Advertisment

Bollywood Latest News | Ananya Panday | Khushi Kapoor | Mouni Roy | Jaat | 15th April 2025 | 5 Pm

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood Latest News | Ananya Panday | Khushi Kapoor | Mouni Roy | Jaat | 15th April 2025 | 5 Pm

कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने हाल ही में एयर इंडिया को लताड़ लगाई है. वीर ने अपने
एक्स अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. कॉमेडियन की मानें तो उन्होंने 50 हजार
रुपए की टिकट बुक की थीं, जिनमें व्हीलचेयर और सामान उठाने की सुविधा भी बुक थी, क्योंकि
उनकी पत्नी के पैर में फ्रैक्चर है. लेकिन उन्हें ये वीआईपी सुविधा तो दूर बल्कि सीट भी टूटी हुई
मिली, जिसका फुट रेस्ट भी टूटा हुआ था.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म Costao का टीजर रिलीज हो गया है. 1 मिनट और 37 सेकेंड में
नवाजुद्दीन एक कस्‍टम अध‍िकारी के तौर पर ईमानदारी का बीड़ा उठाए हुए सिस्‍टम और
माफिया से लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं. फिल्म 90 के दशक में कॉस्‍टाओ के वन मैन मिशन पर
बनी है. मेकर्स ने 'कॉस्‍टाओ' का टीजर तो रिलीज कर दिया है,

पिछले दिनों खबर आई थी कि दिव्यांका शादी के 9 साल बाद पति और अभिनेता विवेक दहिया
से तलाक ले रही हैं. उनके अलगाव की खबरों ने सबको चौंका दिया है. आखिरकार अब विवेक ने
दिव्यांका से तलाक की खबरों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. विवेक हाल ही में मुंबई में एक
कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने दिव्यांका संग तलाक की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने
कहा, "हम इसका आनंद ले रहे हैं. दिव्यांका और मैं खबरों पर हंस रहे थे.

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की दादी और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने फिल्म
'नादानियां' का रिव्यु दिया है. टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में शर्मिला ने बताया कि उन्हें
अपने पोते इब्राहिम की पहली फिल्म 'नादानियां' बिल्कुल पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा, "सारा
अली खान और इब्राहिम अली खान शानदार काम कर रहे हैं. इब्राहिम की फिल्म अच्छी नहीं थी,
लेकिन वह फिर भी बहुत अच्छे लग रहे हैं.

'जाट' ने 9.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह
फिल्म 7 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही. इस फिल्म ने तीसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये और चौथे

दिन 14 करोड़ रुपये कमाए थे. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जाट' ने अपनी
रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद
फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 47.75 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म 'जाट' बीते 10
अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

संजू बाबा 'द भूतनी' नाम की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसके निर्देशक सिद्धांत
सचदेव है. फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब
निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज टाल दी है. संजय ने नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'इंसान
मोहब्बत वाली तारीख तय कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं... वो कब आएगी, कैसे आएगी,
ये सिर्फ वही जानती है! लगा था 18 अप्रैल को आएगी, लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार
रहना.'जी हां अब यह फिल्म यह फिल्म अब 1 मई, 2025 में रिलीज़ होगी.

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को सबसे पहले जवानों और
आर्मी अधिकारियों को दिखाया जाएगा, जो सरहद पर खड़े होकर भारत की जनता की हिफाजत
कर रहे हैं. यह स्क्रीनिंग कश्मीर में तैनात भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सैनिकों
और अधिकारियों को समर्पित की जाएगी. इसी के साथ 'ग्राउंड जीरो' करीब 38 साल बाद
श्रीनगर में रेड कार्पेट प्रीमियर पाने वाली पहली फिल्म बन गई है. 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल, 2025
को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी

'अबीर गुलाल' का पहला गाना 'खुदाया इश्क' रिलीज हो गया है. फिल्म के पहले गाने 'खुदाया
इश्क' में वाणी कपूर और फवाद खान का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है. अरिजीत सिंह और
शिल्पा राव ने इसे मिलकर गाया है, जबकि कुमार ने इस गाने के बोल लिखे हैं. यह फिल्म 9 मई,
2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया
है. इस फिल्म में रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान और देव अग्रवाल जैसे अन्य
कलाकार भी नजर आएंगे.

'केसरी 2' की रिलीज से पहले हाल ही में अक्षय, अनन्या और माधवन पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण
मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया. अक्षय ने हाल ही में अपने
आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अनन्या और माधवन के साथ

स्वर्ण मंदिर में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सर झुकाया, सुकून पाया.' ये तीनों हाथ
जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है.
फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार हैं.

फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' का ट्रेलर बीते दिन रिलीज़ किया गया. 'ज्वेल थीफ' के ट्रेलर
में सैफ और जयदीप का धांसू अवतार दिख रहा है. दोनों एक-दूजे के आमने-सामने दिख रहे हैं हैं.
फिल्म में सैफ एक लुटेरे की भूमिका में नजर आएंगे और एक बेशकीमती हीरे के लिए उनकी लड़ाई
जयदीप से है. सैफ और जयदीप समेत ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है. 'ज्वेल थीफ'
सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म का प्रीमियर 25
अप्रैल, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा.

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories