हिना खान ने शादी के बाद पति रॉकी संग अपना पहला करवाचौथ का त्योहार सेलिब्रेट किया था. हिना खान ने खूब सज-धज कर पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. तस्वीरों में हिना खान लाल रंग के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हिना खान ने अपने पहले करवाचौथ के लिए पूरे सोल्ह ऋंगार किए थे. एक्ट्रेस ने रेड सूट और दुपट्टे के साथ मांग में सिंदूर भी फ्लॉन्ट किया.
एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं. वही आज सोनम कपूर ने अपने करवा चौथ लुक की रॉयल तस्वीरें भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं. सोनम कपूर करवा चौथ के मौके पर रेड-पिंक बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत अंदाज़ में नज़र आईं. उनकी साड़ी में फूलों के डिज़ाइन वाली बारीक गोल्डन कढ़ाई थी. सोनम इस दौरान गोल्डन मेकअप में बालो को बंधे हुए क्लासी पोज़ देते नज़र आई.
कान्स से लेकर ऑस्कर तक के मंच पर अपना जलवा बिखेर चुकीं दीपिका पादुकोण के नाम अब एक और बड़ी उपलब्णि में जुड़ गया है। दरअसल, 'द लिव लव लाफ' फाउंडेशन की संस्थापक दीपिका को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश की पहली 'मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर' नियुक्त किया है। ये नियुक्ति ऐसे समय हुई है, जब यह संस्था अपने 10 साल का सफर पूरा कर चुकी है।
ऋतिक रोशन OTT पर डेब्यू करने का बना चुके हैं। दरअसल, ऋतिक की प्रोडक्शन कंपनी HRX ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हाथ मिलाया है। दोनों सीरीज 'स्टॉर्म' के लिए साथ आए हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा भी हो गई है। सीरीज 'स्टॉर्म' के जरिए ऋतिक बतौर प्रोड्यूसर OTT स्पेस में पहला कदम रखने के लिए तैयार हैं, जिससे उनके प्रशंसक खुश हैं।
सीरीज में अलाया एफ, पार्वती थिरुवोथु, सबा आजाद, सृष्टि श्रीवास्तव और रामा शर्मा अहम किरदार में नजर आएंगे।
दिलजीत दोसांझ एक नई फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं। बिना टाइटल वाली इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में पूरी करने के बाद, कास्ट और क्रू पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं। दिलजीत के अलावा शरवरी, वेदांग रैना और नसीरुद्दीन शाह भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। एआर रहमान, इरशाद कामिल और इम्तियाज अली की क्रिएटिव टीम बेहतरीन संगीत देने के लिए तैयार है।
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' के मोशन पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म का मोशन पोस्टर साझा कर अजय ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दे दे प्यार दे का सीक्वल बहुत महत्वपूर्ण है। क्या आशीष को मिलेगी आयशा के माता-पिता की मंजूरी? प्यार बनाम परिवार। 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।' बता दें कि सीक्वल में इस बार आर माधवन और जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी भी बेहद अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को हाल ही में मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था, जिसके बाद से चर्चा चलने लगीं कि एक्ट्रेस हार्दिक की गर्लफ्रेंड हैं। अब क्रिकेटर ने माहिका संग कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने रिलेशनशिप को लेकर पुष्टि करते नजर आ रहे हैं। हार्दिक एक स्टोरी में काले रंग की शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं फोटो में क्रिकेटर उनके गले में हाथ डाले दिख रहे हैं। इसके अलावा एक हार्दिक ने माहिका संग ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की।
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका और विजय देवरकोंडा की सगाई हो गई है. वही अब रश्मिका ने अपनी रिंग फ्लॉन्ट की है. हाल ही में रश्मिका मंदाना ने अपने डॉग के साथ सोशल मीडिया पर बहुत ही क्यूट वीडियो शेयर किया है. वो अपने डॉग के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. इस दौरान सबकी नजरें रश्मिका के हाथ में पहनीं रिंग पर गईं. इस रिंग को देखकर फैंस खुश हो रहे हैं.
'कांतारा चैप्टर 1' ने तूफानी रफ्तार से कमाई करते हुए 9 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया हैं। Sacnik की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने दूसरे शुक्रवार को 'कांतारा चैप्टर 1' ने भारत में धुआंधार 22.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। फिल्म ने भारत में लगभग 428 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। जबकि नौ दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से 80 करोड़ का कारोबार किया हैं। इस तरह इसने 9 दिनों में ही वर्ल्डवाइड कुल 508 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 41.1 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे को 2 करोड़ का कलेक्शन किया हैं. इसी के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की 9 दिनों की कुल कलेक्शन अब 43.10 करोड़ रुपये हो गई है. आपको बतादे यह फिल्म 80 करोड़ के बजट में बनी है. हालांकि इसने अपनी आधी लागत तो वसूल कर ली हैं..
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/