Bollywood Latest News | Kareena Kapoor | Rashmika Mandanna | Priyanka Chopra | 13th Mar 2025 | 5 Pm
एसएस राजामौली अपनी अपकमिंग 1000 करोड़ी फिल्म SSMB29 को लेकर चर्चा में हैं.
डायरेक्टर ने अपनी फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया है. वहीं डायरेक्टर
अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म की कोई जानकारी लीक न हो. लेकिन उनकी लाख
कोशिशों के बाद भी फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है. ओडिशा के उपमुख्यमंत्री
प्रवती परिदा ने हाल ही में फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू की कास्टिंग
की पुष्टि की. राजामौली की SSMB29 की शूटिंग अब कोरापुट में हो रही है.
हाल ही में इम्तियाज अली ने कहा कि जब से शाहिद कपूर और करीना कपूर आईफा में मिले हैं,
तब से लोग उनसे जब वी मेट के बारे में फिर से बातें करने लगे हैं. ये बहुत इंट्रस्टिंग है. उन्होंने आगे
कहा कि शाहिद को लगता है कि वो मूव ऑन कर गए हैं. लेकिन उन्हें लगता है कि सब मूव ऑन
कर चुके हैं. जब वी मेट को बने भी गई साल हो चुके हैं. इसी बीच डायरेक्टर ने जब वी मेट के
सीक्वल पर कहा इस फिल्म को इंजॉय करना चाहिए और इसका सीक्वल बनाकर इसे खराब नहीं
करना चाहिए.
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं. कार्तिक का नया लुक
सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. हाल ही में IIFA में करण जौहर के साथ मिलकर उन्होंने
होस्टिंग की. इस दौरान उन्होंने नोरा से एक सवाल किया. जिसके जवाब में नोरा ने कार्तिक पर
तंज कस दिया. और नोरा ने कार्तिक से कहा ‘इस इंडस्ट्री में ऐसा कोई है, जिसे आपने अभी तक
डेट नहीं किया?’नोरा की बात सुनकर कार्तिक आर्यन काफी शरमा जाते हैं.
जॉन अब्राहम एक बार फिर से गंभीर टॉपिक पर फिल्म ला रहे हैं. नाम है 'द डिप्लोमैट'. इस
फिल्म में वो राजनयिक जितेंद्र पाल सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जिनके प्रयासों से 2017 में
पाकिस्तान में फंसी एक लड़की को भारत वापस लाया जा सका था. इस बीच फिल्म के प्रमोशन के
दौरान जॉन ने रूस-यूक्रेन जंग और डोनाल्ड ट्रंप पर बात की है. उन्होंने कहा रशिया का हाथ मत
छोड़ना. इंडिया ने हाथ पकड़ कर रखा. आज हम लोगों ने जो फैसला लिया, वो सही फैसला
लिया, इसलिए भारत सरकार को सलाम है.
'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाए हुए हैं. विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म
'छावा' ने 27वें दिन भी शानदार कलेक्शन किया है. अपने कलेक्शन के मामले में 'छावा' ने सनी
देओल, श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. विकी कौशल की ‘छावा’
की अब तक की टोटल कमाई भारत में 535.55 करोड़ पहुंच गई है. फिल्म का हिंदी भाषा में टोटल
कलेक्शन 524.45 करोड़ है और वहीं तेलुगू भाषा में फिल्म ने अब तक 11.1 करोड़ की कमाई की
है. इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने 130 करोड़ का खर्चा किया था.
पुष्पा 2 के बाद अल्लू अर्जुन फिल्ममेकर एटली के साथ एक फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन
इसी बीच खबरें है कि अल्लू अर्जुन 'सालार' के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ भी फिल्म ला सकते
हैं. दोनों की मुलाकात के बाद इस तरह की अटकलों को हवा मिल रही हैं. क्योंकि हाल ही में अल्लू
की प्रशांत नील के साथ हैदराबाद में मुलाकात हुई. दोनों की मीटिंग प्रोड्यूसर दिल राजू ने कराई
थी. इसके बाद से खबरें है कि अल्लू अर्जुन और प्रशांत साथ में फिल्म करने वाले हैं.
'कौन बनेगा करोड़पति' ने कई लोगों के सपने पूरे किए हैं. सुनने में आया है कि केबीसी के मेकर्स
अमिताभ बच्चन की रिप्लेसमेंट भी ढूंढ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमिताभ बच्चन की
जगह ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान या महेंद्र सिंह धोनी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का अगला
सीजन होस्ट कर सकते हैं. दरअसल अमिताभ बच्चन की गैरहाजिरी में शाहरुख खान ने साल
2007 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट किया था. अब सोनी टीवी की रैंकिंग और शो की गिरती
रेटिंग के बीच शाहरुख खान इस शो के लिए हां कहते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. लेकिन
फिलहाल मेकर्स की फर्स्ट चॉइस शाहरुख खान ही है.
एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत के 21 साल बाद केस में नया मोड़ आया है. साउथ के दिग्गज एक्टर मोहन
बाबू पर सौन्दर्य की हत्या का आरोप लगाया गया है. अब इस पर सौंदर्या के पति ने बयान जारी
किया है. सौंदर्या के पति जीएस रघु ने इस मामले पर सफाई दी है और इन रिपोर्ट्स का
‘पोस्टमार्टम’ करते हुए इन खबरों को ‘बेबुनियाद खबर’ करार दिया है. 360 के मुताबिक,
जीएस रघु ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है.
आमिर खान के 60वें बर्थडे सेलिब्रेशन में सलमान खान और शाहरुख खान भी पहुंचे. लेकिन
पिछले दरवाजे से. मतलब कि तीनों ने मीडिया से इंटरेक्शन नहीं किया. अब तीनों को साथ
देखकर तरह तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. तीनों की मुलाकात की फोटो और वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वह फेस मास्क लगाए नजर आए. हालांकि तीनों ही खान ने
पैप्स को पोज नहीं दिए.
अमन देवगन और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद इसी साल सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी.
अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. आजाद होली के मौके पर फैंस को
सरप्राइज देने वाली है. होली के मौके पर आप भी कुछ रोमांटिक फिल्म देखना चाहते हैं तो
आजाद देख सकते हैं. ये फिल्म 14 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. नेटफ्लिक्स
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/