Bollywood Latest News | Jacqueline Fernandez | Suhana Khan | Sonam Bajwa | Salman | 8 Sep 2025 |5 Pm
1)- अभिनेता शाहरुख खान पिछले काफी समय से फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। शाहरुख के बाद अब फिल्म 'किंग' के सेट से सुहाना का लुक लीक हो गया है। 'किंग' के सेट से सुहाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह फिल्म की शूटिंग करती दिख रही हैं।
2)- जैकलीन फर्नांडीज अपनी शानदार स्क्रीन प्रेजेंस और ग्लैमरस फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। हालांकि उनका लेटेस्ट लुक ऐसा लगता है फैंस को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग हो रही है। लीवुड अभिनेत्री इस हफ्ते नई दिल्ली में एक अवॉर्ड शो में शामिल हुईं, इस इवेंट के लिए, जैकलीन ने लक्ज़री फैशन हाउस बाल्मेन की डिज़ाइन की हुई सफ़ेद, लंबी आस्तीन वाली पॉप्लिन बस्टियर ड्रेस चुनी। इस ऑफ-शोल्डर ड्रेस में शर्ट से प्रेरित एक आकर्षक डिज़ाइन था.
3)- 'बागी 4' की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें इजाफा देखने को मिला है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'बागी 4' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था, वहीं दूसरे दिन यह 9.25 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इस तरह 3 दिन में फिल्म ने 31.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
4)- अपनी कॉमेडी से दुनिया को हंसाने वाले जाकिर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं और इस वजह से अब उन्होंने स्टेज शोज से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी है। जाकिर ने ऐलान किया कि वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते स्टेज शो से ब्रेक ले रहे हैं। जाकिर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं पिछले 10 सालों से टूर कर रहा हूं। हालांकि, आपका प्यार पाकर मैं बेहद खुशकिस्मत हूं, लेकिन इस तरह से इतना ज्यादा टूर करना सेहत के लिए ठीक नहीं है।'
5)- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द बंगाल फाइल्स' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 2.75 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.65 करोड़ रुपये हो गया है। 'द बंगाल फाइल्स' ने 1.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इसने 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म का अनुमानित बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
6)- जागरण फिल्म फेस्टिवल के 13वें संस्करण का कल दिल्ली में समापन हो गया। आखिरी दिन अभिनेत्री काजोल ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द ट्रायल सीजन 2 को मद्देनजर रखते हुए यहां पहुंची। इस दौरान काजोल ने सिनेमा में अपनी सीरीज को लेकर खूब चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस बार ट्रायल का सीजन-2 पिछले सीजन से अलग है। इस बार किरदार में अधिक गहराई आई है। और उनके लिए सीखने का बेहतरीन अनुभव रहा।
7)- ‘दबंग’ मूवी के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने भाईजान को लेकर विवादित बयान जारी कर सबको चौंका दिया है। अभिनव ने अपने बयान में सलमान खान की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें काफी बुरा-भला कहा है। अभिनव ने तो सलमान खान को गुंडा और बदतमीज तक कह दिया। ये ही नहीं अभिनव ने सलमान खान के साथ-साथ खान परिवार पर भी निशाना साधा है। उनके इस बयान से फँस काफी जयादा हैरान हो गये है.
8)- bigg बॉस 19 का 'वीकएंड का वार' एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। इस सप्ताह कोई प्रतिभागी घर से बेघर नहीं हुआ है। दरअसल, शो के निर्माताओं ने इस बार किसी को घर से ना निकालने का फैसला लिया है। इसी के साथ 'बिग बॉस 19' में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो गई है। 'बिग बॉस 19' में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की एंट्री हो गई है। वह घर के पहले वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी बने हैं।
9)- हिन्दी फ़िल्मों की मशहूर पार्श्वगायिका हैं। लता मंगेशकर की छोटी बहन और दिनानाथ मंगेशकर की पुत्री आशा ने फिल्मी और गैर फिल्मी लगभग 15-16 हजार गाने गाये हैं और इनकी आवाज़ के प्रशंसक पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा के भी अनेक गीत गाए हैं। आशा भोसले का जन्म 08 सितम्बर 1933 को महाराष्ट्र के ‘सांगली’ जिले एक मराठी परिवार में हुआ। आपको बता दे की आज वो अपना बानवा जन्मदिन मन रही है.
10)- इटली में आयोजित प्रतिष्ठित वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इस बार भारत को भी बड़ी जीत मिली है। दरअसल, अनुपर्णा राय ने अपनी फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' के लिए original सेक्शन में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार हासिल किया है, जो पूरे देश के लिए एक गर्व का पल है। ऐसा पहली बार है, जब किसी भारतीय को वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के बड़े सम्मान से नवाजा गया है।
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/