Bollywood Latest News | Ananya Pandey | Mrunal Thakur | Rashmika Mandanna | 29 Oct 2025 | 5 Pm
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर जारी करने से पहले निर्माता फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करेंगे. इसे अभिनेत्री के जन्मदिन, 30 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. फिल्म के ट्रेलर को कार्तिक के जन्मदिन यानी 22 नवंबर को रिलीज किए जाने की योजना है. आपको बतादे फिल्म इसी साल 31 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
जय भानुशाली और माही विज के तलाक की अफवाहें छाई हुई हैं. हर कोई जानना चाहता है कि क्या वाकई दोनों की 14 साल की शादी टूट गई है. इस बीच, अभिनेत्री ने आखिरकार तलाक की अफवाहों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तलाक से जुड़ा एक पोस्ट पर माही ने अपनी प्रतिक्रिया देते दी हैं. पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए माही ने लिखा, 'झूठी खबरें पोस्ट न करें. मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी.'
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर 'डकैत एक प्रेम कथा' का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'DACOIT के साथ धमाकेदार ड्रामा का अनुभव करें. 19 मार्च, 2026 को हिंदी और तेलुगु में दुनियाभर में रिलीज होगी.' दिलचस्प बात ये है कि, इस फिल्म को गुड़ी पड़वा और ईद वीकेंड का पूरा फायदा मिलेगा. शनील देव के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और भरपूर इमोशन का वादा करती है.
अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. इसके साथ में उन्होंने लिखा, 'मुझे मिलाप सर की स्क्रिप्ट पर भरोसा है, अगर वो मुझे कोई कहानी देंगे, तो मैं बिना सोचे उसे साइन कर लूंगा.' तस्वीर में अभिनेता को एक डायरी पकड़े देखा जा सकता है. उनकी पोस्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक मिलाप ने लिखा, 'मैंने तो ऑफर दे दिया है मेरे दोस्त! और 'हां' तो है ही, ज़यादा से जायदा हां ही रहेगी.'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठन ने दिलजीत को धमकी दी है, वो भी इसलिए क्योंकि उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के प्रोमो में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे. खालिस्तान समर्थक समूह को ये बात नागवार गुजरी कि दिलजीत ने अमिताभ के पैर छुए. इससे बौखलाए SFJ के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने चेतावनी जारी कर कहा कि वो दिलजीत का 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाला शो बंद करवा देगे.
कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलवाई हैं. बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उसके गैंग की चन्नी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है और ना ही उसका मकसद उसे चोट पहुंचाना था. ये फायरिंग केवल उन्हें चेतावनी देने के लिए कराई गई है और इसकी वजह हैं गायक सरदार खेहरा. ये कार्रवाई सरदार खेहरा के साथ चन्नी के बढ़ते संबंधों को लेकर की गई है.
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 अक्टूबर की सुबह चेन्नई के डीजीपी कार्यालय को ईमेल मिला था, जिसमें रजनीकांत और धनुष के घर, और तमिलनाडु कांग्रेस नेता सेल्वापेरुंथकई के किलपक्कम स्थित घर पर बम रखे जाने की बात कही गई. धमकी मिलने के तुरंत बाद, राज्य पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मौके पर जांच की, लेकिन कोई भी बम नहीं पाया गया. इससे साफ है कि बम की धमकी झूठी थी.
फिल्म 'रंगीला' अगले महीने 28 नवंबर को दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस बात की जानकारी एक पोस्ट के जरिए दी गई है. बता दें कि आमिर अभिनीत यह फिल्म 8 सितंबर, 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. करीब 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने, उस वक्त वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 33.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
'रंगीला' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी मौजूद है.
फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की बात करें तो इसने अपना बजट (30 करोड़) पहले ही वसूल लिया था, और खुद को हिट फिल्मों की सूची में शामिल कर लिया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 8वें दिन इसने 4.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं, जिसके बाद फिल्म की कुल कलेक्शन 49.35 करोड़ रुपये हो गई है. दिलचस्प बात है कि 'एक दीवाने की दीवानियत', कलेक्शन के मामले में 'थामा' को कांटे की टक्कर दे रही है.
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 'थामा' को कारोबारी दिनों में फिर उछाल मिली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 8वें दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. इसी के साथ 'थामा' ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है, और इसकी कुल कलेक्शन 101.10 करोड़ रुपये हो गई है. जिस रफ्तार से कलेक्शन में बढ़ोतरी हो रही है, जल्द ही यह फिल्म 150 करोड़ के क्लब में पहुंचेगी.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)