Bollywood Latest News | Ananya Panday | Rashmika Mandanna | Kesari 2 trailer | 3 April 2025 | 5 Pm
आज अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी 2' का ट्रेलर जारी हुआ है, फिल्म में अक्षय कुमार ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाने वाले बहादुर वकील सर सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए दर्द और डर ने दर्शकों को भावुक कर दिया है. बैकग्राउंड में सुनाई दे रही चीखें और दर्द भरी आवाजें सीधे दिल को छू जाती हैं. फिल्म में फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार, आर.माधवन और अन्यया पांडे मौजूद रहेंगे.
2021 की हॉरर फिल्म 'छोरी' ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. अब, चार साल बाद इस फिल्म का सीक्वल 'छोरी 2'ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. आज फिल्म का डरावना ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. ट्रेलर शुरू होते ही डर और सस्पेंस का माहौल बना देता है. इसमें सोहा अली खान एक रहस्यमयी घूंघट में छिपी महिला के रूप में नजर आती हैं, वहीं नुसरत भरुचा की घबराहट और डर साफ झलकता है.
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'कांतारा' को दर्शको का खूब प्यार मिला था. वही इसके बाद 'कांतारा' के प्रीक्वल का भी लोगो को इंतजार था जिसके बाद अब डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' को लेकर ऐसी चर्चा थी कि इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. लेकिन मेकर्स की तरफ से वीडियो जारी करते हुए कंफर्म कर दिया गया है कि 'कंतारा चैप्टर 1' की रिलीज को पोस्टपोन नहीं किया गया है.
ईद पर आई सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का हाल बेहाल होता नज़र आ रहा हैं, इस फिल्म ने दर्शकों को चौंकाने के बजाय रुला दिया है. उम्मीद थी कि यह ईद पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी और बनाएगी, लेकिन 4 दिन में ही इसका बॉक्स ऑफिस पर दम निकल चुका है. आलम ये है कि ये अब तक 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है. 'सिकंदर' ने रिलीज के चौथे दिन 9.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
मशहूर सिंगर और बीजेपी लीडर हंस राज हंस की पत्नी के निधन की शॉकिंग खबर सामने आई है. मशहूर सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 60 साल की उम्र में रेशम कौर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि वो काफी दिनों से बीमार चल रही थीं और टैगोर अस्पताल में उनका इलाज करवाया जा रहा था. कुछ समय पहले ही हंस राज हंस की पत्नी को हार्ट की समस्या के कारण स्टेंट डलवाया गया था. आज 3 अप्रैल को सुबह 11 बजे सफीपुर गांव के श्मशानघाट में रेशम कौर का अंतिम संस्कार किया गया.
रिद्धी डोगरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि फवाद खान संग काम करने से पहले ही उन्होंने सारी कानूनी प्रक्रियाओं को जांच लिया था और उसके बाद कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. रिद्धि डोगरा ने वीडियो में ये तक कहा कि फवाद खान संग काम करने पर देश और सरकार को भी कोई परेशानी नहीं है. रिद्धी डोगरा ने इस बारे में कहा, "कला में कोई विभाजन नहीं होता है. जब भी हम कोई मूवी देखते हैं तो हम किरदारों को देखते हैं. हम उनकी नेशनैलिटी नहीं देखते. यही चीज मैं भी किसी मूवी में काम करते वक्त देखती हूं."
राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो रही है. जिसमे रोहित पोद्दार और शिवानी का किरदार सीरियल में हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया हैं. जिसके चलते रोमित राज और विभूति ठाकुर ने सीरियल को अलविदा कह दिया. ऐसे में कई सारे फैंस के साथ-साथ सीरियल की लीड एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने भी रोमित राज को अलविदा कहते हुए बेहद ही प्यारा पोस्ट शेयर किया. सिर्फ यही नहीं समृद्धि ने रोमित संग कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की.
फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के ट्रेलर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का ट्रेलर 7 अप्रैल, 2025 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म का ट्रेलर मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च होगा. इमरान, रितेश, फरहान और तेजस देओस्कर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. बता दें कि 'ग्राउंड जीरो' में इमरान डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में नजर आएंगे. बतादे 'ग्राउंड जीरो' को 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें टैटू फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. मलाइका ने अपने हाथ पर 'सब्र शुक्र' लिखवाया है. सब्र का मतलब धैर्य से है और शुक्र का मतलब शुकराना होता है. टैटू को लेकर मलाइका ने कहा, "यह शब्द मेरे साथ जब से हैं जब मैं ये सोचती हूं कि मैं पिछले साल की तुलना में आज कहां हूं? मेरे लिए बीता साल काफी मुश्किल रहा है." बता दें मलाइका ने बीते साल अपने पिता को खो दिया था, वहीं अर्जुन के साथ उनका ब्रेकअप भी हो चुका है.
टीवी के चर्चित एक्टर करण वीर मेहरा और एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का एक डांस वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों शाहरुख खान और काजोल के गाने 'रुक जा ओ दिल दीवाने' पर जबरदस्त अंदाज में डांस करते नजर आए. वीडियो में करण वीर मेहरा पहले पियानो बजाते नजर आए, वहीं शिल्पा शिरोडकर उनके साथ थिरकती दिखाई दीं. दोनों ने साथ में ऐसा डांस किया कि फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो में शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा की केमिस्ट्री भी तारीफ के लायक रही.
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/