Advertisment

Bollywood Latest News | Alia Bhatt | Madhuri Dixit | Shah Rukh Khan | Salman | 18 Oct 2025 | 5 Pm

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood Latest News | Alia Bhatt | Madhuri Dixit | Shah Rukh Khan | Salman | 18 Oct 2025 | 5 Pm

Advertisment

हाल ही में सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, फोटो में अलिया सिल्वर कलर की साड़ी और 60-70 के दशक से प्रेरित हेयरस्टाइल में नजर आ रही हैं.आलिया के इस क्लासिक और एलीगेंट लुक को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. वही रणबीर कपूर भी वाइट शर्ट ब्लैक पेंट में रेट्रो लूके में दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फोटो ‘लव एंड वॉर’ के शूटिंग सेट से लीक हुई है.

करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो अपनी करीबी दोस्तों गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे के साथ लंदन की सड़कों पर पोज देते दिखाई दे रहे हैं. फोटो में चारों का लुक बेहद क्लासी और स्टाइलिश नजर आ रहा है. गौरी खान ने हमेशा की तरह अपने एलीगेंट अंदाज से सबका ध्यान खींचा, महीप कपूर और भावना पांडे भी अपनी ग्लैमरस स्टाइल से किसी बॉलीवुड इवेंट को टक्कर देती दिखीं. करण जौहर अपने सिग्नेचर फैशन स्टेटमेंट के साथ कैमरे के सामने मुस्कुराते नजर आए.

अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान ने रियाद में आयोजित हुए जॉय फोरम 2025 में शामिल हुए. इसी दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तीनों खान को एकसाथ स्टेज पर देखा जा सकता है. इस वीडियो में आमिर खान गाना गाते हैं तो शाहरुख, आमिर से कहते हैं, सलमान और मैं, हम बस पीछे खड़े होकर थोड़ा डांस करेंगे और आप गाना गाना इस दौरान शाहरुख़ और सलमान आमिर के लिए बैकग्राउंड डांसर बने नज़र आये.

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके वीडियो 'चार्मर' में की एक्ट्रेस का जबरदस्त डांस नजर आ रहा है. दिलजीत ने इस शानदार वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, AURA साल का सबसे अच्छा एल्बम. अगला वीडियो CHARMER 20 अक्तूबर 2025 को रिलीज होगा. इस वीडियो में सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी. @sanyamalhotra_.'

जायरा वसीम ने शुक्रवार रात इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने निकाह की कुछ तस्वीरें साझा की. एक तस्वीर में वह निकाहनामे पर साइन कर रही हैं. दूसरी तस्वीर में वह अपने शौहर के साथ खड़ी हैं. जायरा ने अपने निकाह में लाल जोड़ा पहना है. इन तस्वीरों के साथ पोस्ट पर जायरा ने लिखा है, ‘कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है.’ आमिर की फिल्म ‘दंगल(2016)’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार(2017)’ जैसी फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय के लिए जायरा वसीम को भी आज याद किया जाता है.

ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा चैप्टर 1’ फिल्म की सफलता के बीच काशी पहुंचे. काशी में गंगा आरती की, बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए काशी आए. काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए. गंगा आरती में भी भाग लिया, वह आरती में काफी उत्सुक दिखाई दिए. ऋषभ की इस यात्रा का उद्देश्य फिल्म का प्रमोशन ही नहीं है, वह काशी में पहुंचकर लोगों को ‘कांतारा चैप्टर 1’ के आध्यात्मिक पक्ष से भी रूबरू कराना चाहते हैं.

शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान एक विडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमे सबसे पहले सलमान कहते हैं कि आमिर और मैं फिल्मी बैकग्राउंड से हैं, लेकिन शाहरुख नहीं हैं. शाहरुख दिल्ली से मुंबई आए थे. शाहरुख बीच में सलमान को रोकते हैं और कहते हैं कि मैं भी फिल्मी फैमिली से हूं क्योंकि सलमान और आमिर की फैमिली मेरा परिवार है. इसलिए मैं भी फिल्मी बैकग्राउंड से हूं. फिर आमिर खान कहते हैं अब समझ में आया कि शाहरुख खान क्यों स्टार हैं.

अपनी शादी की सालगिरह पर माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उनकी शादी की पुरानी तस्वीरें और दोनों की साथ वाली फोटो हैं. इसके साथ ही माधुरी ने खास गाना लगाया- 'तू है तो दिल धड़कता है....'. इसके साथ हा माधुरी ने कैप्शन में लिखा, 'पलों से यादों तक, जीवन में हाथ थामे चलने के 26 साल. सालगिरह मुबारक @drneneofficial'. माधुरी और राम की शादी को 26 साल बिट गए हैं.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक कांतारा चैप्टर 1 को डिजिटल रिलीज करने के राइट्स अमेज़न प्राइम वीडियो ने लिए हैं. फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज करने की डील 125 करोड़ में तय की गई है. KGF के बाद ये दूसरी सबसे महंगी कन्नड़ फिल्म है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फिल्म कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषाओं में 30 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है. हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने अभी OTT रिलीज सेजुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं शेयर की है.

ओम पुरी का जन्म आज ही के दिन यानी 18 अक्टूबर 1950 को अंबाला में हुआ था. अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने ढाबे पर काम किया और चाय का स्टाल चलाया. उनका फिल्मी सफर मराठी फिल्म घासीराम कोतवाल से शुरू हुआ. 1980 में रिलीज़ हुई आक्रोश में उन्होंने बिना एक शब्द बोले केवल आंखों और चेहरे के भावों से अभिनय का लोहा मनवाया. उनकी गहरी और दमदार आवाज ने भी उन्हें नई ऊंचाइयां दिलाईं. उन्होंने अपने अभिनय का जादू कई डॉक्यूमेंट्री, विज्ञापन और एनिमेशन फिल्मों में भी दिखाया.

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories