Bollywood Latest News | Aishwarya Rai | Kareena Kapoor | Anushka Sharma | SRK | 20th Dec 2024 | 5 Pm
हाल ही में धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में बच्चन फैमिली ने शिरकत की थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल हुए। इस दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक ने ट्वीनिंग करते हुए ऑल ब्लैक लुक में फंक्शन अटेंड किया। वही अभिषेक ने ऐश्वर्या के दुपट्टे को संभालते हुए उनके साथ प्यार भरे लम्हे भी बिताए। वही अब ऐश्वर्या और अभिषेक की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.
अभिनेता, निर्देशक और निर्माता फरहान अख्तर अपनी आगामी फिल्म '120 बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं। वही अब फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। जी हाँ यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। '120 बहादुर' भारत-चीन युद्ध में मेजर शैतान सिंह भाटी पीवीसी और 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के सैनिकों को श्रद्धांजलि है। और फरहान फिल्म में मेजर शैतान सिंह के रोल में नजर आएंगे।
प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की उम्र में 16 दिसंबर को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया। वे इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस बीमारी से पीड़ित थे। वही बीते दिन 19 दिसंबर को उन्हें वहीं सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुंबई में जन्मे जाकिर हुसैन को पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उनके परिवार में पत्नी एंटोनिया और दो बेटियां अनीसा और इसाबेला हैं।
विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हाल ही में पुष्टि की है कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली जल्द ही भारत छोड़कर लंदन में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं. और उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चे वामिका और अकाय भी होंगे. वही राजकुमार शर्मा ने कहा की हां, विराट अपनी पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट होने का प्लान बना रहे हैं. वह बहुत जल्द भारत छोड़ देंगे. हालांकि, इस पर विराट या अनुष्का की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आयी है।
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट 'दिल इलुमिनाटी टूर' की वजह से चर्चा में हैं। दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद और अन्य शहरों में धमाल मचाने के बाद वह 19 दिसंबर को मुंबई में परफॉरमेंस देंगे। लेकिन महाराष्ट्र बाल अधिकार आयोग ने उन्हें एक एडवाइजरी जारी कर शराब-ड्रग्स वाले सांग गाने पर रोक लगाई है। साथ ही बच्चों को मंच पर जाने की भी परमिशन नहीं होगी। बता दे की इससे पहले भी उन्हें ऐसे नोटिस मिल चुके हैं।
जाने-माने निर्देशक कबीर खान- करण जौहर के साथ अपनी अगली एक्शन फिल्म की तैयारी कर चुके है और वो इस फिल्म को ग्रैंड लेवल पर बनाने जा रहे हैं। कबीर फिल्म में लीड होरी के लिए सलमान खान और विक्की कौशल में से किसी एक पर विचार कर रहे हैं। वही कबीर और करण ने दोनों हीरो से डेट्स तय करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। वही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान और विक्की दोनों ही अभिनेता इस फिल्म में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
हाल ही में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में एक विवाद का हिस्सा बने जब उनकी और अनुष्का शर्मा की मेलबर्न में एक रिपोर्टर ने बिना अनुमति के वीडियो बनाई. अब कोहली इस पर भड़क गए और मीडिया से अपनी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की. उन्होंने रिपोर्टर से कहा, "मेरे बच्चों के साथ मुझे थोड़ी प्राइवेसी चाहिए, आप बिना पूछे वीडियो नहीं बना सकते." बता दें की विराट की ये वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
बीती रात धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने समां बांध दिया, लेकिन सबसे खास रहा शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की रेयर मुलाकात। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में शाहिद को करीना के ठीक पीछे बैठे देखा गया, जिसने फैंस को 'जब वी मेट' की याद दिला दी। इस unexpected पल ने इवेंट को फैंस के लिए और यादगार बना दिया।
गुनीत मोंगा कपूर की शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह फिल्म बाल श्रम की गंभीर समस्या, खासकर क्लोथिंग इंडस्ट्री में बच्चों के एक्सप्लोइटेशन पर बेस्ड है. फिल्म में लीड रोल अभिनेता नागेश भोंसले ने निभाया है. बता दे की यह गुनीत मोंगा कपूर का तीसरा ऑस्कर नामांकन है.
अभिनेता शाहरुख खान बीते दिन अपने छोटे बेटे अबराम खान के स्कूल में आयोजित एनुअल फंक्शन में पहुंचे, जहां वह बिल्कुल नए लुक में नजर आए। इस दौरान अभिनेता के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाहरुख ने पेरेंट्स, स्टूडेंट्स और स्कूल मैनेजमेंट के साथ 'दीवानगी दीवानगी' गाने पर जमकर डांस किया। डांस करते हुए किंग खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Read More
मुकेश खन्ना ने रणबीर द्वारा भगवान राम का किरदार निभाने पर दिया रिएक्शन
हेरा फेरी के बाद, तब्बू और अक्षय की जोड़ी 'भूत बंगला' में आएगी नज़र
अजय-रकुल की 'De De Pyaar De 2' नवंबर 2025 में होगी रिलीज?
एलन मस्क के समर्थन पर प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस हुए ट्रोल
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/