Bollywood Latest News | Disha Patani | Mouni Roy | Jacqueline Fernandez | 13th June 2025 | 5 Pm
दिशा पाटनी ने आज अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी दो खास तस्वीरें शेयर की हैं. इस दोनों तस्वीरों में दिशा बेहद खुश नजर आ रही हैं. दिशा ने आज अपने जन्मदिन पर राधा-कृष्णा के मंदिर में जाकर उनके दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. इस दौरान दिशा के साथ उनकी सबसे अच्छी दोस्त और एक्ट्रेस मौनी रॉय भी नजर आईं. दोनों दोस्त इस दौरान राधा-कृष्णा की भक्ति में लीन नजर आईं. दिशा ने पहली तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'ब्लेस्ड मॉर्निंग' और वहीं दूसरी तस्वीर के साथ लिखा, 'हरे कृष्णा.'
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 127 करोड़ रुपये हो गया है. 'हाउसफुल 5' के निर्देशन की कमान तरुण मनसुखानी ने संभाली है, वहीं फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. 225 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप पर हुई हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है.
गुरुवार को शाहरुख अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मुंबई में शादी के रिसेप्शन स्थल पर पहुंचे, जैसे ही उनकी कार वहां रुकी वह अपने सुरक्षा गार्डों के साथ अपनी लग्जरी गाड़ी से निकलते हुए देखे गए. इस आउटिंग के लिए शाहरुख ने रिलैक्स्ड लुक चुना, ब्लू डेनिम को स्लीक ब्लैक टी-शर्ट के साथ पेयर किया और उसके ऊपर स्टाइलिश ब्लैक बीनी कैप लगाई. शाहरुख अपनी अगली फिल्म किंग के लिए अपने हेयरस्टाइल को ब्लैक बीनी से छिपाते हुए नज़र आए.
इस बार लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी भी नज़र आयेगे. जी हां गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की शूटिंग के दौरान लाफ्टर शेफ्स के सेट पर देखा गया. इस दौरान देबिना रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में मैचिंग ब्लाउज के साथ खुबसूरत लगी उन्होंने कानो में भी मैचिंग एयेरिंग पहने हुए थे. गुरमीत ब्लैक फॉर्मल लुक में नजर आए. दोनों ने साथ में रोमेंटिक पोज़ भी दिए.
Read More
YRF की नई स्पाई फिल्म में हुई Vicky Kaushal की एंट्री, फैंस हुए एक्साइटेड
Atlee की AA22xA6 में Allu Arjun का नया लुक होगा धमाकेदार, जानें कब शुरू होगी शूटिंग!
हिना खान और रॉकी जायसवाल जल्द ही कलर्स के टीवी शो पति-पत्नी और पंगा में नजर आने वाले हैं. शो की शूटिंग शुरू हो गई है और इसके लिए कपल रेडी हैं. सेट पर ही हिना और रॉकी को ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ने बेहद सुंदर ब्लैक लांग ड्रेस पहनी हुई थी, वहीं रॉकी अपने कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं. हिना खान और रॉकी जायसवाल इंडस्ट्री के न्यूली वेड कपल है. दोनों के चेहरे का ग्लो देखकर साफ पता चल रहा है कि इन दिनों इनकी खुशी सातवें आसमान पर है.
बिग बॉस की विजेता और टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को हाल ही में लाफ्टर शेफ के सेट के बाहर स्पॉट किया गया. हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस अपने हुसन का जादू बिखेरती नजर आई. एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट शेप के ब्लाउज के साथ सिल्क साड़ी पहनी हुई थी और कानों में बड़े झुमकों भी मैच कर रहे थे. देसी लुक देखकर फैंस रुबीना के इस लुक पर भी अपना दिल हार बेठे हैं.
बीते दिन खार सोशल में द ट्रेटर्स की रेड कारपेट लांच पार्टी राखी हगे इसमें सभी कॉन्टेस्टेंट शामिल हुई जिनमे रफ़्तार भी नज़र आए. इस दौरान रफ़्तार काफी खुश नज़र आए उन्होंने पपराजी को पोज भी दिए और उनसे बात भी की. रफ़्तार ने ब्लैक कलर की हूडी पहनी थी जिसपर द ट्रेटर्स लिखा था. इस इवेंट में उर्फी जावेद भी नज़र आई उन्होंने भी सेम हूडी पहनी थी. उर्फी इस दौरान पपराजी को इग्नोर करते हुए सीधे वेन्यू की और जाती दिखी.
टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा, जो अपने बोल्ड लुक्स और मस्ती भरे अंदाज के लिए चर्चाओं में बनी रहती है. हाल ही में उनको लाफ्टर शेफ के सेट के बाहर देखा गया. निया ने अपनी जुल्फों को लहराते हुए येलो बॉडीकॉन ड्रेस में पैप्स को पोज दिए. एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक देखकर फैंस की सांसे थम गई. निया शर्मा लाफ्टर शेफ सीजन 2 की शूटिंग के लिए सेट पर अक्सर नजर आती है और हर बार खुबसूरत लगती हैं.
राम चरण की फिल्म पेड्डी की चर्चा जोरों पर है. फिल्म 'पेद्दी' का एक सीन, जिसमें राम की शानदार बल्लेबाजी प्रशंसकों के दिलों को इस कदर छू गई कि आंध्र प्रदेश के गुडिकल गांव में प्रशंसकों ने येरुवका पूर्णिमा के अवसर पर उनके लुक में उत्सव मनाया जा रहा है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह उत्साह दिखाता है कि राम चरण सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि प्रशंसकों के लिए एक सांस्कृतिक प्रतीक हैं.
अखिल और जैनब की रिसेप्शन पार्टी में नागा चैतन्य की पत्नी और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने सभी लोगों का ध्यान खींच लिया. इस समारोह में उन्होंने लाल रंग की साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पहना था. इसके साथ शोभिता ने एक काले रंग का बैग लिया था, जिसकी कीमत 3.37 लाख रुपये है. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए हल्का मेकअप किया था. इसके साथ शोभिता ने अपने बालों को बांधा हुआ है. उनका यह लुक प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Tags : bollywood news in hindi | bollywood news | kareena kapoor | malaika arora | ranveer singh | bollywood gossips | bollywood latest news today | alia bhatt | akshay kumar | Salman Khan | Priyanka Chopra | Janhvi Kapoor | Ranbir Kapoor | Shahrukh Khan | Mayapuri Cut | Karthik Aryan | Rashmika Mandana | Diljit Dosanjh | today breaking news | Sreeleela