने पर किरण राव ने खुशी जताई है. उनका कहना है कि यह सम्मान की बात है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अब अपनी ऐतिहासिक जीत पर एक शानदार पोस्ट शेयर किया है. सुष्मिता सेन के लिए आज का दिन बेहद स्पेशल है. आज ही के दिन सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला था. अब एक्ट्रेस की इस बड़ी कामयाबी को 31 साल पूरे हो गए हैं. इसी खुशी के मौके पर सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को 31वीं एनिवर्सरी की जानकारी दी है. साथ ही कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उन यादों को फिर से ताजा कर दिया है.
हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में हर्षवर्धन राणे ने एक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो emily valle के नाम से है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए हर्षवर्धन ने लिखा है कि प्लीज ब्लॉक एंड रिपोर्ट. हर्षवर्धन ने सभी लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. emily valle नाम की इस प्रोफिल से लोगो के पास मेसेज भेजा जा रहा हैं की यह हर्षवर्धन राणे की मैनेजमेंट टीम से हैं जी हां, हर्षवर्धन के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है और इसकी जानकारी खुद हर्षवर्धन ने फैंस को दी है.
पॉपुलर एक्ट्रेस राशि खन्ना ने सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान वह घायल हो गई हैं. राशि खन्ना ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी कड़ी मेहनत कर रही हैं. एक्ट्रेस को एक्शन स्टंट करते हुए काफी चोटें आई हैं और उनका चेहरा तक बिगड़ गया है. फोटो में उनकी नाक पर चोटें दिख रही हैं और खून भी आ रहा है. गाल और हाथों पर पर भी उनकी चोटें देखी जा सकती हैं.
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग केस में सशर्त जमानत मिल गई है, लेकिन इसके बाद भी रान्या को जेल में रहना होगा और वो बाहर नहीं आ पाएगीं. दरअसल विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम, 1974 को भी लागू किया गया है. ऐसे में जब तक इसमें रान्या को जमानत नहीं मिलेगी, तब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा और जेल में ही रहना होगा. इतना ही नहीं बल्कि DRI अधिकारी अभी तक अदालत में उसके खिलाफ आरोप पत्र भी पेश नहीं कर पाए, जो जमानत की वजह है.
साई केतन राव और ईशा अग्रवाल का नया मच अवेटेड म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है. जी हां, राव और ईशा के न्यू वीडियो 'दिल मेरा लौटा दो' के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और अब ये खत्म हो गया है. इस म्यूजिक वीडियो ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया है और ये इंटरनेट पर छा गया है. साई और ईशा के नए गाने को लोगों ने खूब प्यार दिया है और इस पर भर-भरकर अपना रिएक्शन भी शेयर किया है.
नेटफ्लिक्स ने 'राणा नायडू' सीजन 2 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. वेंकटेश दग्गुबाती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने 'राणा नायडू' सीजन 2 का नया पोस्टर और रिलीज डेट बताई. पोस्टर में राणा दग्गुबाती हाथ में लकड़ी का बैट लिए गुस्से और जोश में नजर आ रहे हैं. वो पोस्टर के बीच में खड़े हैं और उनके आसपास अर्जुन रामपाल, सुरवीन चावला और कृति खरबंदा जैसे एक्टर्स दिख रहे हैं. 'राणा नायडू सीजन 2' 13 जून से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Read More
Suhana Khan Birthday: बॉलीवुड में पहचान बनाने को तैयार किंग खान की बेटी
क्या Salman khan बनेंगे नए 'KBC होस्ट? Amitabh Bachchan की जगह चर्चा में भाईजान
Prabhas की 'Spirit' से Deepika Padukone आउट? Sandeep Reddy Vanga की नाराज़गी बनी वजह!
Tags : Katrina Kaif | Saif Ali Khan | akshay kumar | Shahrukh Khan | Karthik Aryan | ranveer singh | Ranbir Kapoor | Vicky Kaushal | Diljit Dosanjh | Janhvi Kapoor | Tripti Dimri | ananya pandey | alia bhatt | kareena kapoor | today breaking news | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | Mayapuri Cut | bollywood gossips